हेलो दोस्तों, आप सभी का हमारे इस Blog “Techify ideas” में स्वागत है | आज हम लोग इस पोस्ट में जानेंगे कि How to remove ?m=1 from url in blogger in hindi, How to fix url ?m=1, एवं ?m=1 url ko remove kaise Kare blogger se.
जब आप Blogger के अंदर Website बनाते हैं और उसकी URL को जब आप अपने Desktop में Open करते हैं, मतलब डोमेन नेम को ओपन करते हैं तो ?m=1 show नहीं करता है,जबकि उसी URL को आप Mobile में Open करते हैं तो ?m=1 show करने लगता है |
जैसा कि आपको Desktop और Mobile में ऐसा दिखेगा-
Desktop https://www.techifyideas.com/ Mobile – https://www.techifyideas.com/?m=1
?m=1 मूल रूप से एक मोबाइल पैरामीटर है, लेकिन जब आप Google Webmaster में अपने Website के Home Page के URL को मोबाइल में ओपेन करते हैं तो वेबसाइट की यूआरएल रीडायरेक्ट हो जाती है | आप इसे बड़ी आसानी से फिक्स कर सकते हैं तो आइए बिना समय वेस्ट किए जानते हैं कि इसे फिक्स कैसे किया जाता है|
इन्हें भी पढ़ें-
☛ Blog Post Me Code Box Kaise Lagaye?
☛ Blog Ke Image Ko Optimization Kaise Kare
How To Fix ?m=1 From URL In Blogger In Hindi
1. सबसे पहले आपको Blogger पर Sign In करना है |
2. Sign In करने के बाद आपको Blogger के Dashboard में Theme वाले Option पर क्लिक करना है|
Note:- यह सब करने से पहले आपको सबसे पहले अपने Theme का Backup जरूर ले लेना है|
3. इसके बाद Customize के बगल में Arrow की तरह icon दिखेगा उस पर क्लिक करके edit HTML पर क्लिक करना है | (आप फोटो में देख सकते हैं )
4. अब आपके सामने HTML में बहुत सारे Code आ जाएगें,अब आपको इस कोड में कहीं भी एक बार क्लिक करना है |
5. इसके बाद आप Keyboard से (CTRL+F) लिखकर Enter कर कीजिए|
6. अब आपको ऊपर Left side में Search Box दिखेगा | आपको उसमें </body> लिखकर Enter पर Press करना है | ( अगर आपको समझ में नहीं आए तो आप फोटो में देख सकते हैं )
7. Enter Press करते ही आपने जो लिखा है वहाँ पर आपको ले जाएगा |
8. अब आपको नीचे दिए गए Code को Copy करना है |
Note- इस code को copy करने के लिए इस code में कहीं भी click करके इस code ऊपर में copy करने का बटन आएगा उस पर क्लिक करके code को copy कर सकते है |
<script type='text/javascript'> //<![CDATA[ var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } //]]> </script>
9. Code को Copy कर लेने के बाद </body> ठीक इसके ऊपर आपको उस कोड को Paste कर देना है | Paste करने के बाद आपको Save कर देना है |
इन्हें भी पढ़ें-
☛ Best Free Responsive Blogger Templates in Hindi
☛ Event blogging kya hai? एवं कैसे करें?
अब आप अपने mobile में अपने blog के होम पेज को रिफ्रेश करके चेक कर सकते है | ?m=1 hide हो चुका होगा इसे आप बस hide कर सकते है इसे permanent के लिए remove नहीं किया जा सकता है |
अगर आप Mobile से Blogging कर रहे और HTML को Edit करने में आपको तकलीफ पड़ रही है तो आप नीचे दिए गए Download Button पर Click करके App को Download कर सकते है और आसानी अपने Mobile से HTML Edit कर सकते है |
Conclusion-
आशा करता हूँ कि आपको How To Remove URL ?m=1 In Blogger In Hindi? इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। अगर आपका कोई Friend है और वो भी अपने Blog Post ke URL se ?m=1 ko remove करना चाहते है और उन्हें पता नहीं है की URL ?m=1 जैसे error को fix कैसे किया जाता है तो आप ये स्टेप्स अपने Friend को बता सकते है और उनकी मदद कर सकते है।
अगर आप इससे सम्बन्धित कुछ पूछना चाहते हैं या फिर आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमें Comment Box में बता सकते हैं | आप हमारे इस पोस्ट को social media पर जरूर शेयर कीजिए | आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!
Nice article Bhai Thank You So Much For Shearing This Information