इंटरनेट की जानकारी हिन्दी में! –

MD Full Form In Hindi – एमडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

MD Full Form in Hindi – आज हम इस आर्टिकल में MD Full Form के बारे में बताने वाले हैं बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती जिसके कारण यह आर्टिकल लिखा गया हैं ताकि हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बता सके आप सभी जानते होंगे की MD एक बहुत ही अधिक पॉपुलर कोर्स होता हैं, अगर आपका सपना डॉक्टर बनने का हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं इसमें आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है |

आज इस आर्टिकल में हम एमडी से सम्बंधित ही जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, मैं वादा करता हूँ हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में एमडी से सम्बंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।आप जब भी अस्पताल गए होंगे वहां बोर्ड पार आपको MD Nephrology, MD Cardiology, MD Gastroenterology आदि नाम अवश्य ही पढ़ने में आए होंगे, ऐसे में कभी न कभी आपके मन में यह ख्याल भी आया ही होगा कि आखिर MD का मतलब क्या होता है।

आप सोच रहे होंगे ये तो medical field वालों को ही पता होगा पर बता दें कुछ विद्यार्थी जो मेडिकल क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं उन्हें भी कई बार MD के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं होती। इसलिए आज के लेख में हम आपको MD का full form क्या है ये तो बताएँगे ही, साथी ही इससे जुड़ी समस्त जानकारी आपको मुहैय्या करवाएंगे।

MD एक संक्षिप्त नाम है जिसका प्रत्येक क्षेत्र में एक अलग फुल फॉर्म होता है। ज्यादातर भारत में एम.डी शब्द Medical line (चिकित्सा क्षेत्र) में सुना जा सकता है। तो बता दें कि चिकित्सा के क्षेत्र में Md का Full Form डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (Doctor of Medicine) होता है।

MD Ka Full Form –

MD का फुल फॉर्म “Doctor of Medicine” होता हैं जिसे हम अपनी भाषा में ‘डॉक्टर ऑफ मेडिसिन’ के नाम से जानते हैं। MD लैटिन शब्द “Medicinae Doctor‘ से लिया गया हैं।

Medicinae Doctor का हिंदी अर्थ “चिकित्सा के शिक्षक” होता हैं। एमडी चिकित्सा के क्षेत्र की सर्वोच्च डिग्री होती है।

Medicinae Doctor का हिंदी अर्थ “चिकित्सा के शिक्षक” होता हैं। एमडी चिकित्सा के क्षेत्र की सर्वोच्च डिग्री होती है।

MD –Medicine of Doctor

MD Full Form in Hindi :-

ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर अब तक आपको यह पता चल ही गया होगा कि MD का फुल फॉर्म Doctor of Medicine होता हैं।

Doctor of Medicine को हिंदी भाषा में “दवाओं का शिक्षक” तथा “आयुर्विज्ञान चिकित्सक” के नाम से जाना जाता हैं।

एमडी (MD) –दवाओं का शिक्षक या आयुर्विज्ञान चिकित्सक

एमडी का मतलब क्या होता है (Meaning of MD in Hindi):-

MD शब्द लैटिन भाषा के शब्द “Medicinae Doctor” से लिया गया हैं जिसका हिंदी भाषा में अर्थ ‘दवाओं का शिक्षक’ होता हैं। MD की डिग्री Medical की फील्ड की उच्चतम डिग्री मानी जाती हैं। एमडी चिकित्सा के क्षेत्र का एक उच्च पद होता है।

MBBS डिग्री धारक दवा और सर्जरी के क्षेत्र में विशिष्टता हासिल करने के लिए इस (MD) की डिग्री को प्राप्त कर सकता हैं।

एमडी क्या है (What is MD in Hindi) –

एमडी चिकित्सा के क्षेत्र की सर्वोच्च शैक्षणिक डिग्री होती है, एमडी एक Post Graduate डिग्री होती हैं। एमडी (MD) MBBS पूरा कर लेने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में तीन साल की एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हैं।

एमडी एक Post Graduate डिग्री होती है इसीलिए इसको करने के लिए उम्मीदवार को पहले MBBS की डिग्री प्राप्त कर लेनी चाहिए।

एमडी कोर्स की अवधि (Duration) 

एमडी 3 वर्ष का कोर्स होता है, एमडी के कोर्स में सैद्धांतिक तथा व्यवाहारिक दोनों प्रकार के विषयों को शामिल किया गया हैं। इस कोर्स में वर्ष के अंत में परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

यह (MD) कोर्स एमबीबीएस कोर्स की तुलना में अधिक व्यावहारिक होता है, इसमें अनुसंधान को बड़े स्तरों पर शामिल किया जाता हैं।

एमडी की डिग्री कई देशों के द्वारा प्रदान की जाती हैं जिनमे अमेरिका, कनाडा जैसे देश भी शामिल हैं। ज्यादातर मेडिकल कॉलेजों के द्वारा इस डिग्री को प्रदान किया जाता हैं।

एमडी (MD) कोर्स के लिए योग्यता 

एमडी कोर्स करने के लिए छात्रों से जो योग्यताएं मांगी जाती है वो निम्न प्रकार से है-

  • एमडी के कोर्स को करने के लिए आपके पास एमबीबीएस की डिग्री या एमबीबीएस डिग्री में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी समकक्ष योग्यता होना आवश्यक होता है।

इन्हें भी पढ़े –

One Time Password (OTP) क्या है? OTP Full Form in Hindi

एमडी कोर्स कैसे करें –

अगर आप एमडी कोर्स करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले MBBS का कोर्स करना होता हैं, MD करने के लिए आपका MBBS होना जरुरी होता हैं।

MD कोर्स को करने के लिए आपको NEET-PG की परीक्षा को अच्छे अंको के साथ पास करना होता हैं इसके बाद आप MD कोर्स को कर सकते हैं।

1. 12th की परीक्षा पास करें 

MD कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको Physics, Chemistry, Biology तथा अंग्रेजी विषय से 12वीं की परीक्षा पास करनी होती हैं।

2. MBBS या BHMS करें 

आप MBBS या BHMS को पूरा करें और कोशिश करें कि इसमें आपको अच्छी रैंक मिल सकें, इस कोर्स को आप सरकारी तथा निजी दोनों प्रकार के संस्थानों से कर सकते हैं।

3. Entrance Exam 

MD का कोर्स करने के लिए आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम भी देना होता है, एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद आपको इसमें प्रवेश मिल जाता हैं।

4. एमडी कोर्स पूरा करें 

एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद आपको इस कोर्स में प्रवेश मिल जाता हैं, प्रवेश मिल जानें के बाद आपको 3 साल पढ़ने के बाद इसकी डिग्री मिल जाती हैं।

एमडी कोर्स के फायदे –

एमडी कोर्स करने के बहुत से फायदे होते हैं, एमडी कोर्स करने के जो फायदे होते हैं उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं-

  • एमडी कोर्स करने के बाद आप सर्जरी में एक्सपर्ट बन जाते हैं।
  • एमडी कोर्स पूरा हो जानें के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त कर लेते हैं।
  • एमडी कोर्स करने के बाद आप अस्पताल में डॉक्टर के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • एमडी कोर्स के बाद आप खुद का अस्पताल भी खोल सकते हैं।
  • एमडी कोर्स करने के बाद आप विदेश में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Doctor of Medicine (MD) की मुख्य शाखाएं 

Doctor of Medicine या MD के अंतर्गत बहुत सी शाखाएं होती हैं जिनमे से कुछ मुख्य शाखाएं इस प्रकार से हैं-

  • MD-PATHOLOGY
  • MD-PHARMACOLOGY
  • MD-PAEDIATRICS
  • MD-PHYSIOLOGY
  • MD-HOSPITAL ADMINISTRATION
  • MD-OBSTETRICS & GYNAECOLOGY
  • MD-SOCIAL & PREVENTIVE MEDICINE
  • MD-RADIOLOGY
  • MD-RADIOTHERAPY
  • MD-BIO-CHEMISTRY
  • MD-AVIATION MEDICINE
  • MD-NUCLEAR MEDICINE
  • MD-BIO-PHYSICS
  • MD-LAB MEDICINE etc.

इन सबके अलावा और भी बहुत सी शाखाएं होती हैं।

एमडी कोर्स के विषय (Subjects) 

एमडी कोर्स के अंदर बहुत से विषय होते हैं, छात्र अपनी रूचि के हिसाब से विषय को चुनता हैं। इस कोर्स के अंतर्गत आने वाले विषयों के नाम इस प्रकार से हैं-

  • Medical Oncology
  • Neonatology
  • Nephrology
  • Gastroenterology
  • Cardiology
  • Clinical Pharmacology
  • Endocrinology
  • Neurology
  • Neuro-Radiology
  • Clinical Haematology
  • Rheumatology

एमडी कोर्स के बाद करियर 

यदि आपने एमबीबीएस तथा एमडी कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया तो आपका चयन सरकारी तथा निजी अस्पतालों, सरकारी स्वास्थ्य संगठन इत्यादि में बहुत ही आसानी से हो सकता है। हमारे देश भारत में डॉक्टरों को बहुत अधिक सम्मान तथा पैसा प्राप्त होता है।

एमडी कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र 

एमडी कोर्स को पूरा करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में बहुत ही आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं-

  • Medical Foundation Trust
  • Non-Profit Organization’s
  • Biomedical Companies
  • Research Institutes
  • Nursing Homes
  • Health Center
  • Medical Colleges
  • Hospitals
  • Polyclinics
  • Laboratories
  • Private Practice

एमडी कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल (Job-Profile) 

हिंदी कोर्स पूरा करने के बाद हमारी जॉब प्रोफाइल कुछ इस प्रकार से होती है-

  • Medical Admitting Officer
  • Chief Medical Officer (CMO)
  • Resident Medical Officer
  • Hospital Administrator
  • Physician
  • Cardiologist
  • Neurologist
  • Nutritionists
  • General Surgeon
  • Enterologist
  • Dermatologists
  • Gynaecologist
  • Obstetrician
  • Orthopaedist
  • Radiologist
  • N.T Specialist
  • Clinical Laboratory
  • Physiologist
  • Pathologist
  • Psychiatrist
  • Paediatrician
  • Gastroenterologist

एमडी कोर्स के बाद का वेतन (Salary) 

दोस्तों आपको पता ही होगा कि मेडिकल के क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक सैलरी दी जाती है, अगर आप एमडी कोर्स के बाद कहीं पर जॉब करते हैं तो शुरुआत में आपको 2,50,000 से लेकर 4,00,000 प्रतिवर्ष  की दर से सैलरी प्रदान की जाती हैं। अस्पतालों के नियमानुसार आपकी सैलरी इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है।

एमडी (MD) के अन्य फुल फॉर्म्स 

MD के और भी बहुत से फुल फॉर्म्स होते हैं जिनमें से कुछ नीचे निम्न प्रकार से दिए गये हैं-

1. Managing Director (MD) 

एमडी (MD) का एक अन्य फुल फॉर्म Managing Director होता हैं, इसे हम अपनी भाषा में ‘मैनेजिंग डायरेक्टर’ के नाम से जानते हैं।

Managing Director को हिंदी भाषा में “प्रबंध संचालक” के नाम से जाना जाता हैं। कुछ कंपनियां ऐसी होती है जो एमडी को सीईओ (CEO) के रूप में संदर्भित करती है।

MD किसी कंपनी या संगठन का सबसे वरिष्ठ कॉर्पोरेट अधिकारी होता है, एमडी कंपनी के समस्त दैनिक संचालन का जिम्मेदार होता हैं। किसी कंपनी में एमडी कर्मचारियों तथा निदेशक मंडल के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करता हैं।

एमडी (MD) की जिम्मेदारियां –

किसी कंपनी में एक एमडी की बहुत सी जिम्मेदारियां होती है, एक एमडी निदेशक, नेता, निर्णय लेने वाला तथा प्रबंधक इत्यादि के रूप में कार्य करता हैं।

एमडी (MD) निदेशक मंडल को सलाह भी देता हैं, कर्मचारियों को प्रेरित करता हैं तथा कंपनी या संगठन में बदलाव लाता हैं।

एमडी के और भी बहुत सारे फुल फॉर्म्स होते हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं-

  • Master’s Degree
  • Musical Director
  • Multi Degree
  • Manual Direct
  • Manual Discount
  • Master Dimension
  • Mini-Disk
  • Mall Detective
  • Market Director
  • Machine Dependent
  • Metaphysical Doctor
  • Memory Disk
  • Mathematical Disposition
  • Multi-Dimensional
  • More Death
  • Most Dangerous
  • Multi Directional
  • Messy Desk
  • Medical Discharge
  • Maniacal Director
  • Missile Defence
  • Most Dominant
  • Meta Data

Conclusion

आज इस आर्टिकल में हमने MD से संबंधित सारी जानकारी को हासिल किया जैसे – MD Full Form, MD Full Form in Hindi, MD Ka Full Form, एमडी क्या हैं, एमडी के लिए योग्यता, एमडी कैसे करें, रोजगार के क्षेत्र, जॉब प्रोफाइल, सैलरी तथा इसके अलावा एमडी से सम्बंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को जाना |

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे एवं आपको हमारा यह MD Full Form आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके वह भी जरूर बताएं।

इसी प्रकार की और अधिक जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग Techify ideas पर रोजाना विजिट करते रहे, धन्यवाद!

Leave your vote

Share With Friends
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment

Log In

Or with username:

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.