हेलो दोस्तों, जैसा कि हमने आपको पिछले पोस्ट में facebook page कैसे बनाते हैं, उसके बारे में बतलाया था | लेकिन आज हम लोग इस पोस्ट में जानेगें कि आप Apne Facebook Page Ko Blog Me Kaise Add Kare? अगर आपने पहले से ही कोई फेसबुक पेज बनाया है और आप उस पेज को अपने ब्लॉग में ऐड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए क्योंकि मैंने इस पोस्ट में आपको step-by-step करके अच्छे से बतलाया है कि आप ब्लॉगर में फेसबुक पेज कैसे ऐड कर सकते हैं | How to add facebook page in blogger in Hindi
आप सभी को पता है कि आज के समय में facebook सबसे अधिक popular सोशल मीडिया है जिस कारण अगर आप अपने blog post या blog को facebook पर प्रमोट करते हैं तो आप अधिक से अधिक अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते हैं |
नोट :- Facebook page पर अधिक likes पाने के लिए दोस्तों आपको अपने प्रोफाइल फोटो एवं कवर फोटो को और भी attractive बनाना चाहिए ताकि जिससे लोग आपके पेज की तरफ attract हो और आपके पेज को लाइक करें|
Facebook Like Page Ko Blog Me Add Kaise Kare
Facebook page को अपने ब्लॉग पर ऐड करने के लिए आपको बस इन दो steps को follow करना होगा l
1. फेसबुक पेज को अपने ब्लॉग पर ऐड करने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज के यूआरएल के मदद से plugin code को generate करना होगा |
2. उसके बाद उस generate किए हुए code को अपने blog पर add करना होगा |
ध्यान रहे कि आपके facebook page का URL Standard हो | For Example www.facebook.com/524575451 से अच्छा जिससे आपके ब्लॉक का नाम हो जैसे कि www.facebook.com/TechifyideasHindi इससे होगा यह कि आपके page का एक अच्छा impression पड़ेगा |
Facebook page ke liye plugin code Kaise generate Kare
फेसबुक पेज को ब्लॉगर पर ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले facebook plugin code generate करना होगा फिर उस code को अपने ब्लॉग में ऐड करना होगा, तो आइए जानते हैं फेसबुक पेज के लिए plugin code कैसे generate किया जाता है |
#1 Open Chrome Or Firefox Browser
फेसबुक पेज के लाइक बॉक्स को create करने के लिए सबसे पहले आपको chrome या firefox browser को ओपन करना है फिर उसके बाद आपको search bar में लिखना है “facebook page plugin” उसके बाद आप उसे सर्च कर दीजिए | सर्च करने के बाद उसमें Page Plugin – Social Plugins – Facebook for Developers लिखा हुआ मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है |
#2 Copy/Paste Facebook Page URL
क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page open हो जाएगा जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं|
यहाँ पर आपको अपने फेसबुक पेज के url को डालना होता है तो आप सबसे पहले एक नया टैब ओपन कर लीजिए | उसके बाद आप अपने फेसबुक पेज को ओपन कीजिए |
उसके बाद आप अपने फेसबुक पेज के यूआरएल को select करके उसे कॉपी कर लीजिए, फिर आप वापस facebook developer के पेज में आकर “facebook page url” के नीचे url section में अपने फेसबुक पेज के यूआरएल को पेस्ट कर दीजिए | जैसे ही आप url को पेस्ट करेंगे तो आपको नीचे फेसबुक पेज का previews दिख जाएगा |
#3 Size Settings
फेसबुक पेज के यूआरएल को पेस्ट करने के बाद अब बारी आती है इसके साइज को सेट करने की तो यहाँ पर आपको width और height नाम से दो ऑप्शन मिलेगा | आप अपने blog के according इसके साइज को सेट कर सकते हैं |
#4 Other Feature
Facebook Developer की ओर से हमें कुछ other features भी मिलते है जिसको आप यूज़ करके अपने facebook like पेज और भी attractive बना सकते है |
Use Small Header – use small header के ऑप्शन पर जब आप टिक करेगें तो आपका प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो small size में दिखेगा |
Hide Cover Photo – इस वाले ऑप्शन पर जब आप टिक करेगें तो आपके फेसबुक पेज का कवर फोटो हाईड हो जायेगा|
Adapt To Plugin Container Width – इस ऑप्शन पर जब आप टिक करेगें तो आपके फेसबुक पेज कि width यूजर के प्लेटफॉर्म के according automatic adjust हो जायेगा |
Show Friend’s Face – show friend’s face वाले ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेगें तो आपके फेसबुक पेज को जो लाइक्स किया होगा उन सभी का प्रोफाइल फोटो लाइक्स बॉक्स के नीचे दिखेगा |
☛ How To Remove URL ?m=1 In Blogger In Hindi.
☛ Blog Post Me Code Box Kaise Lagaye?
#5 Get Code
इन सभी सेटिंग को कर लेने के बाद अब आपको अपने फेसबुक पेज के plugin code को generate करना होगा | इसके लिए आपको facebook developer के पेज को थोड़ा नीचे scroll करना है यहाँ पर आपको get code लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है | उसके बाद आपके सामने code generate होकर आ जायेगा l यह code 2 step में होगा आपको सबसे पहले ऊपर वाले कोड को कॉपी कर लेना है |
Facebook Page Ko Blog Me Kaise Lagaye?
Code को generate करके एवं उस कोड copy करने के बाद अब बारी आती है इसे अपने ब्लॉग में ऐड करने की तो आइये नीचे जानते है की Apne blog me facebook like box kaise add kare
Step #1 Login Into Blogger
Code को paste करने के लिए आपको सबसे पहले blogger के official वेबसाइट पर जाकर login id or password डालकर login कर लेना है, फिर उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड को ओपन करना है |
Step #2 Add A New Gadget
Blogger पर नया gadget ऐड करने के लिए पहले आपको अपने ब्लॉग के dashboard में आकर layout वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है | उसके बाद layout के सभी functions ओपन हो जायेगा |
फेसबुक पेज को आपको sidebar में ऐड करना चाहिए ताकि other जगह पर ऐड करने से आपके ब्लॉग का design खराब हो सकता है, तो आपको sidebar में दिए गए “Add New Gadget” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको इसमें Html/JavaScript का ऑप्शन मिलेगा उसके सामने plus(+) का icon होगा आपको उस plus वाले icon पर क्लिक करना है |
Step #3 Paste Code
Plus के icon पर क्लिक कर देने के बाद कुछ इस तरह का दिखेगा जैसा की आप ऊपर फोटो में देख सकते है, यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला है Title और दूसरा है Content
01. Title – Title में आप अपने हिसाब से कुछ भी लिख सकते है जैसे कि Facebook, Find Us On Facebook etc.
02. Content – Content के बॉक्स में आप कोड को पेस्ट कर सकते हैं code को paste करने के लिए आपने facebook developer के through जो code generate किया था जिसमें आपको दो code दिया गया था आपको पहले वाले code को copy करके यहाँ पर पेस्ट कर देना है ठीक उसी प्रकार दूसरे वाले कोड को भी वहाँ से कॉपी करके यहाँ पर पेस्ट कर देना है |
ध्यान रहे कि आपको बीच में बिल्कुल गैप नहीं छोड़ना है पहले वाले कोड के जस्ट बाद में ही दुसरे कोड को पेस्ट करना है उसके बाद आपको save के बटन पर क्लिक कर save कर देना है, फिर आपको लास्ट में राइट साइड में नीचे save वाले icon पर क्लिक करके save कर देना है |
ये सब कर लेने के बाद आपका फेसबुक पेज आपके blog पर add हो जायेगा अब आप अपने ब्लॉग के होम पेज को refresh करके चेक कर सकते है |
☛ Blog Me Social Media Follow Button Kaise Add Kare?
☛ Blog Ke Image Ko Optimization Kaise Kare
Conclusion –
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Apne Facebook Page Ko Blog Me Kaise Add Kare? जरूर पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको Facebook Fan Page Blogger Me Add Kaise Kare इसके बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |
Facebook Page Ko Blog Me Kaise Lagaye? आपको कैसी लगी हमें comment box में जरूर बताएं एवं इस पोस्ट पर आपकी क्या विचार है? क्या इसमें मुझसे कोई Step छुट गयी है या फिर कोई error हो तो भी आप हमें comment box में बता सकते है, मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ |
आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!
Hello, sir apne bhut acche se batlya hai, maine ese apne blog me add bhi kar liya hai eske liye apka dhanyebad.