Facebook Par Page Kaise Banaye – फ्रेंड्स हम सभी को पता है की फेसबुक दुनिया की सबसे पॉपुलर वेबसाइटों में से एक है और हम सभी फेसबुक का उपयोग भी डेली किया करते है, facebook पर हम सिर्फ अपने दोस्तों से बातें, फोटो या वीडियो शेयर करके लाइक्स और स्टेटस डालते है, लेकिन क्या आप जानते है की फेसबुक पर ये सब करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है जी हा दोस्तों आप फेसबुक पर अपना फैन पेज बनाकर ढेर सारा पैसा कमा सकते है|
अगर आपका किसी भी तरह का कोई बिज़नेस है या फिर आपका कोई वेबसाइट है तो आप फ्री में अपने बिज़नेस और वेबसाइट को प्रमोशन फेसबुक से कर सकते है वो भी सिर्फ एक facebook page बनाकर, आप सभी जानते है की फेसबुक पर केवल 5000 ही फ्रेंड्स आपसे जुड़ सकते है लेकिन फेसबुक पेज पर आपसे लाखो करोड़ों लोग आपसे जुड़ सकते है |
तो चलिये दोस्तों आपका ज्यादा टाइम न बर्बाद करते हुए अपने टॉपिक पर आते है और जानते है की फेसबुक पेज कैसे बनाते है | How To Create A Facebook Page In Hindi?
Facebook Page Kya Hai & Facebook Page Kyo Banana Chahiye
Facebook Page Kaise Banaye – फेसबुक पेज को हम “Fan Page” भी कहते है | facebook page create करने के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसे कोई भी बना सकता है बस आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए तभी आप फेसबुक फैन पेज को बनना पाएंगे अगर आपके पास अभी तक फेसबुक अकाउंट नही है तो आप सबसे पहले फेसबुक पर अकाउंट बना लीजिये |
क्योंकि जब तक आपके पास फेसबुक अकाउंट नहीं होगा तब तक आप फेसबुक के फैन पेज को नही बनना सकते है. फेसबुक पेज किसी भी विषय या लोगों के बारे में हो सकता है जैसे की पॉलिटिशियन, कंपनी, बिज़नेस या अन्य किसी विषय में हो सकता है | आप अपना फेसबुक पेज बनाकर अपने विचार, फोटोज, वीडियोस या अन्य कुछ भी आप अपने फेसबुक के फैन पेज के through अधिक से अधिक लोगों तक आसानी से शेयर कर सकते है |
तो दोस्तों आपको facebook fan page जरूर बनाना चाहिए क्योंकि फेसबुक फैन पेज बनाने के ढेर सारे फायदे है तो आइये नीचे जानते है |
- फेसबुक पेज गूगल में सबसे ऊपर आता है |
- फेसबुक पर आप जितना चाहये फोटो या वीडियो शेयर करके लाइक्स और व्यूज बड़ी ही आसानी से बढ़ा सकते है |
- Facebook Profile में आपसे सिर्फ 5000 लोग ही जुड़ पाएंगे जबकि फेसबुक के फैन पेज पर आपसे अनगिनत लोग जुड़ सकते है |
- फेसबुक फैन पेज कोई भी बना सकता है और सबसे खास बात यह है कि यह बिलकुल फ्री है |
Facebook Page Banane Ka Tarika Hindi Me
Facebook Page Kaise Banate Hai- फ्रेंड्स फेसबुक पर पेज क्रिएट करना बेहद ही आसान है. फेसबुक पर पेज क्रिएट कैसे करना है मैंने आपको नीचे बतलाया है | मोबाइल और डेस्कटॉप पर पेज create करना लगभग सेम ही होता है इसलिए मैं आपको मोबाइल से create करने के बारे में बतला रहा हूँ |
बस आपको नीचे दी गयी हर एक स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है | तो आइये जानते है Facebook Par Apna Page Kaise Banaye Puri Jankari Hindi Me
Step #1 Login Facebook
फेसबुक पर “Fan Page” बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने facebook account से फेसबुक पर लॉगिन करना होगा |
Step #2 Create Page
Login करने के बाद आप नीचे फोटो में देख सकते है मैंने डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों में बतलाया है, अगर आप डेस्कटॉप में ओपन करते है तो आपको left side में पेज का ऑप्शन मिल जाएगा |
अगर आप मोबाइल में ओपन करते है तो ऊपर के right side में आपको menu के option पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद उसमें आपको पेज का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है |
Page वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “+Create” करके लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है | जबकि Desktop पर आपको अपने profile के बगल में प्लस(+) के आइकॉन पर क्लिक करके नीचे page वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
Step #3 Get Started
Step #4 Enter Name
Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको अपने पेज के लिए एक नाम choose करना होगा जो आप रखना चाहते है नाम को लिख देने के बाद नीचे आपको next पर क्लिक कर देना है |
Step #5 Select Category
Category select कर लेने के बाद just इसके नीचे ही subcategory को सेलेक्ट करने को कहा जायेगा इसमे से आपको अपने हिसाब से कोई एक subcategory को सेलेक्ट कर लेना है | उसके बाद आपको नीचे next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
Step #6 Enter Website
अब अपने पेज के लिए आपको वेबसाइट ऐड करने को कहा जायेगा , अगर आपके पास वेबसाइट है तो ठीक है नहीं तो आप यहाँ पर अपने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि का URL के लिंक को डाल सकते है या फिर आप ये सब नहीं डालना चाहते है तो आपको ऊपर में राइट साइड में skip का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करके next पेज पर जा सकते है |
☛ Youtube Subscriber को hide कैसे करे?
☛ Instagram Reels Video Viral कैसे करें?
Step #7 Select Profile Picture
Step #8 Add A Cover Photo
प्रोफाइल इमेज को अपलोड कर लेने के बाद अब आपको Add a cover photo में अपलोड फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कवर फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड कर देना है | दोनों को अपलोड कर लेने के बाद अब आप नीचे “Done” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
अब आपका फेसबुक फैन पेज बनकर तैयार है | देखा न दोस्तों फेसबुक पेज बनाना कितना आसान है | फेसबुक पेज बनाने के बाद अब बारी आती है कुछ important settings करने की जो मै आपको नीचे बतला रहा हूँ बस आपको उसे फॉलो करना है |
Step #9 Add A Button
Add Button वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पेज के लिए बटन लगा सकते है | इस बटन को facebook page में लगाना बहुत ही जरुरी होता है |
मान लीजिये किसी के पास होटल है और उसने पेज बनाया है तो “Book Now” का बटन लगा सकता है, ठीक उसी तरह किसी का पेज शॉपिंग की है तो वह “Shop Now” का बटन ऐड कर सकता है इसी प्रकार हमें और भी बटन मिलते है आप अपने पेज के category के हिसाब से यहां बटन को add कर सकते है |
इन सभी बटनों में से कोई एक को सेलेक्ट करके नीचे next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | उसके बाद आपको लास्ट में finish वाले बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके पेज पर बटन ऐड हो जायेगा |
Step #10 Click On About Option
Button को add करने के बाद अब बारी आती है लास्ट settings करने की, तो आप अपने पेज थोड़ा नीचे करेगें तो आपको कुछ option दिखेगें जैसे कि home, groups, posts, इसी options में आपको “About’ का ऑप्शन भी मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है | क्लिक आप जैसे ही करेगें तो आपके सामने कुछ इस तरह का ओपन होगा जैसे आप नीचे फोटो में देख सकते है |
यहाँ से आप अपने पेज के बारे में पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करके डेस्क्रिप्शन्स,जीमेल, फोन नंबर और बटन को ऐड कर सकते है |
Discription :- Discription में आप अपने पेज के बारे में लिख सकते है |
Category :- यहाँ से आप अपने पेज के category को एडिट कर सकते है |
Contact :- Contact वाले ऑप्शन में आप अपना फोन नंबर डाल सकते है | यह जरुरी नही है आपको फोन नंबर डालना ही है आप चाहे तो नही भी डाल सकते है, यह आपके ऊपर डिपेंड करता है की आपको अपना फोन नंबर डालना है की नहीं |
Location :- Location वाले ऑप्शन में आप अपने पेज का लोकेशन डाल सकते है |
Email :- Email वाले आप्शन में आपको ईमेल जरूर देना चाहिए | इस होगा यह कि जब आपको कोई मैसेज करना चाहेगा तो आपके द्वारा दी गई जीमेल पर मैसेज कर सकता है | इसलिए आपको यहाँ अपना जीमेल जरूर add करनी चाहिए |
Step #11 Invite Friends
Conclusion –
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Facebook Par Apna Page Kaise Banaye Jane Hindi Me? जरूर पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको Facebook Par Page Kaise Banaya jata hai इसके बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |
facebook business page kaise banaye आपको कैसी लगी हमें comment box में जरूर बताएं एवं इस पोस्ट पर आपकी क्या विचार है? क्या इसमें मुझसे कोई Step छुट गयी है या फिर कोई error हो तो भी आप हमें comment box में बता सकते है, मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ |
आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!