Best Free Responsive Blogger Themes/Templates: हेलो दोस्तों यदि आपने blogger.com पर अपना ब्लॉग बना रहे हैं या फिर बनाया है और आप उस blog के लिए Best Free SEO Optimized and Mobile Friendly Theme/Templates ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए उपयोगी है – Best Blogger Template 2023 in Hindi.
क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Top 10 Free Responsive Blogger Themes/Templates के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको सभी फीचर्स ( जैसे- Fast Loading, Fully Responsive, Adsense Ready और SEO Ready आदि ) मिलेंगे | आप इन सभी Free Customizable Blogger Templates को डाउनलोड करके अपने blog के लिए use कर सकते हैं |
क्योंकि हमने यहाँ पर उन्हीं templates को सेलेक्ट किया जिनपर हमने रिसर्च किया है और उसे use करके देखा है, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कौन-कौन से वह Top 10 Free Responsive Blogger Themes/Templates 2023 in Hindi है जिन्हें हम इस post में शामिल कर रहे हैं |
Top 10 Free Premium Looking Blogger Templates 2023
यदि आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाते हैं तो हमें blogger से बहुत सारे free stock templates मिल जाते हैं मगर उस free वाले templates में वे सभी फीचर्स नहीं मिलते हैं जिससे आपका blog एक professional की तरह दिख सके तो ऐसे में एक ही सवाल उठता है कि आखिर वह कौन सा टेंपलेट अपने ब्लॉग में यूज करें जिससे हमारा भी ब्लॉक एक professional blog की तरह दिख सके |
वैसे तो आपको इंटरनेट पर हजारों की संख्या में Free Blogger Templates मिलेंगे मगर आपके सामने जो सबसे बड़ी चुनौती होती है कि आप उन हजारों की संख्या में से कौन से templates use करें या करना चाहिए जिससे हमारा भी ब्लॉग fast loading के साथ-साथ SEO friendly, Fully responsive और Adsense friendly भी हो |
तो आपकी इसी समस्या को हमने इस पोस्ट के माध्यम से हल करने की कोशिश की है ताकि आपको अपने blog के लिए templates को choose करने में ज्यादा परेशानी ना हो हमने यहाँ पर आपको Top 10 Best Free Premium Looking Blogger Templates 2023 के बारे में बतलाया है जो free और paid दोनों में उपलब्ध है अब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कौन सा यूज करना है तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए एक-एक करके जानते हैं Top 10 Best Free Responsive Blogger Templates of 2023.
#1. UltraMag Blogger Template
UltraMag Blogger Template एक ultimate new magazine Blogger theme है, यह सबसे उन्नत और उच्च गुणवत्ता वाली ब्लॉगर थीम है जिन्हें आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस टेम्पलेट को आप मुख्य रूप से News, Business, Tech news, Sports, Foods, Fashion, Photography जैसे और कई niche के लिए अपने ब्लॉग में use कर सकते है |
यह टेम्पलेट विभिन्न Premium सुविधाओं और उच्च गुणवत्ता वाले विजेट features के साथ आता है | यह Bloggers theme new generation के framework के आधार पर, यह Flexible coding के साथ आता है जो आपको अपने ब्लॉग को customize करने में और भी आसान कर देता है।
आप अपने पसंद के हिसाब से जैसा चाहें widgets को सेट कर सकते हैं यानि मेरे कहने का मतलब है कि आप widgets प्लेसमेंट को चेंज कर विभिन्न प्रकार के लेआउट बना सकते हैं। इस थीम को अल्ट्रा-फास्ट लोडिंग स्पीड और अत्यधिक SEO Optimized Design के साथ पूरी से देखकर बनाया गया है साथ ही, इस theme के होमपेज और पोस्ट पेज दोनों के लिए नवीनतम स्कीमा मार्कअप भी शामिल किया गया है।
Template Features
Responsive • SEO Ready • Ads Ready • Slideshow • Post Thumbnail • Drop Down Menu • Email Subscription Widget Ready • Social Bookmark Ready • Red • Orange • Green • Gallery • Tabbed Widget • Page Navigation • 3 Columns Footer • Sidebars • Fast Loading • Instagram Ready • Browser Compatibility • WhatsApp Sharing • Google • AMP
#2. Melina Blogger Template
Melina Blogger Template की बात करे तो यह feature-enriched वाली fashion magazine ब्लॉगर थीम है, जिन्हें आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस टेम्पलेट को आप मुख्य रूप से Fashion Magazine के लिए यूज़ कर सकते है |
यह Bloggers theme new generation के आधार पर बनाया गया है | इसमें आपको सोशल मीडिया का बटन एवं ऐसे ही कई ऐसे feature आपको इस templates मिलते है जो इस थीम को good looking देने का काम करता है |
इस थीम को SEO को ध्यान में रखकर इसे Design किया गया है, इसमें आपको SEO, Breadcrumb Structure और Schema markup जैसे features के साथ मिलते है |
Template Features
Responsive • SEO Ready • Ads Ready • Slideshow • Post Thumbnail • Drop Down Menu • Adapted From WordPress • BreadCramb Navigation • Social Bookmark Ready • Red • Orange • Green • Gallery • Page Navigation • 3 Columns Footer • Sidebars • Fast Loading • Instagram Ready • Browser Compatibility • WhatsApp Sharing • Google • AMP • Mega Menu
☛ Newspaper 9 Latest Premium Blogger Template Free Download
☛ MagOne v6.9.53 – Responsive MagOne Blogger Template Free Download
#3. Teckyx Blogger Template
Teckyx Blogger Template एक SEO और Fast Loading ब्लॉगर थीम है | यह थीम उन साइटों के लिए सबसे उपयुक्त है जो Technology, Fashion, Sports, Video , Travel , जैसे और कई niche के लिए इस थीम को use कर सकते है, आप इस थीम को इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह टेम्पलेट विभिन्न Premium सुविधाओं और उच्च गुणवत्ता वाले विजेट features के साथ आता है | आप नीचे दिए गए बटन के माध्यम से लाइव डेमो देख सकते हैं या फिर आप इस टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं |
Template Features
Responsive • SEO Ready • Ads Ready • Slideshow • Post Thumbnail • Drop Down Menu • BreadCramb Navigation Ready • Social Bookmark Ready •Minimalist • Blue • 1 Right Sidebar • Elegant • 3 Columns Footer • Sidebars • Fast Loading • WhatsApp Sharing • Google • AMP • Mega Menu
#4. Jannify Blogger Template
Jannify Blogger Template एक Fully Responsive और SEO-Friendly Blogger theme है | इस टेम्पलेट को आप Magazines, Photography और Fashion जैसे ब्लॉग के लिए यूज़ कर सकते है |
यह थीम SEO Optimize थीम है जिसे नवीनतम कोडिंग तकनीकों से बनाया गया है ताकि इस थीम को यूज़ करते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ें |
यह थीम Fast Loading Responsive और दिखने में काफी Attractive है जिसे आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस थीम में आपको Dark Mode का भी feature मिलता है |
Template Features
Responsive • Fast Loading • SEO Ready • Ads Ready • Retina Ready • Page Navigation Menu • Drop Down Menu • Adapted From WordPress • Social Bookmark Ready • Elegant • White • Free Premium • 3 Columns Footer • 1 Right Sidebar • Instagram Ready • Browser Compatibility • WhatsApp Sharing • Google • AMP • Mega Menu • RTL
☛ Image Optimization Kaise Kare (SEO Guide in Hindi)
☛ Blogger Post URL का Date or Month कैसे हटाये
#5. Newcon Blogger Template
Newcon blogger best free magazing blogger template में से एक है, यह सबसे उन्नत और उच्च गुणवत्ता वाली ब्लॉगर थीम है जिन्हें आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस टेम्पलेट में आपको कई पोस्ट कॉलम, स्लाइड शो, साइड बार विकल्प और 3 कॉलम फूटर के साथ एक प्रभावशाली डिजाइन में देखने को मिलता है।
यह टेम्पलेट विभिन्न Premium सुविधाओं और उच्च गुणवत्ता वाले विजेट Features के साथ आता है | ब्लॉगर के लिए यह टेंप्लेट Fully Responsiveness, Ads ready, और SEO customization है। यह टेंपलेट उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो अपने लिए न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट बनाने वाले हैं।
Template Features
Responsive • SEO Ready • Ads Ready • Right Sidebar • Drop Down Menu • 2 Columns • Social Bookmark Ready • Yellow • Minimalist • 3 Columns Footer • 1 Right Sidebars • Slideshow • Post Thumbnails • Magazine • News
#6. SoraOne Blogger Template
यहाँ पर मैंने आपको जितने भी सारे टेम्पलेट बताए है उन सभी में से ये मेरा फेवरेट टेम्पलेट है क्योंकि Sora Theme एक adsense friendly और SEO friendly थीम के रूप में जानी जाती हैं अगर आपको Food, Tech, Travel या Game से Related Article लिखना पसंद है तो आपको ये Template जरूर यूज़ करना चाहिए |
यह थीम stylish homepage के मामले में Sora template best मानी जाती है इसमें आपको stylish subscribe widget का भी ऑप्शन मिलता है | इस थीम के sidebar में ads लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है।
ये टेम्पलेट सर्च इंजन के लिए भी बेस्ट प्रदर्शन करता है जिसकी वजह से आपकी Ranking भी लगातार बढ़ती रहेगी इसके अलावा ये थीम Smartphone के साथ Laptop, Computer तथा Tab के Screen में भी अच्छे से ओपन हो जाता है यानि यह Fully Responsive Theme है |
Template Features
Responsive • Fast Loading • SEO Ready • Ads Ready• Adapted From WordPress • BreadCramb Navigation Ready • Drop Down Menu • Email Subscription Widget Ready • Social Bookmark Ready • Multi Colors • Black • Red • White • Minimalist • 3 Columns Footer • Sidebars • Retina Ready • Browser Compatibility • WhatsApp Sharing
#7. Eventify Blogger Template
Eventify थीम में कई ऐसे Features है जो इस थीम को बेहतर बनाती है और यह एक SEO Optimized एवं Responsive Blogger Template है । इस थीम में आपको Schema Meta Tags होने के साथ – साथ Breadcrumbs भी है ।
Eventify थीम Fast Loading Blogger थीम के रूप में जानी जाती है और यह थीम Simple और Clean Design के साथ आती है । ये थीम सर्च इंजन के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करता है जिसकी वजह से आपकी ब्लॉग की Ranking लगातार बढ़ती रहेगी | इस थीम को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
Template Features
Responsive • Fast Loading • SEO Ready • Ads Ready• Adapted From WordPress • BreadCramb Navigation Ready • Drop Down Menu • Post Thumbnails • Social Bookmark Ready • White • Black • Blue • Elegant • Minimalist • 3 Columns Footer • 1 Right Sidebars • Browser Compatibility • WhatsApp Sharing • Google • AMP
#8. Tech News Blogger Template
Tech News Theme Blogger Users के लिए काफी अच्छी Theme है | इस थीम को आप Tech, Magazine, Review, How To, Food, Travel, PhotoGraphy, Lifestyle blog के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
इस थीम आप अपने पसंद के हिसाब से जैसा चाहें widgets को सेट कर सकते हैं यानि मेरे कहने का मतलब है कि आप widgets प्लेसमेंट को चेंज कर विभिन्न प्रकार के लेआउट बना सकते हैं।
यह थीम Simple और Clean Design के साथ आती है | इस थीम में आपको Monetization के लिए blog पर header में ad slot मिल जाएंगे जहां पर आप ads place कर सकते हैं |
Template Features
Responsive • Fast Loading • SEO Ready • Ads Ready• Adapted From WordPress • BreadCramb Navigation Ready • Drop Down Menu • Post Thumbnails • Social Bookmark Ready • White • Red • Blue • Elegant • Minimalist • 3 Columns Footer • Right Sidebars • WhatsApp Sharing
☛ How To Remove URL ?m=1 In Blogger In Hindi.
☛ Blog Post Me Code Box Kaise Lagaye?
#9. Rapid Blogger Template
Rapid Theme भी Blogger Users के लिए काफी अच्छी Theme है जो SEO Optimized भी है और यह Latest Modern Theme है जो Fast Loading के साथ open होती है।
यह थीम Simple और Clean Design के साथ आती है | इस Theme का उपयोग आप News, Politics, jobs, Technology, Reviews आदि Blogs के लिए कर सकते हैं ।
इस थीम के साथ आप अपने Blog को Unique तरह से Design कर सकते हैं और Attractive बना सकते हैं, यानि मेरे कहने का मतलब है कि आप इसे अपने हिसाब से customization कर सकते है |
Template Features
Responsive • SEO Ready • Ads Ready • Post Thumbnail • Drop Down Menu • Slideshow • Mobile-Friendly • Social Bookmark Ready • Blue • white • Black • Gallery • 3 Columns Footer • Sidebars • Fast Loading • Blogger Version Layout 3.0 • Browser Compatibility • WhatsApp Sharing • Google • AMP • Mega Menu
#10. SEOBoost Blogger Template
SEO Boost एक minimal blogspot theme है. यह clean, fast loading और fully SEO optimised theme है |
इस थीम को आप मुख्य रूप से Lifestyle, Fashion, Games, Food, Blog, Health, Sports, Travel Technology, Business or Entertainment blog के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं|
SEO Boost थीम Fast Loading Blogger थीम है और यह थीम Simple और Clean Design के साथ आती है, आपको यहाँ पर Monetization के लिए आपके blog पर बहुत सारे ad slot मिल जाएंगे जहां पर आप ads place कर सकते हैं |
Template Features
Responsive • Fast Loading • SEO Ready • Ads Ready • Newsletter Subscription • Recent Post By Label • Mobile Friendly Design • Tabbed Menu • Advance Search Engine Optimization • Minimalist • 3 Columns Footer • Auto Author Image • Custom Error 404 Page • Threaded Comment
Conclusion – Top 10 Best Free Responsive Blogger Templates
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Top 10 Best Free Responsive Blogger Templates 2023 in Hindi जरूर आपको पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको top 10 blogger templates free download in hindi के बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |
professional blogger templates free 2023आपको कैसी लगी हमें comment box में भी जरूर बताएं एवं इस पोस्ट पर आपकी क्या विचार है? क्या इसमें मुझसे कोई Step छुट गयी है तो भी हमें comment box में जरूर बताएं मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ |
आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!