Android App Kaise Banaye? App in Hindi- आज के समय में Mobile Phone या Computer का इस्तेमाल कौन नहीं करता बहुत कम ही लोग होंगे, जो इसका इस्तेमाल नहीं करते होंगे पर उन सभी में अधिकतर लोग एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं | यही कारण है कि जितने भी App बनाने वाले Developer है वह ज्यादातर एंड्राइड एप्स ही बना रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पता है कि आज के समय में पूरे वर्ल्ड में Android App सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं |
अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि किसी भी तरह का App बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की ज्ञान होना जरूरी होता है जैसे कि “JAVA” अगर आपको JAVA की Knowledge है तो आप आसानी से App बना सकते हैं | यदि आपको इस Programming Language की नॉलेज नहीं है तो फिर App Kaise Banaye यहीं आप सोच रहे होंगे तो आपको इसमें परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको इस post के माध्यम से यहां पर बिना किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज या बिना किसी टेक्निकल स्किल्स के Khud Ka App Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं |
Table of Contents
Android App Kaise Banaye
आज का युग डिजिटल युग है इसलिए ज्यादातर लोग अपने Business को Online लाने की कोशिश करते हैं और जितने भी सारे Online Business होते हैं उनमें एक चीज़ की अवश्य जरूरी होती है वह है अपना खुद का एप्प | जितने भी सारे Business वाले होते हैं वे अपने Business से Customers को अच्छी सुविधा दें सके इसलिए App (एप्प ) बनाते हैं – Apna Khud Ka App Kaise Banaye?
खुद का ऐप रहने से Business को हैंडल करने में काफी आसानी होती है | कई ऐसे सारे लोग हैं जो पहले Business को शुरू कर लेते हैं और उन्हें यह पता नहीं होता कि अपने Business के लिए Apna App Kaise Banaye? इसके अलावा ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें लिखने का शौक है वह अपने Blog, Poem’s या Quotes के लिए एप्स बनाकर खुद से Publish कर सकते हैं |
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप अपनी Online Business या अपने Blog या फिर अपनी Website के लिए App Kaise Banaya Jata Hai इसकी पूरी जानकारी आज इस post एप्प कैसे बनाये के माध्यम से समझायेंगे | यहां से आप Mobile और Computer दोनों के लिए App बना सकते हैं, इसलिए हम आपको यहां पर सिखाएंगे कि Mobile App Kaise Banaye और अपने नाम का ऐप कैसे बनाएँ इसकी पूरी जानकारी इस post में देगें | How To Make App in Hindi जानने के लिए इस post को अंत तक पढ़िए – App Kaise Banta Hai
AppsGeyser Se Apps Kaise Banate Hain
App Banane Ke Tarike– किसी भी तरह का App बनाने में काफी मेहनत लगता है लेकिन आज के समय में Internet पर कई ऐसे सारे Website हो गए है जो आपके इस काम को आसान कर देता है | एक ऐसी ही Website है “AppsGeyser” इसकी मदद से आप Without Coding के एप कैसे बनाया जाता है, जानने के लिए नीचे दी गई है Steps को फॉलो करें |
- 20+ लड़की से बात करने वाला ऐप्स – Ladki Se Baat Karne Wala Apps
- Vodafone Me Data Loan Kaise Le पूरी जानकारी हिंदी में |
1. AppsGeyser Website को ओपन करें
सबसे पहले आप “AppsGeyser” Website को किसी Browser में open कीजिए फिर यहाँ Create Now बटन पर Click करें |
2. Category चुनें
आपको जिस तरह का App बनाना चाहते है उसकी यहाँ Category Choose करें। आप Website, Browser, Messenger, में से कोई भी Category Choose कर सकते है। मुझे Website के लिए App बनाना है, तो मैंने यहाँ Website को Choose किया है।
3. Website का URL डालें
Website के लिए App Create करने के लिए आपको Website का URL डालना पड़ेगा। URL को डालने के बाद आप Preview देख सकते है या अथवा Next पर Click करके अपने App का Name, Icon, Description आदि यहाँ एक एक करके सब कुछ डालिए और उसके बाद Create Option पर Click कर दीजिए।
4. ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें
अब आप अपने App के लिए AppsGeyser पर अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप Email ID और उसे एक नया Password देकर Sign Up Option पर Click कीजिए। आपके दिए Email ID पर एक Confirmation Mail आएगा, उसमे दिए गए Link पर Click करके Verify करें।
5. अपना App डाउनलोड कर ओपन करें
Email का Verification हो जाने के बाद आप AppsGeyser Website के Dashboard में जाकर, वहां पर दिए गए Link से अपने App डाउनलोड कर कर सकते है। Download होते ही आपका App तैयार है आप चाहे तो इस App को Playstore या AppStore पर Publish कर सकते है |
अब तक हमलोगों ने जाना कि AppsGeyser Website की मदद से बिना Coding किए हुए अपने लिए App Kaise Banate Hai, लेकिन अगर आपको यह वेबसाइट पसंद नहीं आती है तो हम आपको नीचे Top 5 App Banane Wala App & Sites के बारे में बतलाया हैं इसमें से आपको जो भी अच्छा लगे वहाँ से आप ऐप (App) बना सकते हैं |
Top 5 App Banane Wala App & Sites
1. Appery.io
Appery Website पर आप अपने लिए बड़े ही आसानी से Android और ios के लिए Mobile App Create कर सकते हैं | Appery Website एक Cloud-Based Mobile App Builder Website है|
यहां पर आप 5 स्टेट में अपने लिए Advanced App बना सकते हैं एवं यहाँ पर आपको बहुत से Plugin मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपने एप्स को Customize भी कर सकते हैं |
Pricing – Plans start at $70/month for pro.
2. Appypie
Appypie पर App Create करना काफी आसान है और यहाँ पर आपको कोई Coding Skill की भी जरूत नहीं है | बस अपना ऐप नाम दर्ज करें, Category Choose करें, Color Scheme और परीक्षण उपकरण को चुनें एवं Features को जोड़े और मिनटों में अपना खुद का एप्प बनाएं |
Appypie पर आप Android और iOS दोनों के लिए App बना सकते है | Appypie पर से बनाये गए App को आप Google Play Store या Apple App Store पर भी Publish कर सकते है |
Pricing – Plans start at $36/app/month for gold.
3. Mobiloud
Mobiloud Website से आप अपने Sites के लिए Android और iOS दोनों के लिए Android App बना कर सकते हैं |
लेकिन Mobiloud Website उन लोगों के लिए है जिनका News, WooCommerce, E-commerce या Blog जैसे website है जो WordPress पर है और वो अपने उस Sites लिए एक Professional सा Android App (ऐप) बनाना चाहते है तो आप यहाँ से बिना किसी कोडिंग स्किल के एप्स बना सकते है |
Pricing – Plans start at $160/month for startup.
4. Andromo
Andromo में भी बिना Coding Skill के एक Professional App (ऐप ) बना सकते है | यहाँ आप Android और iOS दोनों के लिए App बना सकते है |
Andromo में आपको 30+ Features मिलते है जिनकी मदद से आप अपने एप्स को और भी बेहतर तरीके से Design यानि Customize कर सकते है |
यहाँ पर आप अपने लिए Education, Quotes, eBook, Fashion, Wallpaper, Sound & Ringtone एवं News जैसे कई Categories के लिए Android App बना सकते है |
Pricing – Plans start at $21/month for pro.
5. iBuildApp
iBuildApp भी उन Best Website में से एक है जहां से आप बिना किसी Coding और Programming Language के अपने लिए Android एवं iOS में ऐप (Apps) बना सकते हैं |
आप यहाँ से Easy Drag and Drop करके आप एप्स बना सकते हैं इस साइट की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ आपको 1000+ Design Templates एवं Powerfull Features मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपने लिए Advanced App (ऐप) बना सकते हैं और उसे अच्छे से Customize भी कर सकते है |
Pricing – Plans start at $60/month for business.
- Meme कैसे बनाये? -How to Make a Meme in Hindi
- Download Latest HD Bollywood, Hollywood Movies, South Movies Full HD 1080P
Conclusion –
तो दोस्तों ये था App Banane Ka Tarika जिससे आपने जाना की अपनी वेबसाइट अथवा ब्लॉग के लिए या फिर अपने Business के लिए एंड्राइड एप कैसे बना सकते हैं, वो भी बिना टेक्निकल स्किल्स के | उम्मीद है, की इस पोस्ट App Kaise Banaen को पढ़कर आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Android App Kaise Banate Hai या App Kaise Banate Hai, अगर आपको हमारा ये पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share कीजिए |
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें comment box में जरूर बताएं एवं आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो, तो उसे Comment में लिखकर हमें ज़रूर बताए। मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ | आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!
आज Google Ads Course Part – 37 मे मैं आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़िएगा। ये पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत जरूरी है जो अपनी application का प्रचार Google Ads के द्वारा करना चाहते है। तो आज मै यहाँ बताऊँगा की App Install Campaign कैसे बनाते है। तो इसके लिए हम सबसे पहले New Campaign बना लेते है। और उसका goal सेट कर लेते है। उसके बाद हम App Campaign Type को set कर लेते है। अब आपको यहाँ पर दो ऑप्शन दिखेंगे। एक है Android और दूसरा है iOS तो यहाँ पर आपकी app जिस भी platform की हो आप उसे select कर ले। अभी हम लोग android app के लिए ads बना के देखते है। तो हम इसके लिए Android को select कर लेते है। – – Google Ads Course Part – 37 || App Install Campaign