Event blogging kya hai? एवं कैसे करें event blogging 2023 में? पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों Techify ideas में आप सभी का स्वागत है | आज हम लोग इस post में जानने वाले हैं कि Event Blogging Kya Hai एवं आप इस Event Blog को आप अपने लिए कैसे बना सकते हैं | इस इवेंट ब्लॉगिंग के बारे में अगर आप सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस post को लास्ट तक जरूर पढ़ें | Event blogging se paise kaise kamaye जाते हैं वह भी हम आपको इस post के माध्यम से बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं |

Event Blogging आज के समय में बहुत ही तेजी से popular होती जा रही है अगर आप event blogging के बारे में पहले से ही सुन रखा है और आप अपने लिए भी event blog बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपका अच्छा कदम है क्योंकि सामान्य blogging के मुकाबले event blogging से कुछ ही दिनों में आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और काफी blogger तो इस पे काम करके अच्छा income भी generate कर रहे हैं |

Event Blog को हमलोग किसी एक Festival, Event या Important Days को target करने के लिए बनाते हैं जिससे कि आप event के start होने पर उस blog से पैसा कमा सकें | How To Make Money From Event Blogging In Hindi, इसके लिए आप इस post को लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आप इस event blogging के बारे में अच्छे से knowledge हासिल कर सकें | Event blogging tips in hindi.

Event Blogging Kya Hai

जब भी हम कोई Event Blog Create करते हैं तो वह किसी एक Festival, Event या Important Days को target करने के लिए करते हैं, तो उस blog तो हमलोग event blogging कहते हैं | यह event blog normal blog से काफी अलग होता है, जैसे कि इसके नाम से पता चल रहा है event यानी किसी एक event को target करने के लिए किया जाता है जैसे कि Happy New Year, Holi, Diwali, Ipl, Cricket World Cup, FIFA World Cup etc.

इस तरह का कोई भी event जब भी शुरू होता है तो अचानक google में सबसे ज्यादा search किए जाने लगते हैं | यह search google में इतनी ज्यादा होने लगती है कि अगर आपका blog google में top पर rank कर रहा है तो आप आसानी से एक event पर 1000$ तक कमा सकते है | यहीं कारण है कि आजकल ज्यादा blogger जिन्हें blogging के बारे में अच्छे से knowledge है वे event blogging जरूर करते हैं |

लेकिन अगर आप भी एक event blog बनाने की सोच रहे हैं तो मैं आपको यह बिल्कुल suggest नहीं करूंगा कि आप event blogging से ही शुरुआत करें क्योंकि इवेंट ब्लॉग्गिंग करने का फायदा आपको जब तक नहीं होता जब तक आपका blog google में rank ना कर रहा हो, इसलिए सबसे पहले आप एक normal blog बनाइए और जब आपको blogging के बारे में अच्छे से knowledge हो जाए तब आप Event Blogging की तरफ जा सकते हैं |

Event Blogging Kaise Start Kare 2023 Me

Event Blogging करने के लिए आपको कोई extra knowledge की जरूरत नहीं होती अगर आप एक blogger है और आपको blogging के field में अच्छा नॉलेज है तो event blogging कर सकते है |

Event Blogging start करने के लिए आपको किसी event से 2-3 महीना पहले से ही इस पर काम करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि अगर आप इस काम को किसी event के 10-15 दिन पहले start करते हैं तो इसका कोई फायदा नहीं है क्योंकि किसी भी blog को create करने के साथ-साथ हमें कई चीजों को ध्यान में रखकर blog को create करना होता है जिसमें हमें समय लगता है तो इसलिए आप कोशिश करे की इसपर पहले से ही काम करना सुरु कर दें | विशेष जानकारी के लिए आइए जानते हैं Step-by-Step Event Blogging.

#1 Choose An Upcoming Event

अगर आप Event Blogging करने के बारे में मन में ठान लिए है तो अब आपके सामने जो पहला काम आता है वह यह कि Upcoming Event का चुनाव करना, जो इसके लिए आपको वैसे searchable event को चुनना चाहिए जो कि internet पर popular हो जिसके through आपको ज्यादा से ज्यादा traffic मिले और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा earn कर सकें |

#2 Choose An Popular Topics

यहाँ पर हम आपको नीचे कुछ popular event के बारे में बता रहे हैं जैसे कि Happy New Year, Happy Holi, Happy Dussehra, Happy Diwali, Eid, Haapy Christmas Day, Independence day, Republic day, Teachers Day, Valentine’s day, IPL, ICC World Cup, Asia Cup, FIFA World Cup etc. इनमें से या फिर आप अपने हिसाब से और कोई भी event हो जिन्हें आप चुनकर अपने event blogging के लिए target कर सकते है |

#3 Keyword Research

किसी भी तरह का blog हो normal या event blog उसके लिए keyword research करना बहुत ही important होता है इस keyword के बिना आप अपने blog की success की कल्पना नहीं कर सकते है | अगर आप keyword research करने के लिए पैसा खर्च कर सकते हैं तो आप इस paid tools का इस्तेमाल जरूर करें Ahrefs और Semrush जो कि काफी popular tools है, जिनमें आपको बहुत सारे ऐसे features मिलते है जिनकी मदद से आप अपने articles को बड़े ही आसानी से rank करा सकते है |

लेकिन अगर आप keyword research करने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना चाहते है तो आप इस free tools का इस्तेमाल कर सकते है |

  1. Keyword Planner
  2. Ubersuggest

#4 Buy A Domain

Blog बनाने के लिए उस ब्लॉक का Custom Domain का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि custom domain को google में rank कराना थोड़ा आसान होता है और इस तरह के domain name दिखने में भी professional लगता है और लोग इस पर ज्यादा भरोसा भी करते हैं तो इसके लिए आपको एक domain name buy करना होगा लेकिन जब भी आप domain buy करें तो यह ध्यान में जरूर रखें कि उस event का नाम आपके domain name में जरूर हो जिससे आपको रैंक करने में आसानी हो सके |

एक और सबसे important बात अगर आप अपने लिए micro niche site बनाना चाहते हैं तो कि keyword वाला domain खरीदें | अगर आप domain name buy चाहते हैं तो internet पर वैसे तो बहुत सारे domain name provider website है लेकिन मैं अपनी बात करूं तो मैं हमेशा Godaddy से ही domain purchase करता हूँ अगर आप भी domain purchase करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते कि Godaddy से domain कैसे खरीदा जाता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

Top 10 Best Web Hosting Companies In India
Godaddy Se Domain Kaise Kharide In Hindi

#5 SetUp Event Blog

अब आपको blog start करने के लिए आपको एक प्लेटफार्म की जरूरत होगी, जहाँ पर आप अपना blog आसानी से create कर सके इसके लिए आपको most popular प्लेटफॉर्म Bloggerऔर WordPress है जो कि दोनों ही बेहतर है | ब्लॉगर एवं वर्डप्रेस में क्या अंतर है इसके बारे में जरा सा आपको बताना चाहूँगा तो आइए जानते हैं इसके बारे में ताकि आप इसके अंतर को अच्छे से समझ सके और आप अपने budget के हिसाब से दोनों में से किसी एक को choose कर सकें |

Blogger:– Blogger google के द्वारा free में provide की जाने वाला product है जिनमें आपको किसी भी तरह का कोई पैसा paid नहीं करना होता और इसमें आपको एक ब्लॉगर की तरफ से subdomain भी free में दी जाती है जैसे कि techifyideas.blogspot.com लेकिन इस तरह का domain name दिखने में उतना अच्छा नहीं लगता है |

लेकिन अगर आप एक Custom Domain Buy करते हैं तो आपका blog एक professional की तरह दिखने लगता है और blogger पर blog बनाने के लिए सबसे खास बात यह है की इसमें आपको hosting खरीदने की भी जरूरत नहीं होती है बस आप एक domain buy करके blogger पर अपने blog को start कर सकते हैं |

WordPress:- वही wordpress की बात करें तो यहाँ पर आपको custom domain एवं hosting दोनों को buy करना होगा क्योंकि इसके बिना आप यहाँ पर blog को create नहीं कर सकते है | wordprees में हमें कुछ पैसे खर्च करने होते है यहीं कारण की blogger के मुकाबले हमें wordpress में हमें ज्यादा features मिलते हैं जिससें हमें अपने article को रैंक कराने में थोड़ी आसानी हो जाती है | यहाँ पर आपको On- Page SEO के लिए Plugins भी मिल जाते हैं जिनकी मदद से हम High Quality Content भी लिख पाते है |

#6 Create Quality Content

किसी भी blog के लिए उसका content ही सब कुछ होता है जिनकी मदद से आप अपने post को google में rank आसानी से करा सकते हैं इसलिए आपका focus quality content यानि SEO- Optimized content और User friendly content दोनों पर होना चाहिए एवं उस content में main keyword का भी use जरूर करें और कम से कम 1000-1500 word तक का content जरुर लिखें हालांकि शुरू शुरू में आपके लिए यह सब कुछ करना थोड़ा मुश्किल जरूर होगा लेकिन जैसे-जैसे आप इस पर काम करते जाएंगे वैसे-वैसे आपके लिए सब कुछ आसान होते चला जाएगा |

#7 High Quality Backlinks

अपने blog को google के first number पर rank कराने के लिए Backlinks का होना बहुत ही जरूरी होता है इसलिए इसके बारे में थोड़ा details से जान लेते हैं | Backlinks दो प्रकार के होते हैं 1. Do-Follow Backlinks 2. No-Follow Backlinks

Do-Follow Backlinks

Do-Follow Backlinks उन्हें कहा जाता है जिन links को search engine crawl कर सकता है यानी do-follow links search engine को link को follow करने के लिए allow करता है, तो आइए example के साथ समझने की कोशिश करते हैं |

<a href=”https://www.techifyideas.com”> post title </a>

आप इस HTML Code में देख रहे हैं कि इसमें rel=”nofollow” use नहीं किया गया है यानि यह Dofollow Links है इसलिए Search Engine इसे Follow करेगा |

No-Follow Backlinks

Nofollow links वैसे links होते है जिन्हें google के robot किसी post को index करते समय उस links को ignore कर देता है यानि मेरे कहने का मतलब यह है कि Nofollow links को Search engine index यानि follow नहीं करता है, उस links को केवल human ही follow कर सकता है |

तो आइए इसको भी example के साथ समझते है –

<a href=”https://www.techifyideas.com” rel=”nofollow” > post title </a>

आपने ऊपर Dofollow Backlinks के example में देखा है कि उसके code में rel=”nofollow” use नहीं किया गया था लेकिन यहाँ पर use किया गया इसलिए इसे हम Nofollow Backlinks कहेगें | इस तरह के links को search engine follow नहीं करता है केवल लोग ही इस तरह के links को देख या पढ़ सकते हैं |

#8 promote Your Blog On Social Media Platforms

किसी भी Blog को Sucess तभी माना जाता है जब तक उस blog पे organic traffic न आता हो इसलिए अगर आपका blog नया है तो आपके लिए social media सबसे बेहतर तरीका होगा यहाँ से आप अपने blog के लिए traffic ला सकते हैं जिससे आपके blog की ranking थोड़ी बढ़ जाएगी इसलिए आप अपने blog को जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके social media platforms पर promote जरूर करें जैसे कि popular social site- facebook, twitter, linkedin, instagram, pinterest, whatsapp, telegram इत्यादि |

Best Free Responsive Blogger Templates in Hindi
Backlink क्या है ? What is Backlinks in Hindi

#9 Event Blogging Se Paise Kamaye

अब तक हमलोग Event Blogging Kya Hai इसके बारे में जाना लेकिन अब हमलोग जानेंगे कि Event Blogging Se Paise Kamaye जाते हैं | Event Blogging से पैसा कमाने का सबसे बड़ा source है वह है Google Adsense से इसके मदद से हम अपने article में add लगा कर पैसा earn करते हैं |

एवं दूसरा सबसे popular तरीका है Affiliate Marketing से जहाँ पर हम event के according use होने वाले product को Amazon, Flipcart जैसी ecommerce site ke affiliate program से join करके उसके product के link को अपने blog में promote कर सकते हैं और जब कोई viewers आपके द्वारा दी गई links से buy करता है तो उस product का commission आपको मिलता है जिससे आपकी earning होती है |

#10 Normal Blog Vs Event Blogging में क्या अंतर है

अगर हम Normal Blog को Event Blog से compare करें तो यह काफी बड़ी Artricle हो जाएगी, इसे आसान भाषा में समझने की कोशिश करे तो blogging एक लंबी प्रक्रिया होती है और इसको आपको करने में और इससे पैसा कमाने में एक वर्ष या फिर उससे भी ज्यादा समय लग सकता है मगर event blogging की बात करें तो आप इसमें एक दो महीने अच्छे से काम करके आप इससे अच्छा income generate कर सकते है |

Blogging के लिए blog के create से लेकर traffic के आने तक काफी समय लग जाता है | Blogging में हमें बहुत सारी steps को ध्यान में रखकर काम करना होता है तब जाकर हमारी earning start होती है | Blogging में एक साल में जितना traffic नहीं आता है उतना हमें event blog में एक दो महीने में ही आ जाता है यहीं कारण है कि हमलोग event blog से बहुत ही कम समय में ज्यादा earning कर पाते है |

Blogging को हमलोग जितने दिन तक के लिए करना चाहें उतने दिन तक के लिए कर सकते हैं मतलब इसे long term तक किया जा सकता है एवं इससे long term तक पैसा भी कमाया जा सकता है, मगर event blogging को short term तक के लिए ही किया जाता है और इस short term ही हमलोग blogging के मुकाबले अच्छा income generate कर लेते हैं |

Conclusion

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह Post Event Blogging Kya Hai? जरूर आपको पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको What Is Event Blogging In Hindi? यानि Event Blogging Kaise Kare?  के बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |

Event blogging se paise kaise kamaye आपको कैसी लगी हमें comment box में भी जरूर बताएं एवं इस topic से related आपका कोई सवाल है तो भी हमें comment box में जरूर बताएं मैं आपको यकीन दिलाता हूँ की मैं आपकी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा |

आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!

How do you like this Post.
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, my name is Ravi Ranjan and I am also a Youtuber along with blogging. In this blog, I write posts on many topics like Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job and Facebook. My main objective on blogger is to give you the best information so that you do not lag behind in the field of technology.

1 thought on “Event blogging kya hai? एवं कैसे करें event blogging 2023 में? पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment