NOC Full Form in Hindi – NOC का फुल फॉर्म क्या होता है?

NOC Full Form:- आपने पहले कभी एनओसी (NOC) नाम जरूर सुना होगा और शायद आपको पता भी होगा कि NOC kya hai और NOC Ki Full Form क्या होती है। लेकिन आज का यह लेख उन सभी लोगों के लिए है, जो एनओसी के बारे में जानना चाहते है की NOC क्या होता है? NOC Full Form in Hindi

अगर आप एनओसी के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है तो जैसे – noc kya hoti hai, full form of noc, noc meaning in hindi तो इस post को अंत तक जरूर पढ़िए इसमें आपको noc ka full form एवं noc meaning से जुड़ी सभी जानकारियाँ मिल जाएगी। तो चलिये सबसे पहले हम आपको NOC का फुल फॉर्म क्या होता है? इसके बारे में बताते हैं एवं इसके बाद इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी देंगे।

NOC Full Form in Hindi

NOC (एनओसी) का फुल फॉर्म “No Objection Certificate” होता है | वहीं इसको हिंदी में उच्चारण करे तो “नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट” होता है और इसे हिंदी भाषा में “अनापत्ति प्रमाण पत्र” कहते हैं |

NOC Kya Hota Hai – एनओसी का क्या मतलब है?

NOC एक प्रकार का कानूनी प्रमाणपत्र या फिर यूँ कहें कि यह प्रकार का दस्तावेज़ होता है, जो किसी संगठन, संस्थान, एजेंसी, कर्मचारी, मकान मालिक, किरायेदार या किसी भी विशेष कार्य के लिए किसी व्यक्ति के द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र होता है। यह एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जहाँ पर अगर किसी भी व्यक्ति को आपत्ति (Objection) है, उसके लिए NOC का इस्तेमाल किया जा सकता है |

चलिये एक उदाहरण के माध्यम से समझते है – मान लीजिए आपने किसी बैंक से लोन लिया है और आप उस बैंक के लोन के राशि को पूरा चुका भी दिया है, तो इसके बाद आपको बैंक से एक लिखित में सर्टिफिकेट लेना होता है और उस लिखित सर्टिफिकेट में लोन के बारे में लिखा होता है कि आपने उस बैंक से जो भी लोन लिया था, उसे आपने पूरा चुका दिया है और अब बैंक का आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई बकाया पैसा नही है। इस सर्टिफिकेट को ही NOC कहा जाता है।

इन्हें भी पढ़े –

One Time Password (OTP) क्या है? OTP Full Form in Hindi

NOC लेने से होने वाले फायदे –

एनओसी लेने का सबसे बड़ा फायदा यहीं होता है कि किसी भी उक्त संस्थान का आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई भी बकाया पैसा नही है, और उस NOC में ये सब साफ- साफ लिखा होता है, जोकीं आपके द्वारा चुकाए गए राशि का प्रमाण है। इसका उपयोग मुकदमों, शिक्षा, व्यापार, आव्रजन और कई अन्य कारणों के लिए भी किया जा सकता है जो जिम्मेदार Party द्वारा प्रक्रिया में किसी भी शिकायत को बेअसर कर सकता हैं।

NOC न लेने से होने वाले नुकसान –

मान लीजिये की आपने किसी बैंक से लोन लिया है और आपने कुछ सालों के बाद उस बैंक के लोन के पुरे राशि को चूका भी दिया है, लेकिन आपने उस बैंक से NOC नही ली है, तो ऐसे में अगर वह बैंक आप पर मुकदमा कर दे कि आपने बैंक के लोन राशि को नही चुकाया है, तब इस स्थिति में आपको दुबारा से लोन भरना पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ लोन को चुकाने के बाद अगर अपने NOC ली है तो आपके पास लोन को चुकाने का प्रमाण है, कि आपने लोन चुका दिया है। इस तरह आप NOC को सबूत के तौर पर अदालत में पेश कर सकते हैं।

NOC बनाने का उद्देश्य (Purpose of Creating NOC)

अगर आप सोच रहे है कि NOC सर्टिफिकेट को किन किन उद्देश्य के लिए बनवाया जा सकता है, तो इसे बनवाने का कई उद्देश्य हो सकते है जैसे कि – Bike, Car, Visa, Passport Employment या school के लिए भी बनवा सकते है|

इसके अलावा NOC सर्टिफिकेट का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर कानून की अदालत या उसके खिलाफ भी कर सकते है एनओसी प्रमाण पत्र में आमतौर पर शामिल पार्टियों के बुनियादी विवरण को सामने लाये जाने का काम करता है |

उदाहरण के साथ समझते है ताकि आप बेहतर तरिके से समझ पाए – मान लीजिये कि आपने किसी व्यक्ति से कोई पुरानी गाड़ी खरीद रहे, तो इसके लिए आपको NOC की आवश्यकता होगी, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि उस गाड़ी पर कोई Loan हो और उस loan के बकाया राशि को उसने नहीं चुकाया हो तो इस स्तिथि में यदि आप वह गाड़ी खरीदते है तो बैंक आपसे वो गाड़ी ले सकती है लेकिन वहीं अगर आपके पास उस गाड़ी का एनओसी है तो आप उस NOC के ही माध्यम से अपनी गाड़ी को बचा सकते है |

 AM और PM का मतलब क्या होता है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में !
CNG Full Form in Hindi – सीएनजी का फुल फॉर्म क्या है?

Other Full forms of NOC (NOC के अन्य फुल फॉर्म)

  • National Organic Coalition
  • National Organizing Committee
  • Neighborhoods Organizing for Change
  • Network Operation Center
  • Next Origin Cancelled
  • Nature of College
  • Normally Open Contact
  • Nature Of Connection
  • Next Oil Change
  • No Observed Cone
  • Notice Of Commencement
  • National Occupational Classification
  • Knock, Republic of Ireland
  • Nantahala Outdoor Center
  • Narcotics and Organized Crime
  • National Occupational Code
  • National Oil Corporation
  • Non-Official Cover G
  • Non-Operational Cell
  • Non-Overhead Cam
  • Normally Open Contact
  • No Online Connection
  • North Oakland County, Michigan
  • North Of Copenhagen
  • North Oil Company
  • None of Care
  • Nature of Colombia
  • Non-Objective Certificate
  • Northern Oklahoma College
  • Northern Old Carrier
  • No Ordinary Coffee
  • Nocturnal (Night)
  • Not Our Citizen
  • Nothing Only Color
  • Northrop Grumman Corporation
  • Not Otherwise Classed
  • Notice Of Commencement
  • Notice Of Compliance
  • Notice Of Coverage
  • Notification Of Change

20+ लड़की से बात करने वाला ऐप्स – Ladki Se Baat Karne Wala Apps

आज आपने क्या जाना – (Full Form Of NOC)

दोस्तों, आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना कि NOC का फुल फॉर्म क्या है (What is the Full Form of NOC in Hindi) इसके अलावा मैने यह भी बताया की NOC Kya Hota Hai (What is NOC Meaning in Hindi) एवं साथ में हमलोगों ने यह भी जाना कि NOC लेने से होने वाले फायदे और NOC न लेने से होने वाले नुकसान ।

अब उम्मीद करता हूँ कि आपको इस Post से एनओसी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी | अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें एवं साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में लिखकर हमें ज़रूर बताएं, धन्यवाद!

How do you like this Post.
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, my name is Ravi Ranjan and I am also a Youtuber along with blogging. In this blog, I write posts on many topics like Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job and Facebook. My main objective on blogger is to give you the best information so that you do not lag behind in the field of technology.

Leave a Comment