Blogger Post URL का Date or Month कैसे हटाये Step by Step हिंदी में

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे हिंदी ब्लॉग “Techify ideas” में स्वागत है आज हम लोग इस post में जानेंगे कि आप कैसे अपने blog post के URL से date को हटा सकते हैं |

अपने पोस्ट के URL से date को हटाने के लिए इस post को ध्यान से पढ़ें और लास्ट तक पढ़ें क्योंकि अगर आप इस पोस्ट को बिना ठीक से पढ़े अगर आप कुछ भी करते हैं तो आपको बाद में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Blogger Post Ke URL Se Date Ko Remove Kaise Kare

How To Remove Date and Time From Blogger Post in Hindi

सबसे पहले तो हमलोग यह जानने की कोशिश करते हैं कि क्या वाकई में blogger post के URL में से date को Technically तरीके से हटाना Impossible है तो इसका सीधा जवाब है कि नहीं,

अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने internet पर कई ऐसे सारे URL देखे हैं जिनमें date नहीं होते तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि हमें wordpress पर चार-पाँच तरह की url को select करने के लिए options मिलते है वही blogger की बात करें तो यहाँ पर हमें जो url मिलते है उसमें पहले से ही date सेट होते है और आप उस date के साथ किसी भी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं |

तो क्या Blogger post के URL से date और month को remove नहीं किया जा सकता है तो इस पर ब्लॉगर एक्सपर्ट का कहना है कि यह blogger का system है जिसे आप हटा नहीं सकते है, फिर भी अगर आप अपने post के url से date को हटाना चाहते हैं तो आप javaScript की मदद से redirection सेट करके इसे हटा सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको इसके होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में अवगत जरूर करा देना चाहेंगे ताकि बाद में आपको किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम ना हो |

Blogger Post के URL से Date और Month को Remove Kaise kare?

अगर आप अपने blogger के post के url में से date और month को हटाने के बारे में सोच लिए हैं तो सबसे पहले इसमें आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं उसके बारे में जान लेते हैं |
  • सबसे पहले तो आपके blog के post का url short हो जाएगा |
  • आपके blog के पोस्ट का url proffesional दिखेगा |
  • Short URL होने के कारण post के rank होने में मदद मिलेगी |
  • आपका ब्लॉग wordpress पर है या फिर blogger पर है यह किसी को मालूम नहीं होगा |

Blogger post के date or month को remove करने का नुकसान |

अगर आपका blog बहुत पुराना है तो आपको इसे try बिल्कुल नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे आपको काफी नुकसान होगा इन्हें केवल new blog वाले ही try कर सकते हैं कुल मिलाकर कहें तो अगर आप अपने ब्लॉग में 1 या 2 post ही लिखकर रखे हैं तो आप chance ले सकते हैं, लेकिन अगर आपने एक भी post नहीं लिखा है यानि पुरी तरह new blog है तो और भी बेहतर है |

  • उस blog पर जितने भी सारे indexing post होगें वे सभी google से हटा दिए जाएंगे |
  • उस सभी post पर 404 errorआएगी |
  • SEO पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी और जो आपके post google में rank होगें उसका rank भी चला जाएगा और उस पोस्ट पर आने वाले ट्राफिक भी चली जाएगी |

इन्हें भी पढ़े –

How To Remove URL ?m=1 In Blogger In Hindi.
Blog Post Me Code Box Kaise Lagaye?

How To Remove Date From Blogger Post URL in Hindi (Step By Step)

Blogger post URL से date और month को remove करने का तरीका आसान है, लेकिन उससे पहले आप यह निश्चित कर लीजिए कि क्या आप सच में date को remove करना चाहते हैं अगर आपका जवाब है हाँ तो हम आपको नीचे screenshort की मदद से step-by-step करके बतला रहे हैं जिन्हें आप follow करके date को remove कर सकते हैं |

Step #1

सबसे पहले आप Blogger.com पर login होकर अपने ब्लॉग के dashboard में आ जाइए फिर theme वाले options पर क्लिक कीजिए जैसा कि नीचे वाले image में देख सकते हैं |

Step #2

Theme वाले option पर जैसे ही क्लिक करेगें तो आपको ऑरेंज कलर में customize के बगल में triangle की तरह का icon दिखेगा इसके ऊपर click करके आपको Edit HTML पर क्लिक करना है |

How To Remove Date From Blogger Post URL in Hindi

Step #3

अब आपके सामने यहाँ पर HTML code editor ओपन होगा, यहाँ पर आपको इस code में कहीं भी क्लिक करके अपने keyboard से Ctrl+F प्रेस करना है जिसके बाद ऊपर में एक सर्च बॉक्स ओपन होगा | आपको उस सर्च बॉक्स में </head> टाइप करके सर्च करना है जैसा कि नीचे वाले image में देख सकते हैं |

Blogger Post के URL से Date और Month को Remove Kaise kare?

Step #4

अब आपको नीचे दिए गए JavaScript code को कॉपी करना है और ठीक </head> के ऊपर इस code को पेस्ट करना है जैसे कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

Note- इस code को copy करने के लिए इस code में कहीं भी click करके इस code ऊपर में copy करने का बटन आएगा उस पर क्लिक करके code को copy कर सकते है |

<script type="text/javascript">
 
//<![CDATA[
// BloggerJS v0.3.1
// Copyright (c) 2017-2018 Kenny Cruz
// Licensed under the MIT License
 
var urlTotal,nextPageToken,postsDatePrefix=!1,accessOnly=!1,useApiV3=!1,apiKey="",blogId="",postsOrPages=["pages","posts"],jsonIndex=1,secondRequest=!0,feedPriority=0,amp="&"[0];function urlVal(){var e=window.location.pathname,t=e.length;return".html"===e.substring(t-5)?0:t>1?1:2}function urlMod(){var e=window.location.pathname;"p"===e.substring(1,2)?(e=(e=e.substring(e.indexOf("/",1)+1)).substr(0,e.indexOf(".html")),history.replaceState(null,null,"../"+e)):(e=(e=postsDatePrefix?e.substring(1):e.substring(e.indexOf("/",7)+1)).substr(0,e.indexOf(".html")),history.replaceState(null,null,"../../"+e))}function urlSearch(e,t){var n=e+".html";t.forEach(function(e){-1!==e.search(n)&&(window.location=e)})}function urlManager(){var e=urlVal();0===e?accessOnly||urlMod():1===e?getJSON(postsOrPages[feedPriority],1):2===e&&(accessOnly||history.replaceState(null,null,"/"))}function getJSON(e,t){var n=document.createElement("script");if(useApiV3){var o="https://www.googleapis.com/blogger/v3/blogs/"+blogId+"/"+e+"?key="+apiKey+"#maxResults=500#fields=nextPageToken%2Citems(url)#callback=bloggerJSON";nextPageToken&&(o+="#pageToken="+nextPageToken),nextPageToken=void 0}else o=window.location.protocol+"//"+window.location.hostname+"/feeds/"+e+"/default?start-index="+t+"#max-results=150#orderby=published#alt=json-in-script#callback=bloggerJSON";o=o.replace(/#/g,amp),n.type="text/javascript",n.src=o,document.getElementsByTagName("head")[0].appendChild(n)}function bloggerJSON(e){var t=[];if(useApiV3||void 0===urlTotal&&(urlTotal=parseInt(e.feed.openSearch$totalResults.$t)),useApiV3){try{e.items.forEach(function(e,n){t.push(e.url)})}catch(e){}nextPageToken=e.nextPageToken}else try{e.feed.entry.forEach(function(n,o){var r=e.feed.entry[o];r.link.forEach(function(e,n){"alternate"===r.link[n].rel&&t.push(r.link[n].href)})})}catch(e){}urlSearch(window.location.pathname,t),urlTotal>150?(jsonIndex+=150,urlTotal-=150,getJSON(postsOrPages[feedPriority],jsonIndex)):nextPageToken?getJSON(postsOrPages[feedPriority]):secondRequest&&(nextPageToken=void 0,urlTotal=void 0,jsonIndex=1,secondRequest=!1,0===feedPriority?(feedPriority=1,getJSON("posts",1)):1===feedPriority&&(feedPriority=0,getJSON("pages",1)))}function bloggerJS(e){e&&(feedPriority=e),urlManager()}bloggerJS();
 
//]]>
 
</script>

Blogger Post के URL से Date और Month को Remove Kaise kare?

Step #5

इसके बाद आपको file save वाले options पर क्लिक करके अपने फाइल को save कर लेना है |

Blogger Post के URL से Date और Month को Remove Kaise kare?

Step #6

File को save कर लेने के बाद अब आपको एक बार अपने blog को refresh करना है और किसी एक post को open करके चेक करना है इसके बाद आप देखेंगे कि आपके blog post के URL से date और month remove हो चुके है |

Conclusion –

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट How To Remove Date From Blogger Post URL in Hindi? जरूर पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको Blogger Post Ke URL Se Date or month ko Remove Kaise Kare इसके बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |

Blogger Post URL का Date or Month कैसे हटाये step bye Step आपको कैसी लगी हमें comment box में  जरूर बताएं एवं इस पोस्ट पर आपकी क्या विचार है? क्या इसमें मुझसे कोई Step छुट गयी है या फिर कोई error हो तो भी आप हमें comment box में बता सकते है, मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ |

आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!

आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment