GenYoutube (gen यूट्यूब ) downloader से ऑडियो और विडियो Download कैसे करें?

GenYouTube (gen यूट्यूब ) Download – दोस्तों जब से भारत में डाटा सस्ता हुई तब से स्मार्ट फ़ोन यूज़ करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई जिसके चलते आज लगभग सभी लोगों के हाथों में Smartphones है | सभी लोगों के पास स्मार्ट फ़ोन होने की वजह से सभी पॉपुलर सोशल मीडिया जैसे की YouTube ,लोग यूट्यूब पर वीडियो देखना और YouTube पर समय बिताना दोनों ही पसंद करने लगे है। इंटरनेट और यूट्यूब ने सीखने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, जिसके चलते हम पूरा दिन Mobile पर Online ही एक्टिव रहते है |

आज हमें किसी भी फील्ड में ऑनलाइन शिक्षा लेनी हो या फिर किसी परीक्षा की तैयारी करनी हो या किसी डिश के बनाने के विधि को जानना हो उस वक्त हमलोग यूट्यूब को ओपन जरूर करते है क्योंकि यहाँ पर आपको दुनियाभर के बेहतरीन रिजल्ट्स वीडियो के रूप में आपके सामने होते है। लेकिन दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आपके उस एरिया में या फिर कुछ वक्त के लिए इंटरनेट की स्पीड अच्छी ना होने की वजह से हमलोग उस वीडियो को ठीक से नहीं देख पाते है।

जिसके बाद हम सभी यही सोचते हैं की काश ऐसा होता की हम इस वीडियो को डाउनलोड कर सेव कर लेते और बाद में उस वीडियो को जब चाहें देख पाते | इसी समस्या को देखते हुए gen यूट्यूब का निर्माण किया गया है | यदि आप भी किसी अन्य Platform या YouTube की video Download करना चाहते हो लेकिन आपको पता नही है की गेन यूट्यूब से Video Download कैसे करे तो आप इस Post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े, जिससे आप जेन युटुब डाउनलोड की मदद से किसी भी प्रकार की Video को आसानी से Download कर पाएंगे |

गेन यूट्यूब क्या है ? (Gen YouTube Kya Hai)

gen यूट्यूब एक video download करने वाली website है, आप यहाँ से जितना चाहे उतना बड़ी ही आसानी से किसी प्रकार की कोई भी videos download कर सकते है | gen यूट्यूब download को आप computer और mobile दोनों में बहुत ही आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते है | इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है की आप यहाँ से सिर्फ youtube को ही नहीं बल्कि आप इस वेबसाइट की मदद से instagram, facebook एवं अन्य किसी सोशल मीडिया की वीडियो के साथ साथ आप यहां से लाइव स्ट्रीमिंग की videos को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

GenYouTube Download Photo

जैसा की हमने आपको ऊपर में बतलाया की गेन यूट्यूब एक Most Popular वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट हैं | तो ऐसे में अगर आप GenYouTube की मदद से किसी फोटो को डाउनलोड करना चाहते है तो क्या यहां से किसी फोटो को download किया जा सकता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें की यह एक video downloader website है इस लिए आप यहाँ से कोई भी photos download नही कर सकते है |

गेन यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

जैसा की हम जान चुके है, कि GenYouTube की मदद से फोटो डाउनलोड नहीं कर सकते है | लेकिन अगर आप फोटो downloader वेबसाइट के बारे में जानना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बतायें जिसके बाद हम आपके लिए इस टॉपिक पर अलग से एक आर्टिक्ल जरूर लिखेंगे | जिसके बाद आप फोटो को भी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे |

20+ लड़की से बात करने वाला ऐप्स – Ladki Se Baat Karne Wala Apps

 गेन यूट्यूब से Videos डाउनलोड कैसे करे?

यदि आप किसी प्रकार की कोई भी videos या songs को जेन युटुब की मदद से download करना चाहते हो लेकिन आप यह नही जानते है की उस वीडियो एवं song को जेन युटुब डाउनलोड की मदद से कैसे डाउनलोड करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निचे निम्नलिखित स्टेप्स को step by step follow करके डाउनलोड कर सकते है, जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में gen युटुब से video एवं song कैसे download करें उसके बारे में बारीकी से समझाया है |

Step1 :-  गेन यूट्यूब की मदद से songs एवं movies download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने devices में google को open कर लेना है और उसके बाद google के सर्च बार में गेन यूट्यूब डाउनलोड लिख कर सर्च करना है |

Step2 :- इसके बाद आपके सामने कई सारे results दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको जेन युटुब की official website पर click करना है |

Step3 :- इसके बाद आप गेन यूट्यूब की website के homepage में आ जायेंगे, जहाँ पर आपको Top में एक search bar दिखाई देगा |

Step4 :- अब आपको उसके उपर click करके उस song एवं video का नाम लिखना है, जिसको आप download करना चाहते है, यदि आप जिस video को download करना चाहते हो वो किसी और platform पर है जैसे Facebook, Instagram आदि तो ऐसे में आपको simple उस video का link copy करना है, इसके अलावा चाहे आपके पास सीधे YouTube video का ही link क्यों न हो वो आपको यहाँ top में दिखाई दे रहे सर्च बार में pest करके सर्च कर सकते है |

Step5 :- . तो इसके लिए सबसे पहले आप उस लिंक को कॉपी कीजिए जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है उसके बाद gan यूट्यूब के सर्च बार में Paste कर दीजिये | इसके बाद आपके सामने video आ जाएगी, जिसका अपने link copy किया था |

Step6 :- अब आपको screen को थोडा निचे की तरफ scroll करना है, जहाँ पर आपको कई सारी videos की download quality दिखाई देंगी |

Step7 :- अब आप जिस भी quality में वीडियो download करना चाहते है, उसके उपर click कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको ok button पर click करना है |

Step8 :- उसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर वह video play हो जाएगी और आपको right side में 3 dot दिखाई देंगे, आपको उसके उपर click करना है |

Step9 :- इसके बाद आपके सामने एक download button दिखाई देगा | आपको उसके उपर click करना है, जैसे ही आप download button पर click करेंगे आपकी video download होनी स्टार्ट हो जाएगी |

गेन यूट्यूब से Song डाउनलोड कैसे करे?

यदि आप यहां से MP3 Song download करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सिंपल उसी वाले option पर click करना है, जिसके आगे music icon दिखाई दे रहा है | जैसे ही आप उस म्यूजिक वाले आइकॉन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको ok button पर click करना है |

इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको audio song के side में 3 dot दिखाई दे रहे icon पर click करना है , फिर उसके बाद आपके सामने दिखाई दे रहे download button पर click करना होगा, जिसके बाद आपका song download होना स्टार्ट हो जायेगा |

Emoji Kya Hai? इमोजी को हिंदी में क्या कहते हैं?
App Kaise Banaye? मोबाइल से एंड्राइड ऐप कैसे बनाये?

Gen YouTube Extension कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों आप GenYouTube की वेबसाइट के Alternatives के तौर पर Gen YouTube Extension का उपयोग कर सकते हैं। Extension का उपयोग करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में Gen YouTube Extension इंस्टॉल करना होगा। आप अपने ब्राउज़र में Gen YouTube Extension को कैसे इंस्टाल कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको आगे बतलाई है।

GenYoutube (gen यूट्यूब ) downloader से ऑडियो और विडियो Download कैसे करें?

  • Gen YouTube Extension को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने सिस्टम में Gen YouTube की वेबसाइट genyt.net को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट पर Browser Extension का विकल्प देखने को मिलेगा।
  • इस विकल्प के तहत आपको Google chrome, Firefox, Safari ब्राउज़र के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
  • Extension डाउनलोड करने के लिए आप अपने ब्राउज़र का चुनाव कर सकते हैं।
  • उदाहरण के तौर पर यदि आप Google chrome का चुनाव करते हैं। Google chrome के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस ओपन हुए नए पेज पर Install Extension के बटन पर क्लिक कर आप Extension को अपने ब्राउज़र में इंस्टाल कर पाएंगे।
Browser Extension Download link
Firefox Download
Google Chrome Download
Safari Download

जेन यूट्यूब (GenYouTube) (FAQs):

Q. gen YouTube क्या है ?

Ans. gen YouTube एक ऑनलाइन downloader प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा यूट्यूब वीडियो विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Q1. गेन यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे?

Ans. गेन यूट्यूब कोई app नही है, जिसको आप download कर सको, बल्कि ये एक video download करने की website है, जहाँ पर आप किसी प्रकार की कोई भी video आसानी से download कर सकते हैं।

Q2. GenYoutube Download Photo कैसे करे?

Ans. यदि आप GenYouTube डाउनलोड से फोटो download करना चाहते है तो हम आपको, जानकारी के लिए बता दें की आप यहाँ से कोई भी photos download नही कर सकते है, क्योंकि यह एक video downloader website है |

Q3. क्या जेन युटुब से MP3 Song download कर सकते है?

Ans. जी हाँ, आप बिलकुल gen यूट्यूब की मदद से फ्री में ऑडियो songs download कर सकते है |

Q4. Gen यूट्यूब वीडियो के Alternatives Apps कौन से हैं ?

Ans. Gen YouTube वीडियो के Alternatives Apps निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –

All-in-one video downloader
YouTube video downloader
4K Video Downloader
WinX YouTube Downloader
Vidmate Video Downloader

आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment