YouTube Video Ko Blogger Post Me Kaise Add Kare ? हेलो दोस्तों आज हम लोग इस Post में Blogger से संबंधित एक और महत्वपूर्ण Topic के बारे में जानने वाले हैं कि YouTube Video Ko Blogger Post Me Kaise Add Karte Hai. आप सभी जानते हैं कि यूट्यूब अभी वर्तमान समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है |
इसलिए अगर आप Blogging करने के साथ-साथ YouTube Video भी Create करते हैं तो आपको जरूर ही अपने Blogger की Post में Video को Add करना चाहिए | इससे होगा यह कि आपके वीडियो का View Increase होगा एवं साथ साथ में आपके Website का भी प्रमोट होगा | इसके लिए आप यूट्यूब वीडियो में अपने वेबसाइट में बारे में बता सकते हैं | Video को Website पर Add करने की सबसे खास बात यह है कि आप Video के Views और Website के Traffic को एक साथ बढ़ा कर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं |
YouTube Video को अपने ब्लॉगर Blog में Add करना बहुत ही आसान है, तो आइए जानते हैं कि ब्लॉग वेबसाइट में यूट्यूब वीडियो को Embed करके Add कैसे किया जाता है | आप यूट्यूब वीडियो को पोस्ट में ऐड के अलावा आप अपने वेबसाइट के होम पेज में HTML/JavaScript के माध्यम से Widget में भी Add कर सकते हैं | तो चलिए आपको बताते हैं कि YouTube Video Ko Blogger Post Me Kaise Add Kare ?
YouTube Video Ko Apne Blogger Blog Post Me Add Kaise Kare?
YouTube Video को Blog Post में Add करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब में जाकर यूट्यूब वीडियो का Embed Code लेना होता है, फिर इसके बाद उस कोड को HTML में ऐड किया जाता है |
Step 1.
1. Go To YouTube
आप YouTube में जाकर जिस भी Video को आप अपने Blog Website के Post में Add करना चाहते हैं उस वीडियो को आप वहाँ Play कीजिए |
2. Click On Share Button
Video को Play करने के बाद अब आपको नीचे Share वाले Option पर क्लिक करना है | अब आपके सामने कुछ नया Popup Open होगा यहाँ पर आपको Embed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
3. Copy Code
Embed वाले Option पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Code आ जाएगा | आपको उस Embed किए हुए Code को Select करके Copy कर लेना है |
Code कुछ इस तरह का होता है जैसा की आप नीचे देख रहे,अगर आप Video के Size को Change करना चाहते हैं तो आप Video के Code में Width और Height को Change कर वीडियो के साइज को चेंज कर सकते हैं |
<iframe width=“560” height=“315” src=”https://www.youtube.com/embed/USkhVsMdcHc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Step 2.
1. Open Your Post
आप Blogger पर जाइए और जिस भी Post में Video को आप Add करना चाहते हैं उसे उस Post को Open कीजिए |
इन्हें भी पढ़े –
☛ How To Remove URL ?m=1 In Blogger In Hindi.
☛ Blog Post Me Code Box Kaise Lagaye?
2. Open HTML Mode
HTML mode में Open करने के लिए आपको Left Side में Pencil का Icon दिखेगा उस पर आप क्लिक करके HTML में open कीजिए |
3. Paste Code
यहाँ पर आप जहाँ भी Video को दिखाना चाहते हैं उस कोड को वहाँ पर पेस्ट कर दीजिए जो आपने यूट्यूब पर से Video को Embed करके कॉपी किया था |
Note :- Code को Paste करने के बाद वापस Compose View पर क्लिक करें |
YouTube Video Ko Blogger Blog Ke Widget Me Add Kaise Kare?
Layout >Add a Gadget >HTML/JavaScript
HTML/JavaScript पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पॉपअप ओपन हो जाएगा यहाँ पर आप Title में अपने हिसाब से कुछ भी लिख सकते हैं जैसे कि Subscribe Us एवं Content में उस Code को Paste कीजिए जो आपने YouTube पर से Copy किया है |
Conclusion –
तो इस तरह से आप अपने Blog Post में एवं HTML/JavaScript के माध्यम से Widget में बड़ी ही आसानी से YouTube Video को Add कर सकते हैं |
उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट में बताई गई जानकारी Youtube Videos Ko Blog Post Me Kaise Add Kare आपको Helpful लगी होगी | फिर भी आपको इससे संबंधित या किसी अन्य Topic के बारे में कोई भी सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट में लिख सकते हैं एवं अपने दोस्तों में इस पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट के बारे में जानकारी मिल सकें |
आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!