Blogger Blog Permanently Delete कैसे करें? – पूरी जानकारी हिंदी में |

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे इस Blog Techify ideas में स्वागत है | आज हम लोग इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि आप अपने Blogger Blog Ko Permanently Delete कैसे करें आप सभी जानते हैं कि Blogger, Google का ही फ्री सर्विस है जहाँ पर हम और आप जितना चाहे फ्री में ब्लॉक क्रिएट करते हैं और हमें ब्लॉगर पर ब्लॉक क्रिएट करने के लिए पैसे देने की भी जरूरत नहीं होती |

Blogger free होने के कारण कितने सारे ब्लॉग को हम बना तो लेते हैं लेकिन उसे मैनेज करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है |अपने सभी ब्लॉक पर एक साथ समय नहीं दे पाने की वजह से उस स्थिति में हमें ब्लॉक को delete करना पड़ जाता है |

आपके साथ भी ऐसा ही हुआ होगा कि आपने बहुत सारे ब्लॉग बना दिए होंगे और अब आप चाहते हैं उसे delete करें | तो आइए जानते हैं कि Blogger blog account ko permanently delete kaise kare या फिर यूं कहें कि How to delete your blogger blog account permanently

Blogger Par Blog Ko Permanently Delete कैसे करें 

आपको अपने blogger blog को delete करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखनी चाहिए, ताकि बाद में ब्लॉक डिलीट करने के बाद आपको किसी भी तरह का कोई पछतावा ना हों | आपको किन किन बातों को ध्यान में रखनी चाहिए नीचे बताया जा रहा है |

  • आप जिस भी blog को delete करना चाहते हैं उस ब्लॉक का Admin आप हों | यदि आप उस ब्लॉक के एडमिन नहीं है तो आप ब्लॉक को डिलीट नहीं कर सकते हैं |
  • जिस ब्लॉक को आप डिलीट करने जा रहे हैं उस ब्लॉक की सारी सूचना यानि posts, pages और comments जैसे अन्य सभी डिलीट हो जाएंगे | इसलिए डिलीट करने से पहले सभी का back up अवश्य ले लें |
  • Blog को delete करने के बाद आप 90 दिनों के अंदर ही उसे फिर से restored कर सकते है |
  • 90 दिनों के बाद आपका Blog permanently delete हो जाता है | उसके बाद आप उस ब्लॉक को दोबारा उपयोग नहीं कर सकते हैं इसलिए आपको सोच समझकर ही अपने ब्लॉग को डिलीट करना है |

Blogger Blog को Delete करने से पहले Back up कैसे लें

1. सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर लॉग इन कीजिये | लॉग इन कर लेने के बाद अपने blog के “Dashboard” में जाना है |

2. Dashboard में आ जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में “Settings” का ऑप्शन दिखेगा आपको उस settings पर क्लिक करना है |

3. Settings पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल करते हुए निचे आते जाना है, यहाँ आपको “Manage Blog” का ऑप्शन दिख जाएगा | उसी ऑप्शन्स में निचे “Back up content” का ऑप्शन मिलेगा उस पर आप क्लिक करके “Download” कर लीजिए |

How To Remove URL ?m=1 In Blogger In Hindi.
Blog Post Me Code Box Kaise Lagaye?

Blogger Blog को Permanently Delete करने का तरीका 

Step #1

Blogger blog account को delete करने से पहले आप Blogger के वेबसाइट में जाकर लॉग इन कीजिये | लॉग इन कर लेने के बाद blog के “Dashboard” में जाना है |

Step #2

Dashboard में आ जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में “Settings” का ऑप्शन दिखेगा | आपको उस settings वाले ऑप्शन्स पर क्लिक करना है |

Step #3

Blogger Blog Ko Permanently Delete कैसे करें

Settings पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल करते हुए निचे आते जाना है, यहाँ आपको “Manage Blog” का ऑप्शन दिख जाएगा | उसी ऑप्शन्स में निचे “Remove your blog” का ऑप्शन मिलेगा उस पर आप क्लिक कीजिये |

Step #4

क्लिक करते ही आपके सामने एक नया Pop Up ओपन होगा | यहाँ पर आपको delete पर क्लिक करना है |

Step #5

अब आपके सामने दो ऑप्शन्स होगें “Parmanently Delete” और “Undelete” का | यहाँ पर आपको permanently डिलीट पर क्लिक करना है |

Step #6

जब आप parmanently delete पर क्लिक करेगें तो आपके सामने एक नया Pop Up ओपन होगा | यहाँ पर आप parmanently delete पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को डिलीट कर सकते है |

Blogger Blog Ko Permanently Delete कैसे करें

अब आपका Blogger Blog Account  ब्लॉगर पर से डिलीट हो चूका है |

Blog Me Social Media Follow Button Kaise Add Kare?
Blog Ke Image Ko Optimization Kaise Kare

Conclusion 

तो इस तरह से आप अपने Blogger Blog को Account को Parmanently Delete कर सकते है | अब उम्मीद करता हूँ कि आपको Blogger Blog Permanently Delete कैसे करें? इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी |

इससे सम्बन्धित आप कुछ पूछना चाहते हैं या फिर आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट में ज़रुर बताए। आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!

आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment