Blog Sitemap Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare

Website बनाने के बाद आपके मन में एक ही सवाल आता है कि वेबसाइट तो बना लिए लेकिन अपने Blog Sitemap Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare? ताकि google के search engine में अपने वेबसाइट को show करा सकें |  किसी भी website या फिर आपका blog free blogspot पर क्यूँ ना हो सभी के sitemap को Google search console एवं Bing जैसी सभी search engine में सबमिट करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि जब तक आप अपने blog के sitemap को सबमिट नहीं करेंगे तब तक आपका ब्लॉग गूगल के search engine में show नहीं करेगा |

किसी भी website को अच्छा रिजल्ट तब तक नहीं मिलता है जब तक वह अपने ब्लॉग के xml sitemap को google search console में सबमिट नहीं करता | sitemap को सबमिट करने से google के search engine को हमारे website का सारा data मिल जाता है तभी से वह हमारे site को रीड करना शुरू कर देता है एवं जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को इसमें crawl करेगें तो यह fast indexing करेगा |

Google search console एक free tool है जो कि हमें google के तरफ से provide की जाती है | Google webmaster tool को यूज़ करके आप अपनी website की performance एवं साथ ही अपनी website पर होने वाली problem(error) के बारे में आसानी से जान सकते हैं | तो आइए जानते है कि Blog ke xml Sitemap Ko Google Search Console Me Submit कैसे किया जाता है |

Google Search console क्या है?

Google Search Console को ही पहले webmaster tool कहा जाता था | 2015 में google के द्वारा इसका नाम हुए webmaster tool से हटाकर google search console रख दिया गया | गूगल सर्च कंसोल एक कमाल का tool है और यह पूरी तरह से फ्री है |

इस tool की मदद से आप अपने वेबसाइट के real time performance, एवं साथ-साथ में प्रत्येक page और post के valuable insights  जैसे कि valid pages, crawl error, page speed और impressions को आसानी से देख एवं solve कर सकते हैं |

इसके अलावा ये tool हमारे वेबसाइट में आने वाले error और issues इत्यादि का रिपोर्ट बनाकर Gmail एवं google search console के नोटिफिकेशन के द्वारा भेजता है, जिससे हम उस आने वाले error को ठीक कर पाते है | इस tool की एक और खास बात है कि आप अपने website के किसी भी URL को यहाँ से डिलीट कर सकते हैं |

Sitemap क्या है?

Sitemap एक xml file है जिसमें आपकी site की सभी URL की list होती है | Sitemap आपकी blog के URL को search engine में दिखाने के लिए मदद करता है या फिर यूँ कहे कि sitemap बस search engine के लिए आसान बनता है ताकि वह आपके contents को पढ़ सके और index कर सके |

Sitemap की मदद से search engine आपकी किसी भी जरुरत के URL को आसानी से सर्च कर लेता है | Sitemap एक छोटी सी file होती है जो आपकी वेबसाइट के URL से भरी होती है |

Sitemap Kya Hai?

अपने Blog के Sitemap को Google Search Console में  Submit कैसे करें

अपने blogger blog के sitemap को search engine में सबमिट करने के लिए सबसे पहले आपको xml sitemap generate करना होता है फिर उसके बाद उस generate किए हुए xml sitemap को गूगल के सर्च कंसोल में submit करना होता है |

Step 1:

सबसे पहले आप अपने blog के लिए sitemap बनाये
Sitemap बनाने के लिए यहाँ पर click करें?

उसके बाद Blog को google webmaster tool में submit यानि अपने Blog को Google Search Console में Add करने के लिए नीचे दिए गए step को ध्यान से पढ़कर उसे फॉलो कीजिए |

Step 2:

1. सबसे पहले Google search console में जाकर Log in करें |
2. Google search console में उस blog के Domain property को select करे | जिसका आप यहाँ sitemap submit करना चाहते है |
3. Dashboard में “Sitemaps” वाले option पर क्लिक करें |

इन्हें भी पढ़े –

How To Remove URL ?m=1 In Blogger In Hindi.
Blog Post Me Code Box Kaise Lagaye?

Blog Sitemap को Google Search Console में Submit कैसे करें?

Step 3.

1. Sitemaps वाले option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page ओपन होगा जैसा की आप नीचे फोटो में देख सकते है |
2. यहाँ आप अपने URL के सामने क्लिक करके sitemap.xml (small latter ) में लिखे |
3. अब आप “Submit” वाले option पर क्लिक करें |

Blog Sitemap को Google Search Console में Submit कैसे करें?

Step 4.

अब आप इस page को एक बार refresh करें | Refresh करने के बाद आप नीचे देखेंगे कि आपका sitemap submit हो गया है लेकिन अभी वह pending में है तो आपको इसमें tension लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि sitemap को success होने में थोड़ा समय लग सकता है 5 या 7 min से लेकर 1hour तक भी कभी-कभी समय लग सकता है तो आपको इसके success होने तक wait करना है |

Wait करने के बाद आपको फिर से इसी sitemap वाले ऑप्शन में आकर नीचे देख सकते हैं कि आपका sitemap success हो चुका है और इसके अलावा यहां आप देख पाएंगे कि google search engine के sitemap में आपके कितने URL सबमिट किए गए हैं |

ये सब process को कर लेने के बाद google search console आपके ब्लॉग की posts, pages, images और videos को submitted करना शुरू कर देगा जिससे आपका post google पर दिखने लगेगा और वहां से आपके वेबसाइट पर visitors आने शुरू हो जाएंगे |

एक और बात जो आपको ध्यान में जरूर रखनी चाहिए कि आपको इस xml sitemap को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में एक ही बार ऐड करना होता है इसे बार-बार submit करने की जरूरत नहीं होती है |

इन्हें भी पढ़े –

Blogger Ke Post Me Table Of Contents Kaise Add Kare?
Blogger Template Se Footer Credit Link Kaise Remove kare?

Conclusion

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Blog Sitemap Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare? जरूर पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको Blogger SiteMap Kaise Submit Kare Google Search Console Me इसके बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |

Submit sitemap to google search console in Hindi आपको कैसी लगी हमें comment box में  जरूर बताएं एवं इस पोस्ट पर आपकी क्या विचार है? क्या इसमें मुझसे कोई Step छुट गयी है या फिर कोई error हो तो भी आप हमें comment box में बता सकते है, मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ |

आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!

आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment