Best Web Hosting Companies In India in Hindi – यदि आप अपने लिए Website या Blog बनाने की सोच रहे है या फिर बनाने जा रहे है और आप गूगल पर ढूंढ रहे है Top Best “Web Hosting” Companies in India ताकि आप अपने Website के लिए Best Web Hosting खरीद सके तो आज इस Post में हम आपके लिए लेकर आए हैं Top 10 Web Hosting Companies In India 2023.
यहाँ पर हम आपको नीचे Best Web Hosting In India, 2023 की List के बारे में बता रहे है जो बहुत ही ज्यादा Popular है जहाँ से आप अपनी Website के लिए Hosting खरीद सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको यह अवस्य जानना चाहिए की वेब होस्टिंग क्या होता है?
Table of Contents
वेब होस्टिंग क्या है? ( what is web hosting in hindi)
वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो किसी भी websites को Internet की दुनिया में जगह देने की सेवा प्रदान करता है | इसकी वजह से किसी भी ऑर्गनाइजेशन या फिर किसी इंसान के website को पूरी दुनिया मे Internet के ज़रिए से access किया जा सकता है |
आप यह अच्छे से समझते होंगे कि दुनिया की हर एक वस्तु को जगह चाहिए चाहे वो हमारी नज़र में आते हो या न भी आते हों जैसे की हवा हमे दिखाई नहीं देता लेकिन वह हर जगह पे है राइट |
जिस तरह अपने स्मार्टफोन में गाना, वीडियो , इमेजेज यानी फोटो, डाक्यूमेंट्स को save करने के लिए SD कार्ड या फिर अपने स्मार्टफोन के मेमोरी का सहारा लेते है, ठीक इसी तरह हम जो अपने लिए वेबसाइट बनाते हैं उसे इंटरनेट में आने के लिए जगह चाहिए होता हैं ताकि हम अपने website के files, images, videos, etc को एक special computer पे store करके रख सके, इसी को हम web server और Blogging से रिलेटेड सभी लोग इसको टेक्निकल भाषा में Web Hosting बोलते हैं |
Top 10 Web Hosting Companies In India | Best Hosting Provider in India
बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स इन इंडिया 2023 – दुनिया में लाखों यूज़ कर रहे Bloggers और Youtubers और कई Companies के द्वारा दिए गए Reviews के आधार पर हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से 10 Top Best Hosting Provider In India जिनकी जानकारी आपको देने जा रहा हूँ ।
ये सभी Top Best Web Hosting Companies है जो बाहर के देशों में तो Popular है ही लेकिन India में भी इन्हें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है । ये सभी Companies अपनी Fast Hosting Speed और बेहतर Support के कारण आज India की Top Hosting Companies की लिस्ट में बनी हुई है तो आइए जानते है वे कौन-कौन से Companies है जिनसे हम Hosting buy कर सकते है |
#1. Hostinger: Best Hosting In India (₹79/mo.)
Company Name | Hostinger |
Yearly Cost | ₹1968 |
Money Back Guarantee | 30-Days |
Discount | Up To 70% Claim Now |
Server Location | India & USA |
Support Rating | 10/10 |
Up Time | 99.99% |
Read Full Review | Coming Soon… |
Hostinger Hosting Company की शुरुआत 2004 में की गई थी | इस कंपनी के साथ हर दिन लगभग 15,000 नए Sign Up (नए Customer जुड़ते है ) होते है, इसका सबसे बड़ा कारण इसकी hosting Services का Cheap और Fast होना।
Hostinger कंपनी के साथ अब तक 178 देशो के 29 मिलियन से अधिक user जुड़ चुके है यहीं कारण है की यह कंपनी कुछ ही महीनों में दुनिया की Popular Hosting Company बन गई और अब यह Top 10 Web Hosting Companies In India में से एक है ।
Hostinger अब तक कि सबसे सस्ते में Fast Web Hosting Provide करने वाली Hosting Company है, यदि आप आप अपने लिए Website बना रहे हैं और अपनी Website के लिए सस्ते बजट में Best Hosting In India Search कर रहे हैं तो Hostinger आपके बजट के लिए एकदम Best Choice हो सकती है |
क्योकिं शुरू शुरू में आपके पास इतना बजट नहीं होता हैं कि आप Hostgator, Bluehost Companies से Hosting खरीद सकें तो आपके लिए Hostinger सबसे Best Option है जो आप यह मेरा वेबसाइट देख रहे वो भी Hostinger के होस्टिंग से कनेक्ट है । Plans & Price: Hostinger का Single Web Hosting Plan केवल ₹79/month में ही आपको मिल जाएगा जो कि बहुत ही सस्ता है । इस Plan में आपको वह सब जरूरी Features मिल जाते हैं जो अन्य किसी Web Hosting Companies में हमें इस Price में नहीं मिलते है।
यदि अगर आपका बजट कम है तो Hostinger से ₹79/month वाला Hosting खरीदना आपके लिए Best Web Hosting रहेगा, इस प्लान में हमें क्या क्या मिलते है निचे मैं आपको बता रहा हूँ।
- 1 Website
- 30 GB SSD Storage
- ~10000 Visits Monthly
- 1 Email Account
- Free SSL (₹855 value)
- Free Domain
- 100 GB Bandwidth
- Managed WordPress
- WordPress Acceleration
- 30 Days Money Back Guarantee
- 2 Databases
- GIT Access
- SSH Access
- Weekly Backups
- Free CDN
- Cloudflare Protected Nameservers
- 24/7/365 Support
- 99.9% Uptime Guarantee
- DNS Management
- Access Manager
- 2 Subdomains
- 1 FTP Account
- 2 Cronjobs
यह Hostinger का सबसे सस्ते वाला Plan है लेकिन इसमें सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें आप केवल एक ही Website को Host कर सकते हैं इसलिए मैं आपको ₹179/month वाला (Premium Web Hosting) Plan Recommend करूँगा |
क्योंकि मान लीजिये अगर आप Future में कोई नई Website बनाना चाहेंगे तो उसके लिए फिर से अलग से Hosting खरीदनी पड़ेगी और इसके लिए आपको Double पैसे देने होंगे इसलिए अगर आप यहाँ से होस्टिंग खरीद रहे है तो एक बार में ही 100 Website Host करने वाला Plan खरीदेंगे तो आपके लिए Best होगा । Hostinger के सभी Plans और Pricing के बारे में अधिक जानने के किये Hostinger के official website पर आप Visit कर सकते है या फिर आप हमारे Hostinger Review In Hindi को पढ़ सकते है |
Customer Support: Hostinger का Customer Support काफी कमाल का है क्योंकि मैं खुद Hostinger का Hosting यूज़ करता हूँ और मैं इनके Customer Support का इस्तेमाल भी किया और मुझे वहाँ से फ़ास्ट response भी मिला जो मुझे काफी अच्छा लगा एवं हमारे जैसे Hostinger के जितने Users है उनके द्वारा दिए गए Reviews में Hostinger को बेहतर 24/7/365 Support वाली Hosting Company बताया है ।
#2. Bluehost: Best Host India (₹175/mo.)
Company Name | Bluehost |
Yearly Cost | $71.40 या ₹5530 |
Money-Back Guarantee | 30 Days |
Discount | Up To 70% Claim Now |
Server Location | USA & India |
Support Rating | 5/5 |
Up Time | 99.99% |
Read Full Review | Coming Soon… |
Bluehost Web Hosting की दुनिया में सबसे भरोसेमंद और Popular कंपनियों में से एक मानी जाती है और यह India में भी काफी Famous है। इस कंपनी शुरुआत सन 2003 में Matt Heaton और Danny Ashworth के द्वारा की गई थी लेकिन वर्तमान समय में इस कंपनी पर मालिकाना हक Endurance International Group (EIG) Company वालों के पास हैं।
Bluehost वर्तमान समय में सबसे पुरानी और सबसे भरोसेमंद Web Hosting Companies में से एक है | Bluehost कंपनी अब तक कुल 2M+ website को होस्ट कर चुकी है | Bluehost की सबसे खास बात यह है की WordPress भी Bluehost के Web Hosting को ही Recommended करता है। Bluehost Online Business शुरू करने के लिए हमें कई तरह के जैसे shared hosting, Cloud Hosting, WordPress hosting, WooCommerce hosting, VPS hosting, Dedicated hosting प्रदान करती है।
आप यहाँ पर अपनी जरूरतों के हिसाब से कोई भी Hosting को select कर सकते हैं। Bluehost की Shared hosting की शुरुआती कीमत लगभग $2.75/mo से शुरू होती है, जो इसकी सबसे कम कीमत वाला Plans है। Shared hosting एक नई वेबसाइट शुरू करने के लिए बहुत अच्छा है और यह तीन अलग-अलग prices के साथ आता है। Shared Hosting में तीन तरह के Plans Provide की जाती है: Basic $2.95/mo, Plus $5.45/mo और Choice Plus $5.45/mo है |
Support: – Bluehost Company अपने सभी Users को 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करती है । Bluehost के जितने भी Users हैं वो इसके Support से पूरी तरह से संतुष्ट है और वो अपने Reviews में यह बताया भी है। Bluehost Web Hosting का शुरुआती कीमत यानि Plans $2.95/mo का है जिसमें मिलने वाले Features कुछ इस प्रकार हैं…
- 1 Website
- 50 GB SSD Storage
- Unlimited Databases
- 100+ Free WordPress Themes
- Free Staging Environment
- Free SSL Certificate
- Free Domain for 1 Year (₹1399/yr value)
- Free Automatic Daily Malware Scan
- Free Speed Boosting (CDN₹4499/yr value)
- Email Marketing Tool
- Free Website Stats Dashboard
- Free Site Migration
यदि अगर आप Bluehost से Hosting खरीदने में सक्षम हैं तो मैं आपको Bluehost ही Hosting खरीदने के लिए Recommend करूँगा ।
- Domain Name कैसे खरीदें ( Godaddy, Namecheap, Bigrock )
- Event Blogging Kaise Start Kare Or Paise Kaise Kamaye
#3. Hostgator: Fast & Secure Host (₹99/mo)
Company Name | HostGator |
Yearly Cost | ₹1900 |
Money-Back Guarantee | 45 Days |
Discount | Up to 50% Claim Discount |
Server Location | USA & India |
Support Rating | 10/10 |
Up Time | 99.99% |
Read Full Review | Coming Soon… |
- Single Domain
- 10 GB SSD Disk Space
- 100 GB Transfer
- 5 Email Accounts
- Unlimited Databases
- Free SSL
- Free Domain
- Free G Suite For 1 Yr
#4. A2 Hosting: Fastest Server (₹228/mo.)
Company Name | A2 Hosting |
Yearly Cost | $83.88 या ₹6123 |
Money-Back Guarantee | 30 Days |
Discount | Up to 72% Claim Discount |
Server Location | USA & India |
Support Rating | 9.8/10 |
Up Time | 99.99% |
Read Full Review | Coming Soon… |
A2 Hosting Company पिछले 17 सालों से निरंतर चली आ रही 20X Faster web Hosting प्रदान करने वाली Company है | जिसकी शुरुआत सन 2001 में (Iniquinet) नाम के ब्रांड से हुई थी। यह कंपनी जैसे-जैसे Grow करती गई और 2 सालों के अंदर ही इसके नाम को Iniquinet से बदलकर A2 Hosting कर दिया गया |
A2 Hosting जितने भी सारी Top Hosting Companies हैं उनमें सबसे पुरानी पुरानी है।अगर बात करें Speed Performance की तो इसके लिए आपको A2 Hosting की तरफ से Specially A2 Optimize WordPress मिलता है एवं साथ में आपको यहाँ पर High Page loading speed performance के लिए SSDs और Turbo Servers (20x faster) जैसे सपोर्ट भी मिलती है |
A2 Hosting अपनी Services को High Speed Performance बनाने के लिए इसके पास पुरे दुनिया में 4 अलग-अलग Data Center है जो कि U.S – (Michigan और Arizona), Europe (Netherlands) और Asia (Singapore) मैं स्थित है। यह कंपनी अपने Users को Online Business शुरू करने के लिए कई तरह के Hosting प्रदान करती है जैसे कि Shared hosting, Managed WordPress Hosting, Reseller Hosting, VPS Hosting, और Dedicated servers Hosting. A2 Hosting Web Hosting का शुरुआती कीमत यानि Plans $2.99/mo का है जिसमें मिलने वाले Features कुछ इस प्रकार हैं…
- 1 Website
- 100 GB SSD Storage
- Free SSL Certificate
- Free & Easy Site Migration
- Unlimited Email Account
- Unlimited Transfer
- 24/7/365 Support (telephone,chat & email)
- 99.9% Uptime Commitment
- Free Website Builder
- 30-days Money-Back Guarantee
- etc…
Company Name | SiteGround |
Yearly Cost | $77.87 या ₹5684 |
Money-Back Guarantee | 30 Days |
Discount | Up to 68% Claim Discount |
Server Location | Singapore, USA |
Support Rating | 5/5 |
Up Time | 99.99% |
Read Full Review | Coming Soon… |
SiteGround जानी – मानी एक दुनिया की सबसे लोकप्रिय और उच्चतम रेटिंग की Hosting प्रदाताओं कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापना 2004 में हुई थी। यह कंपनी WordPress hosting के समुदाय में सबसे लोकप्रिय और उच्चतम रेटिंग प्राप्त Hosting देने के लिए जानी जाती है। SiteGround Company के अभी पुरे दुनिया में 6 आधुनिक, Ultra Fast Data Centers है जो इस प्रकार है : Council Bluffs, IOWA (USA), London(UK), Eemshaven (NL), Frankfurt (DE), Singapore (SG) और Sydney (AU).
इस कंपनी में आज के समय में लगभग 400 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है और यह कंपनी अब तक 2,000,000 से ज्यादा Domain Host कर चुकी है। SiteGround Company आपकी Website को सबसे Fast और Secure बनाने के लिए In House WordPress Speed और Security जैसे Features प्रदान कर रही है। SiteGround वर्तमान में WordPress Hosting, Shared Hosting, Cloud Hosting, Woocommerce Hosting और Reseller Hosting आदि सर्विसेज प्रदान कर रही है।
SiteGround Company के तरफ से हमें Shared Hosting में तीन तरह के Plans Provide की जाती है: StartUp $4.99/mo, GrowBig $7.99/mo और GoGeek $14.99/mo है | SiteGround Web Hosting का शुरुआती कीमत यानि Plans $4.99/mo का है जिसमें मिलने वाले Features कुछ इस प्रकार हैं…
- 1 Website
- 10 GB Web Space
- ~ 10,000 Visits Monthly
- Unmetered Traffic
- Free SSL
- Daily Backup
- Free CDN
- Free Email
- Managed WordPress
- Out-of-the-box Caching
- Unlimited Databases
- 100% renewable energy match
- 30-Days Money-Back
#6. ChemiCloud: Best Hosting Experience ($3.95/mo.)
Company Name | ChemiCloud |
Yearly Cost | $118 |
Money-Back Guarantee | 45-Days |
Discount | Up To 60% Claim Now |
Server Location | Singapore, Mumbai, Banglore |
Support Rating | 10/10 |
Up Time | 99.99% |
Read Full Review | Coming Soon… |
यह एक Cloud Hosting Platform है जैसे की इसके नाम से ही आपको साफ पता चल रहा है | ChemiCloud Best Price में Best Web Hosting Provide करती है और इसके Server का Location भी India (बैंगलौर) में ही हैं इसलिए India और आसपास से आने वाले Visitors के लिए आपकी Website बहुत ही Fast Load होगी ।
ChemiCloud Company के तरफ से Shared hosting और WordPress hosting के लिए हमें कुल तीन तरह के Plans Provide की जाती है: Starter $3.95/month, Pro $6.95/month और Turbo $10.95/month है | ChemiCloud कुल चार तरह के Hosting Provide करती है जैसे – Shared hosting, WordPress hosting, reseller hosting और क्लाउड-आधारित VPS hosting आदि। ChemiCloud के शुरुआती Starter Plan में मिलने वाले Features कुछ इस प्रकार हैं…
- 1 Website
- 15GB SSD Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- Free Domain for Lifetime
- Unlimited Email Accounts
- Free Migrations
- cPanel/Softaculous
- Free SSL Certificate
- Worldwide Server Locations
- Free Daily Backups
ChemiCloud अगर आप Hosting खरीदते है तो आपको यहां पर Lifetime के लिए Free Domain दिया जाता है मतलब जब तक आपकी Web Hosting रहेगी तब तक Domain और Domain Renewal के लिए आपको अलग से पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
#7. HostPapa: Affordable Hosting Brand (₹199/mo.)
Company Name | HostPapa |
Yearly Cost | ₹5998 |
Money-Back Guarantee | 30 Days |
Discount | Up To 67% Claim Now |
Server Location | India |
Support Rating | 8.9/10 |
Up Time | 99.99% |
Read Full Review | Coming Soon… |
HostPapa एक कनाडियन Popular Web Hosting Company हैं जिसका Main Data Center (बर्लिंगटन) Toronto, Canada में स्थित है | HostPapa की शुरुआत एक और बड़ी Web Hosting Company BlueHost की तरह इसका निर्माण वर्ष 2002 मे किया गया था | HostPapa स्थापना के बाद से ही वह अपने Servers को सबसे अच्छे होस्टिंग प्रदाता Company बन सके इसके लिए 2012 में Cloudflare के साथ इन्होंने Integrated किया |
अपने छोटे व्यवसाय को बढाने के लिए और एक बढ़िया WordPress Cheap Web Hosting खरीदने के लिए HostPapa एक अच्छा option आपके लिए हो सकता है | Pricing: HostPapa Hosting के शुरुआती Plan ₹199/month हैं लेकिन तीन साल के लिये Web Hosting खरीदते है तब अगर इसी Plan को आप एक साल के खरीदते है तो यह Plan आपको ₹399/month का पड़ेगा | HostPapa के शुरुआती Starter Plan ( ₹199/month ) में मिलने वाले Features कुछ इस प्रकार हैं…
- Two websites
- Free domain registration
- Free SSL Certificate
- 100GB of SSD Web Space
- 100 email addresses
- Unmetered bandwidth
- Free 400+ apps installer
- Cloudlinux Servers
- 24/7 Support (telephone,ticket & chat)
#8. GreenGeeks: Eco Web Host ($2.95/mo.)
Company Name | GreenGeeks |
Yearly Cost | ₹1968 |
Money-Back Guarantee | 30 Days |
Discount | Up to 70% Claim Now |
Server Location | USA |
Support Rating | 5.0 |
Up Time | 99.99% |
Read Full Review | Coming Soon… |
GreenGeeks Company की शुरुआत 2008 में Trey gardner द्वारा की गयी थी | इसका Headquarter – Agoura Hills, California में स्थित है | GreenGeeks एक Eco-friendly, web hosting provider है | इस कंपनी को दुनिया कि Green Energy Web Hosting Provider के नाम से जानी जाती है | GreenGeeks दुनिया में Green Hosting के लिए बहुत famous Web Hosting Company है जो कि Best Hosting India में भी शामिल है। India में कई Bloggers ने अपनी Website को GreenGeeks में Host किया हुआ है |
क्योंकि यह कंपनी GreenGeeks अपने Five data centers द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ऊर्जा को तीन गुना बढ़ाकर प्रदान करती है | आज के समय में यह कंपनी 40,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं और 500,000 वेबसाइटों की मेजबानी कर रहा है | GreenGeeks Web Hosting का शुरुआती कीमत यानि Plans $2.49 का है जिसमें आपको एक Website को Host करने के लिए सभी सुविधाएँ मिल जाती है ।
- One Website
- Standard Performance
- 50GB Storage
- Unmetered Transfer
- 50 E-mail Accounts
- Free SSL Certificate
- Free Domain
- Free Nighty Backup
- Free CDN
- Managed WordPress
- Built-in Caching
- Unlimited Database
- 300% Green Energy Match
- 30 Days Money Back Guarantee
GreenGeeks Fast एवं Budget Price पर Eco-friendly Web Hosting Provide करने वाली Company के रूप में जानी जाती है, अगर आप Eco-friendly web hosting चाहते है तो यहाँ से आप Hosting खरीद सकते है |
#9. MilesWeb: Hosting For Beginner (₹40/mo.)
Company Name | MilesWeb |
Yearly Cost | ₹ 1544 |
Money-Back Guarantee | 30 Days |
Discount | Up to 80% Claim Now |
Server Location | India, USA |
Support Rating | 10/10 |
Up Time | 99.98% |
Read Full Review | Coming Soon… |
MilesWeb एक Indian Web Hosting Company है और इस MilesWeb होस्टिंग कंपनी की शुरुआत इंडिया में 2012 में हुई थी जिसका हेडक्वार्टर इंडिया के महाराष्ट्र में है | MilesWeb कंपनी भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी अपनी Web Hosting Service Provide करती है ।
अगर आप Blogging के Field में आना चाह रहे हो और आप चाहते हो की शुरुआत में ज्यादा पैसा खर्च न करे तो आपके लिए MilesWeb से Hosting खरीदना बिलकुल सही होगा क्योकि इसका सबसे सस्ता वाला Plans केवल ₹40/month का जो yearly लगभग आपको ₹1544 पड़ेगी और इतना सस्ता Plans कोई भी Hosting Company आपको Provide नहीं करती है |
बाद में जब आपकी Website पर अधिक Traffic आने लग जाये और आपकी Income होने शुरू हो जाए तो आप फिर अन्य किसी Web hosting पर Migrate कर सकते हैं । MilesWeb Company के तरफ से हमें Shared Hosting में तीन तरह के Plans Provide की जाती है |
Solo ₹40/month, Prime ₹130/month और Multi ₹170/month. MilesWeb का Solo Plan आप केवल ₹ 40/month में खरीद सकते है लेकिन अगर आप एक साल के लिये इन Plans को खरीदते हैं तो इसकी Price ₹ 40/month से बढ़कर ₹100/month हो जाएगी | लेकिन जब आप इसे 3 साल के लिए खरीदेंगे तो यह होस्टिंग आपको ₹40/month के हिसाब से मिल जाएंगे। MilesWeb के शुरुआती Solo Plan में मिलने वाले Features कुछ इस प्रकार हैं…
- Free Domain
- Unlimited SSD Disk Space
- Unlimited SubDomains
- Free Website Builder
- Bandwidth Unlimited
- Host Unlimited Website
- 1 Click Installer
- Unlimited Email Account
- Instant Account Setup
- Data Center Choice
- C-panel
- Malware Protection
- Free SSL Certificate
- 99.9% UpTime
- 24/7 Support
अगर आप एक नए ब्लॉगर है और अपनी वेबसाइट और छोटे बिज़नेस वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे में सोच रहे है तो MilesWeb Best Web Hosting In India से होस्टिंग खरीदना आपके लिए Best Options रहेगा।
10. CloudWays: Powerful Speed Boost Server
CloudWays एक जानी – मानी Company है जो अपने Powerful Server प्रदान करने के लिए दुनिया में जानी जाती है। CloudWays हमें अलग – अलग Cloud Web Hosting Providers से जोड़ती है । CloudWays सर्वर को मैनेज करने का काम करता है उधारण के लिए आपको बताना चाहें तो मान लीजिए अगर आप DigitalOcean से direct सर्वर buy करते हो तो आपको मैनेज करने के लिए पूरा सर्वर दे दिया जाता है |
जिसको आपको ही खुद से सारी चीजों को मैनेज करना होगा वहा पर आपको कोई support नहीं मिलता है | आपको Digitalocean, Linode, Vultr, Google Cloud, AWS से सर्वर लेने से पहले सर्वर को मैनेज कैसे किया जाता है इसकी ज्ञान आपको होनी चाहिए है | अगर आपको Server Management के बारे में ज्ञान है तो आप इसको buy करने के बारे में सोच सकते है अन्यथा नहीं |
India और विदेशों में Medium और High Traffic वाले Blogs वेबसाइट के लिए CloudWays की Web Hosting का Use किया जाता है । यदि आपकी Website पर भी भर भर कर Traffic आता है तो आपको Cloudways को जरूर use करना चाहिए क्योंकि इसमें High Traffic वाली Website को Speed Boost प्रदान होती है जिससे वह Website बहुत ही Fast open होती है।
CloudWays हमें अलग – अलग Servers के लिए अलग – अलग Pricing व Plans provide करती है, आप यहाँ पर अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार से Plan को Select कर सकते हैं । CloudWays के तरफ से हमें 3 दिन का फ्री ट्रायल भी दिया जाता है | CloudWays में सबसे सस्ता वाला प्लान DigitalOcean का है जो $10/month है । DigitalOcean के इस Basic Plan में मिलने वाले Features कुछ इस प्रकार के है –
- Unlimited Website
- 25GB Storage
- 1TB Bandwidth
- Free SSL Certificate
- Free Website Transfer
- Automated Backups
- Multiple Data Center Locations
- Various Security Features
- Dedicated Server
- Many more….
CloudWays Best Web Hosting In India में से एक है अगर आप चाहते की आपका वेबसाइट fast खुले तो आप इस तरह के Web Hosting खरीद सकते हैं ।
1000 daily traffic ke liye kaun si hosting len