Image Optimization Kaise Kare (SEO Guide in Hindi) आसान स्टेप्स

Image Optimization in SEO: अगर आप google पर search करके ढूंढ रहे हैं कि आप अपने blog के लिए Image Optimization Kaise Kare (SEO Guide in Hindi) तो आपने बिल्कुल सही पोस्ट को ओपन किया है | फ्रेंड्स किसी भी साइट के लिए यह बहुत ही जरूरी होता है कि image को optimize करके अपने ब्लॉग में ऐड करना, क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को google के search engine में index करते हैं, उस समय आपके post writing के साथ-साथ आपकी वेबसाइट की backlinks tag एवं image पर भी ध्यान देता है |

Image Optimization google में image search की ranking और आपकी वेबसाइट के performance को और भी बेहतर बनाता है, इसलिए On-Page SEO के लिए यह बहुत ही जरूरी हो जाता है कि आप अपने वेबसाइट पर इमेज को ऑप्टिमाइज करके ऐड करें | जिससे आपके blog की User experience, Performance और SEO improve होगा |

यह समस्या ज्यादातर नए blogger के साथ होता है, क्योंकि उन्हें पता नहीं होता है कि image optimization कैसे करते हैं, जिसके वजह से उनका image google पर search engine friendly नहीं होता है, यही वजह है कि blog पर अच्छे अच्छे post लिखने के बावजूद भी ज्यादा Organic traffic नहीं आ पाते हैं |

तो आइए नीचे जानते हैं कि मैं अपनी साइट में image को optimize करने के लिए कौन-कौन से process को अपनाता हूँ |

Image Optimization क्यों करनी चाहिए ?

Image optimization करने के कई सारे फायदे है, जैसे कि मान लीजिए की आपके पास एक image है और वह 1mb, 800kb या फिर 200kb का है और आपने उस image को बिना compress किए हुए अपने ब्लॉग पर अपलोड करते है, जिसके कारण आपके web page slow हो जाती है और आपके user experience पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है |

Image को optimize करने के लिए कई सारे ऐसे फ्री tools है जिनकी मदद से आप अपने image के file size को कम कर सकते है और अपने page के load time को fast बना सकते है | जिससे आपके ब्लॉग का bounce rate कम होगा और आपके पोस्ट का rank होने का संभावना बढ़ जाएगा|

इसके अलावा अगर आप अपने  image के लिए सही नाम (Rename) और Alt tag का उपयोग करते है , तो यह आपके article को और भी SEO friendly बनाएगा और google के image search में आपके blog का image रैंक करेगा और वहाँ से आपके ब्लॉग पर traffic आ सकेगा |

Search Engine के अनुरूप Image Optimization कैसे करें?

Website image को SEO friendly कैसे बनाएं? इसके लिए मैं आपको नीचे step-by- step करके बतला रहा हूँ कि आपको अपने blog में image को अपलोड करने से पहले किन किन बातों को ध्यान में रखनी चाहिए ताकि बाद में आपको उस image को लेकर किसी भी तरह का कोई दिक्कत ना हो |

1. Blog के लिए सही Image का चयन करें

अगर आप किसी website के owner या फिर blogger है तो आप अपने site या blog के लिए image का उपयोग भी जरूर करते होंगे और उस इमेज को डाउनलोड करने के लिए अगर आप google का सहारा लेते हैं तो आगे चलकर आप परेशानी में पड़ सकते हैं क्योंकि वे image copyrighted हो सकते हैं |

Choose Right Image On Google

इसलिए आप जब भी अपने ब्लॉक के लिए image search करें तो बहुत ही carefull होकर ही search करें | copyright free image के लिए आपको कई ऐसी सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ से आप बिना किसी copyright के image को download कर सकते हैं |

Pixabay, FreeGigitalphotos, Pexels,एवं Freeimages जैसी वेबसाइट जहाँ से आप मुफ्त में stock image को डाउनलोड करके अपने blog में use कर सकते हैं |

अगर आप Photoshop का use करना जानते हैं, तो आप खुद से भी अपने ब्लॉग के लिए custom image बना सकते हैं | इसके अलावा custom image बनाने के लिए बहुत सारी वेबसाइट है जैसे Canva, Picmonkey जो कि बहुत पॉपुलर भी है | आप हमारे सबसे ऊपर वाले image को देख सकते हैं मैंने उसे Canva पर बनाया है |

आप भी canva से अपने blog के लिए custom image बना सकते हैं इसे use करना बहुत ही आसान है, यहाँ से कोई भी non-designers अपने लिए custom image बना सकते हैं | लेकिन कभी भूल से भी आप अपने blog पर google के इमेज का उपयोग ना करें |

2. Image के (Hight & Width) को Resize करें

अगर आप किसी भी image को resize किए बिना ही अपने article में अपलोड करते हैं और यहाँ post editer में resize करते हैं तो यह बिलकुल ही गलत तरीका है क्योंकि जब भी browser आपकी इस page को load करेगा तो यह image original size और dimension में लोड होगी |

जिससे आपकी site की loading time increase हो सकती है | आप जब भी कोई image को डाउनलोड करें, तो सबसे पहले उस image के size को resize करें एवं उस इमेज के साइज को 650X360 pixels से ज्यादा ना रखें |

इमेज को resize करने के लिए आप कंप्यूटर में Photoshop या paint tool की मदद ले सकते हैं |  इसके अलावा आप online PicMonkey, Picresize, Simpleimageresizer जैसे tools की मदद ले सकते हैं |

3. Image को Compress करें

Image की file size जितना ज्यादा होगा उतना ही आपके site की page को load होने में समय लगेगा | इसलिए जब भी आप अपने ब्लॉग में इमेज को अपलोड करें उससे पहले आप उस image के size को compress जरूर करें |

Blog पर high quality image का उपयोग बिल्कुल ना करें, कोशिश करें कि image के size को 100kb के अंदर ही रखें अगर आप 50kb के अंदर रख पाते हैं तो और भी अच्छा है | Image compression के लिए online बहुत सारी tool available है जैसे TinyPNGCompressor.io, Optimizilla, ImageOptimizer जिनकी मदद से आप high quality image को 80% तक compress कर सकते हैं |

JPEG 2000, JPEG XR और WebP जैसे  image अक्सर PNG, JPEG के तुलना में बेहतर होते हैं जिसका अर्थ है तेज डाउनलोड और कम डेटा खपत | मैं अपने blog के सभी image को WebP में convert करके अपलोड किया करता हूँ |

Image को WebP में convert करने के लिए आप online tools का उपयोग कर सकते हैं जैसे- ezgif, Cloudconvert, imageonlineConvert जिनकी मदद से आप बिना quality खोए image के file size को कम कर सकते हैं |

इन्हें भी पढ़े –

How To Remove URL ?m=1 In Blogger In Hindi.
Blog Post Me Code Box Kaise Lagaye?

4. Image File के लिए सही नाम चुनें

अपने blog post में image को अपलोड करने से पहले उस image को keywords के according rename जरूर करें | कई ऐसे blogger है जो की image की file name पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं |

Image Optimization Kaise Kare

आपने देखा भी होगा कि आप जब किसी भी वेबसाइट से image को download करते हैं तो उस इमेज का नाम कुछ इस प्रकार के होते हैं जैसे कि “08asfsk.PNG or 437rjwk. jpg” इसलिए उनका image search engine के अनुरूप SEO friendly नहीं होते हैं | जब भी आप किसी image के file name को rename करे तो आप उसमें main keyword का इस्तेमाल जरूर करें, इससे होगा यह कि आपकी image search result में higher ranking प्राप्त कर सकेगा |

Image का नाम आप जब भी लिखे तो बीच में dash(-) का use जरूर करें और सभी latter’s small  में लिखें |

Wrong Format:  “04od396pf.jpg”
“onpageseoguide.png”,
“imageoptimization.png”

Right Format: “on-page-seo-guide.png”,
“image-optimization.png”

5. Alt text का उपयोग करें

On page seo के लिए alt text का उपयोग करना बहुत ही जरूरी होता है, आसान शब्दों में कहें तो alt text का इस्तेमाल image को describe करने के लिए किया जाता है | इससे सर्च इंजन को पता चलता है कि आपका यह image किस बारे में है |

अगर आप अपने image में alt text का उपयोग नहीं करते हैं तो आप ढेर सारा traffic खो रहे हैं क्योंकि google सिर्फ alt text use  वाले ही इमेज को पढ़ कर अपने यूजर को दिखाता है | इसलिए अपने article को पूरी तरह से SEO friendly बनाने के लिए image में alt text का प्रयोग जरूर करें |

अगर आपका blogger पर blog है तो इमेज को अपलोड करने के बाद उसके setting में जाकर आप title text और alt text का इस्तेमाल जरूर करें, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में है |

Image Optimization for SEO in Hindi

अगर WordPress पर blog है तो इमेज को अपलोड करने के बाद right bottom corner पे आपको alt text का box मिलेगा | यहाँ आप अपने article के related alt text keywords का use जरूर करें अन्यथा इस image का कोई महत्व नहीं रहेगा |

आप जितना proper alt text का use करेंगे आपकी image ranking में उतना ही बेहतर होगा और search results में सबसे ऊपर भी दिखाई देगा | इसलिए जितना आप अपने article के content पर ध्यान देते है उतना ही आप अपने image के optimization पर भी घ्यान दें |

Custom Robots.txt File Ko Blogger Me Kaise Add Kare
Blogger Ki Har Post Me Author Profile Box Kaise Lagaye

Conclusion –

तो इस पोस्ट में हमलोगो ने जाना की Image Optimization Kaise Kare (SEO Guide in Hindi) अगर आपका कोई Friend है और वो भी जानना चाहते है कि Blog post ke liye image optimization kaise kare या फिर यूँ कहें कि Website image को SEO friendly कैसे बनाएं? तो आप ये स्टेप्स अपने Friend को बता सकते है और उनकी मदद कर सकते है।

Blog post ke liye Image optimization kaise kare आपको कैसी लगी हमें comment box में  जरूर बताएं एवं इस पोस्ट पर आपकी क्या विचार है? क्या इसमें मुझसे कोई Step छुट गयी है या फिर कोई error हो तो भी आप हमें comment box में बता सकते है, मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ |

आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!

आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

2 thoughts on “Image Optimization Kaise Kare (SEO Guide in Hindi) आसान स्टेप्स”

  1. आपने बहुत अच्छे से इस पोस्ट में समझाया है,
    इतने अच्छे से समझाने के आपका शुक्रिया |

    Reply
  2. Hello, ravi sir apne bhut accha article likha hai or acche se batlya bhi hai, mujhe ese padhne me accha lagaa eske liye apka dhanyebad.

    Reply

Leave a Comment