2023 में ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है? – (जाने पूरी सच्चाई)

ब्लॉग से कितना पैसे कमा सकते हैं – अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करते है या ब्लॉग्गिंग करने के बारे में सोच रहे है और जानना चाहते है की आखिर ब्लॉग्गिंग से कितना पैसे कमाया जा सकता है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

आज हम आपको बताएँगे की ब्लॉग्गिंग से कितना पैसे कमाया जा सकता है और एक ब्लॉग को सफल बनाने में कितने समय लगेगा |

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Proof के साथ बताएँगे की आखिर एक Best Hindi Blogger अपने हिंदी ब्लॉग से कितना पैसा कमाते हैं ” आज कल Blogging का Craze बहुत बढ़ गया हैं भारत में करीब 20 लाख लोग Blogging के द्वारा अच्छी कमाई कर रहे हैं, और वो ब्लॉग्गिंग को ऑनलाइन पैसा कमाने का बेस्ट तरीका भी मानते हैं |

Note⚠️ :- अगर आप Blogging में Career बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरुरी हैं की आखिर रक Blog से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं, ताकि बाद में आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े |

ब्लॉग क्या होता हैं? ( What Is Blog In Hindi)

ब्लॉगिग वह कार्य है जो आप ब्लॉग वेबसाइट पर करते है जिसमें ब्लॉग बनाने से लेकर उस ब्लॉग पर ब्लॉग लिखने, उसका SEO करने, उस ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करने और वहाँ से ब्लॉग पर ट्रॉफिक लाने और उस ट्रॉफिक को मोनेटाइज करके ब्लॉग से पैसे कमाने का कार्य को ही हम हम ब्लॉगिंग कहते है

यह ब्लॉग ब्लॉगिग एक प्रोडक्ट वस्तु है तो उसपप कोई भी कार्य ब्लॉगिंग कहलाता है आज के समय अधिकतर लोग अपना खुद का ब्लॉग बनाकर यही ब्लॉगिंक कर रहे है और इससे महीने के लॉखो और करोड़ों कमाते है

लेकिन आज के बहुत नये ब्लॉगर को यह दुविधा रहती है कि ब्लॉग से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो आज की पोस्ट में हम आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीको मे आपको कितना पैसा मिलेगा इसकी जानकारी देगे तो आइए जानते है इसके बारे में |

ब्लॉग से कितने पैसे पैसे मिलते हैं? – Blog Se Kitna Paisa Milta Hai

सबसे पहले आपको बता दे की ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, कुछ मशहूर तरीके के बारे में मैंने नीचे बताया हैं |

  • गूगल एडसेंस
  • बैंकलिंक बेचकर
  • Ebook के द्वारा
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • Sponsored Post
  • Guess Post Charge

अब ऐसा मान के चलिए की आपका एक ब्लॉग बनाये हैं, जिसपर ट्रैफिक 30k महीने का हैं तो आप उस ब्लॉग के माध्यम से इन तरीको का इस्तेमाल करके कितना पैसे कमा सकते हैं | वैसे आपकी कमाई आपने कौन सा टॉपिक पर अपना ब्लॉग खोला है, उसपर भी निर्भर करता हैं,लेकिन हम सभी चीजो को Average मान के समझते हैं |

गूगल एडसेंस – अगर आपका एक ब्लॉग है , जिसपर महीने का ट्रैफिक 30000 है और आपका सारा ट्रैफिक भारत से आ रहा है तो आप महीने के 120$ यानी 9600 के आस पास गूगल एडसेंस से ही कमाई कर लेंगे |

बैंकलिंक बेचकर – इसमें आपको किसी दुसरे साईट को अपने ब्लॉग से लिंक देना होता है तो अगर आपके महीने के 30000 ट्रैफिक है तो आप हर एक बैंकलिंक बेचने के लिए 20$ चार्ज कर सकते है और महीने के 2 लिंक भी बेचते है तो इससे 40$ कमा लेंगे |

Ebook – अगर आपका ब्लॉग किसी एक विशेष टॉपिक पर है तो आप अपना खुद का एक Ebook बना सकते है और उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते हैं, अगर आपके ब्लॉग का 30000 ट्रैफिक है तो आप 50 Ebook आराम से बेच सकते हैं.

अगर आप अपने एक Ebook का प्राइस 100 रुपये भी रखते है तो आप इसी का इस्तेमाल करके महीने के 5000 रुपए आसानी से कमा लेंगे.

जैसे कि मैंने आपको बताया कि ब्लॉग से कितना कमाई हो सकता है। यह पूरी तरह से आपके ब्लॉग के ट्रैफिक तथा आपके Ad Network के CPC पर निर्भर करता है। साधारण Blog कि CPC $0.7 से $0.20 तक होता है। इस हिसाब से अगर आपके ब्लॉग पर 1000 ट्रैफिक आता है और इससे अगर आपके Ads पर 80 बार Click होता है। तो आप अपने ब्लॉग से $4 से $10 तक कि कमाई कर सकते हैं।

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Trafic क्या क्या महत्व हैं ?

चुकी आपको Adsense हमें तब ही पैसे देता है, जब हमारे Blog  पर लगे Ads पर कोई क्लिक करता है, अब जब ब्लॉग पर कम लोग आएँगे तो क्लिक भी कम होगा, वहीं इसके अपेक्षा जब ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा तो ज्यादा क्लिक होगी. और जब ज्यादा क्लिक होगी तो ज्यादा कमाई भी होगी, इसलिए ब्लॉग की कमाई ट्रैफिक पर निर्भर करता है |

CPC ब्लॉग से पैसे कमाने में क्या महत्व रखता हैं ?

चुकी जब हमें ज्यादा CPC मिलेगा तो उसके अनुसार हमें Per Click पर ज्यादा पैसे मिलगे, जैसे अगर आपको $0.5 CPC मिलता हैं और आपके Ads पर 30 बार क्लिक होता हैं | तो इससे आपकी कमाई $0.05*30=1.5 US$ होगी लेकिन वही हमें $0.10 का CPC मिलता तो हमारी कमाई $0.10*30=3 US$ होगी |

कितने समय बाद ब्लॉग के अच्छी कमाई होने लगती है,

अगर आप ब्लॉगिंग के दुनिया में लगातार मेहनत करते रहें, तो एक ना एक दिन आपको ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई होने लगती हैं, अब कितने दिन के बाद ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई होने लगती हैं, इसका कोई सीधा जवाब नहीं हैं, इस बात का कोई सीधा जवाब क्यों नहीं है, चलिए इस बात को थोड़ा उदाहरण के साथ समझते हैं,

मैंने अपने Blogging की शुरुआत अप्रैल 2021 की थी, उस समय मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं थे, कुछ ही समय पहले यूट्यूब पर ईशान सर के चैनल Ishan Moniter पर ब्लॉगिंग के बारे में वीडियो आने लगी थी, लेकिन सर ने समय WordPress पर ब्लॉग बनाने के बारे में बताया था, लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं थे को में WordPress पर एक ब्लॉग बना सकू,

फिर कुछ दिन बाद ईशान सर ने ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉगर कैसे बनाए इसके बारे बताया बस मैंने सोचा कि क्यों ना एक फ्री ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा जाए इसलिए मैंने Socialnewstez.Blogspot.Com का नाम का ब्लॉग बनाया और इस पर लगातार मेहनत किया,

अगस्त में मेरा 3 से 4 पोस्ट Google Snippet में आने लगा जिससे मुझे अच्छी ख़ासी ट्रैफिक मिलने लगी, मेरा पहला पोस्ट जो रैंक किया था, रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं, लेकिन भले ही मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगा था, लेकिन उस समय मेरे ब्लॉग पर Google AdSense का Approval नहीं मिला था,

लेकिन अक्टूबर में मुझे Adsense का Approval मिल गया, उस समय मेरे ब्लॉग पर 400 से 600 के बीच ट्रैफिक आता है, जिससे मेरी कमाई होती थीं, 1$ से 2$ के बीच प्रतिदिन हो रही थी |

जब मैंने ब्लॉगिंग से थोड़े पैसे कमा लिए तो मैंने एक कस्टम डोमेन ख़रीदा techifyideas.com और इस प्रकार मैंने Socialnewstez को Lite Hindi मे बदल दिया, फिलहाल इस ब्लॉग पर AdSense Disable है, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही कस्टम डोमेन एड किया गया है, और आज मुझे ब्लॉगिंग करते 11 महीने हो गए और ब्लॉगिंग से मेरी एक दिन कि कमाई 4$ से 5 $ होती हैं, जो भारतीय रुपए में लगभग 425 के आस पास होती हैं |

Blog Se Kitna Paisa Milta Hai? 2022

ब्लॉग का ट्राफिक ब्लॉग से कमाई
150 Visitor $0.40 – $0.80
500 Visitor $0.90 – $1.5
1000 Visitor $3.50 – $6
1500 Visitor $5 – $8

लेकिन ऐसा नहीं है, में 11 महीने ब्लॉगिंग करके 425 रुपया ही कमा सकता है, अगर मैं ज्यादा मेहनत करता तो के ज्यादा पैसे कमा सकता था, लेकिन मैं अभी पढ़ाई भी करता है, जिसके कारण में अपने ब्लॉग पर कम ध्यान दे पाता हूं,

भारत में एक ट्रैवल ब्लॉगर कितना कमाता है?

भारत में एक Travel Blogger मुख्य रूप से Adsense तथा Brand Permotion के द्वारा पैसे कमाते हैं, एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में Travel Blogger एक महीने में ₹7500 से ₹75000 बड़े ही आसानी के साथ कमा सकता हैं |

ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?

जब भी कोई USER आपके ब्लॉग पर आता हैं और किसी Ads पर Click करता है, तो इससे आपकी इनकम होती हैं | Ads के अलावा आप Affiliate Marketing, Brand Permotion , के द्वारा भी अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं |

निष्कर्ष –

आशा करते हैं कि यह जानकारी “ब्लॉग से कितना पैसा मिलता हैं” आपको पसंद आई होगी इस लेख में मैंने यह भी बताया हैं, की एक ब्लॉग से अच्छी कमाई करने में कितना समय लगता है,

हमने इस पोस्ट में आपको Blog Se Kitna Paisa Milta Hai से सबंधित पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं, इस पोस्ट में मैंने अपने ब्लॉग्गिंग अनुभव के बारे में जानकारी दी हैं | जिससे आप आसानी के साथ समझ सके की Blog Se Kitna Paisa Milta Hai

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हैं, तो आप अपने दोस्तों परिवार, में यह आर्टिकल ज़रूर Share करें, अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछे 2 घंटे के अंदर आपको जवाब मिलेगा,

ब्लॉग से कितने पैसे मिलते हैं?

ब्लॉग पर जितना ज्यादा Traffic होगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी | अगर आपके ब्लॉग पर एक दिन में 1000 का ट्रैफिक आता है, तो आप अपने ब्लॉग से रोज़ाना $6 से $10 आसानी से कमा सकते हैं |

ब्लॉग से ज्यादा कमाई कैसे कर सकते हैं?

ब्लॉग से ज्यादा कमी करने के लिए आपको अपने ब्लॉग का Traffic बढ़ाना होगा. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर SEO Friendly Post लिखना होगा |

ब्लॉग से कितने पैसे मिलेंगे यह किस पर निर्भर करते हैं?

ब्लॉग से कितने पैसे मिलेंगे यह बात आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रफिक स्रोत तथा आपके ब्लॉग के कैटेगरी पर निर्भर करता है।

एक ब्लॉगर महीने में कितना कमाता है?

एक ब्लॉगर की कमाई मुख्यत उसके Blog के ट्राफिक पर निर्भर करता हैं, अगर उसके ब्लॉग पर ज्यादा ट्राफिक होगा तो उसकी ज्यादा कमाई होगी, वही इसके बिपरीत अगर उसके ब्लॉग पर कम Traffic होगा तो उसकी कमाई भी कम होगी, एक Research के मुताबिक़ एक ब्लॉगर एक महीने में $100 से $5000 तक कमा सकता हैं ”

क्या हम ब्लॉगर से कमाई कर सकते हैं?

हाँ बिल्किल – Blogger गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट हैं जिसपर आप अपना फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं |

ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए कितने व्यूज चाहिए?

Normally जब आपके ब्लॉग पर रोज 50 से 100 Visitor आने लगते हैं तब आप अपने Blog को Google Adsense या अन्य Ads Network के द्वारा Monetize कर सकते हैं |

आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment