Instagram Reels Video Viral कैसे करें- Reel Viral Tricks 2023 Full Guide

Instagram Reels Viral Tricks 2023: क्या आप अपने Instagram Reels Video Ko Viral करने का लिए google पर ट्रिक ढूंढ रहे है? इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे जायदा पॉपुलर ऐप में है | Instagram Reels भी बिलकुल टिकटोक के जैसा ही है जिस पर आप टिकटोक के जैसे ही 15 से 30 सेकंड लंबे विडियो बना सकते हैं। यहाँ पर अपने Instagram के followers को बढाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है |

लेकिन दोस्तो जो हमारे सामने सबसे बड़ी बात आती है की हमने इंस्टाग्राम पर रील वीडियो तो बना लिए लेकिन उस Instagram reels वीडियो को viral कैसे करें, तो उनके लिए ये पोस्ट काफी हेल्पफुल होने वाली है क्योकिं इसमें हम आपको Instagram reels video viral kaise kare और how to viral Instagram reels video in Hindi के बारे में बताने वाले है। जिसमें मैं आपको कुछ Instagram reel viral trick के बारे में बताएँगे जिसका आप यूज़ करके अपने इंस्टाग्राम रील्स को वायरल कर सकते है |

तो चलिए इस आर्टिकल को आगे बढ़ाते है और जानते है की Instagram Reels को Viral कैसे करें।

Instagram Reels क्या है

भारत में पॉपुलर हो चुकें टिकटोक के ban किये बाद इंस्टाग्राम ने Instagram Reels के नाम से एक नया फीचर लांच किया | जिसका उपयोग करके आप शोर्ट वीडियो (15 से 30 सेकंड का) बना सकते है और उनके लिए फिल्टर्स, म्यूज़िक, Effects, और new creative tools का उपयोग भी कर सकते है। इंस्टाग्राम पर छोटे, मनोरंजक वीडियो बनाने और देखने के लिए Instagram Reels एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है ठीक बिलकुल टिकटोक की तरह।

Instagram Reels कैसे बनाएं या रिकॉर्ड करें?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Instagram App को खोलें।
  • फिर कैमरा वाले आइकॉन पर क्लिक करें। अब आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे: Live, Story और Reels, इनमें से आप Reels वाले ऑप्शन को चुने।
  • अब आपके दायें साइड में आपको कुछ आप्शन दिखाई देखेंगे: Music, Playbacks, Emojis और Effects, इनका उपयोग करके आप अपने Instagram Reels को और भी आकर्षक बना सकते है।
  • अब आप Reels के रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए नीचे दिए गए White circular आइकॉन पर क्लिक करें।

Instagram Reels Viral Tricks in Hindi

#1. Customize your Account

हमारे लिए जितना ज्यादा content जरुरी है उतना ही Instagram Account को अच्छा दिखने के लिए उसे Customize करना ताकि लोगों को यह दिखने में अच्छा लगे जिससे वह आपके Page की तरफ Attract हो सके।

इसके लिए सबसे पहले आप अपने Instagram Account में का एक अच्छा सा Profile Picture को अपलोड करे एवं नाम कुछ ऐसा रखे जो दिखने में simple लगे और बोलने में आसानी हो ताकि जब भी कोई व्यक्ति आपके profile को चेक करे तो उसके दिमाग में आपका profile एवं नाम छप जाए या फिर अगर कोई User दूसरे User को आपके account के बारे में बताना चाहे तो उसे बताने में Problem न हो।

अपने Account के Bio को भी अच्छे से लिखे (Bio में केवल text एवं link का ही उपयोग करे) और अगर आपका कोई Facebook Page है या फिर कोई YouTube Channel है तो उसका link अपने Account के bio में जरूर दे ताकि आपके Account को एक Professional सा Look मिल सके।

#2. Unique Content बनाएं

प्रतिदिन इंस्टाग्राम पर लाखो Reels बनते है और अपलोड भी होते हैं, ऐसे में यदि आप अपनी Instagram Reels को वायरल करना चाहते है, तो आपकी रील्स Unique, मनोरंजक और दिलचस्प होने चाहिए क्योकिं वीडियो के पहले कुछ सेकंड यूजर का ध्यान खींचने के लिए महत्वपूर्ण होता है, इसलिए आप अपने रील्स विडियो का शुरुआत unique, entertaining और interesting तरीके से करें।

Unique Content कैसे बनाएं?

Instagram पर unique content बनाने ले लिए सबसे पहले आपको Instagram पर unique content के बारे में पता लगाना होगा इसके लिए आप किसी दूसरे के short वीडियो प्लेटफॉर्म को जाकर देखे कि लोग किस टॉपिक पर नए नए वीडियो बना रहे है जैसे को YouTube short, Josh, Moj, Facebook short video इत्यादि इन सभी पर आप देखे की लोग क्या बना रहे है यानि मेरे कहने का मतलब है की ऐसे टॉपिक का उपयोग करे जो Trend में हैं, जैसे songs या challenges यह आपकी रील्स को वायरल करने में मदद कर सकते है |

#3. High Quality वीडियो बनाएं

इंस्टाग्राम रील्स का वीडियो रेजोल्यूशन 1080 x 1920 का पिक्सल है और यह आपके viewers को इसे 9:16 के aspect ratio के साथ high रिज़ॉल्यूशन में वीडियो को देखने की अनुमति देता है।

इसके अलावा इंस्टाग्राम वालो ने भी कहा है कि हम उन्हीं video को ज्यादा महत्व देते जो High Resolution वाले वीडियो है। इसलिए,आप सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके वीडियो धुंधले नहीं होने चाहिए | आप ऐसा वीडियो बनाएं जो हाई-रिज़ॉल्यूशन में हो तभी आपकी विडियो यानि Instagram Reel Viral हो पाएगी।

Youtube Subscriber को hide कैसे करे?
Facebook Par Page Kaise Banaye?

#4. Trending Songs और Challenges का उपयोग करें

जब भी आप Instagram reels video बनाने जाए तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर विजिट करके देखना है कि अभी सबसे ज्यादा popular or trending song कौन सा चल रहा है जो भी song trending में हो आपको उसी पर वीडियो बनानी है एवं अपने video में कुछ new जरूर दिखाएं जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकें |

अगर आप trending song का इस्तेमाल अपने reels बनाते समय करते हैं तो इससे आपकी Instagram reels video viral हो सकती है एवं आप challenges से रिलेटेड भी reels बना सकते है क्योकिं उस तरह के reels को भी लोग ज्यादा देखना पसंद करते है जो आपको वायरल करने में मदद कर सकते है।

#5. अपनी कंटेंट में #tag का उपयोग करें

Instagram पर reels का पॉपुलर न होने का यह भी सबसे बड़ा कारण है Proper hashtag का Use नहीं करना क्योंकि इंस्टाग्राम पर कंटेंट को वायरल करने में hashtag का यूज़ करना सबसे ज्यादा जरुरी होता है | जब भी आप कोई Word के पहले #tag लगाते है तो वहीं Word एक Keyword के रूप में बदल जाता है , जिससे Instagram को यह जानने में आसान हो जाता है की आपका Post किस Topic पे है और इस Post किन-किन लोगों को दिखना है।

इसीलिए जब भी आप Instagram पे Post करे चाहे वह Photo हो या Video उसमें #Tag का उपयोग जुरूर करे एवं Hashtag का यूज़ करते समय यह जरूर याद रखे की #tag आपके Post से related ही होना चाहिए। आप चाहें तो Hashtag यूज़ करने के लिए FREE वाले Software और Apps की मदद ले सकते है जो आपके Content के related relevant hashtag search करके देगा।

एक और सबसे बड़ी बात सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले हैशटैग हमेशा बेस्ट नहीं होते हैं क्योंकि उनपर अधिक कम्पटीशन होती है, इसलिएअपने Instagram वीडियो को viral करने के लिए आप ऐसे #hashtags का इस्तेमाल करे जिसको 10 हजार से कम लोगो ने use किया है तभी आपके Instagram reel के वीडियो के viral होने में chance बढ़ जाएगा |

#6. Use Instagram Story And Do Live

Instagram जब शुरू हुआ था तब उस समय यह सिर्फ एक Photo Sharing Platform था मगर आज के समय में Instagram के इस नए Feature जैसे Instagram Story , Live Video भी काफी पॉपुलर है। ऐसे में आप Instagram Story का यूज़ जरूर करे एवं साथ में आप live Video का भी यूज़ जरूर किया कीजिए |

Instagram पर अपने viewers के साथ Engagement बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका Instagram Story और live Feature है। इन Feature का Use करके आप अपने Viewers एवं Followers के साथ अच्छा Connection बना पाते है जो आपके लिए बेहतर है |

#7. नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें

आज कल हर कोई व्यक्ति Instagram Account बनाके Famous होना चाहते है मगर हर दिन वे Post नहीं करना चाहते है। अगर आपको इस Competition वाले ज़माने में Famous होना है तो आपको प्रत्येक दिन Instagram Account में active के साथ साथ एक अच्छा सा Quality Content भी Post करना होगा।

यहीं कारण है कई लोगों की, वो तो इस Instagram पर Account बना तो लेते है मगर प्रतिदिन इस पर active नहीं रहते है या फिर daily पोस्ट नहीं करते जिससे उनका account धीरे-धीरे Dead होने लगते है और फिर उनके content पर Like और Followers का आना बंद हो जाता है।

Tailwind Marketing tool के Study के मुताबिक जो व्यक्ति अपने account में एक Week में 7 या उससे ज्यादा Post Upload करते है उनका Growth Rate दूसरे व्यक्ति के Account से कही ज्यादा रहता है।

#8. Collaborate With Other Creators

अगर आपका कोई दोस्त Instagram पर बहुत ही ज्यादा फेमस और पोपुलर है, तो आप उनके साथ Collab जरूर करे, जिससे आप अपने Instagram Account के Reach को बढ़ा पाएंगे और उससे अच्छे से grow कर पाएंगे।

अगर आप Instagram पर जल्दी grow करना चाहते है तो आपको किसी दूसरे Creator के साथ Collab करना बेहतर हो सकता है | इसके लिए आपको अपने Niche से related कुछ Creator को ढूढ़नें होगें जिनके साथ आप Collab करके Instagram Story एवं Live Video बना सके |

ऐसा भी आपके साथ हो सकता है की कुछ Creator मना कर दे मगर आपको हिम्मत नहीं हारनी है और try करते रहना है | आप Starting में छोटे वाले Creator या आपके Pass जितने Followers है उतने ही Followers वाले Creator के साथ Collab करके उनके साथ Reels बना सकते है और वो आपको मना नहीं करेंगे।

Twitter Account Delete या Deactivate कैसे करें?
YouTube Channel ko Delete Kaise Kare?

Conclusion – Instagram Reels Viral Tricks 2023)

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Instagram Reel Video Viral Kaise Kare? जरूर आपको पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको instagram reels viral tricks in hindi के बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |

Instagram reels video ko viral kaise kare jata hai आपको कैसी लगी हमें comment box में भी जरूर बताएं एवं इस पोस्ट पर आपकी क्या विचार है? क्या इस गाइड में मुझसे कोई Step छुट गयी है तो भी हमें comment box में जरूर बताएं मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ |

आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!

आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment