क्या आप जानते है OTP Full Form in Hindi और OTP Kya Hai? अगर नहीं, तो इस post को last तक जरुर पढ़े | आज के समय में लगभग सभी लोग घर बैठे online ही shopping करते हैं, चाहें वह मोबाइल recharge हो या फिर किसी तरह का online shopping, ऐसे में आपके लिए इस digital दुनिया में आपकी security बहुत ज्यादा माइने रखती है ताकि हमारा personal data और account दोनों ही अनजान व्यक्ति से सुरक्षित रह सके |
OTP एक ऐसा कोड होता है जिसके द्वारा हम और आप अपनी सभी online लेंन देन को सुरक्षित रखते है। जब भी हमलोग ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए net banking की मदद से online transactions करते हैं वहाँ आप सभी details को भरने के बाद last में एक code आता है उसे ही हमलोग OTP कहते हैं | यह ओटीपी आज के इस डिजिटल दुनिया में लोगो के लिए सुरक्षा कवच की तरह है।
तो आईये जानते है OTP Kya Hota Hai, OTP Meaning in Hindi, OTP Ka Full Form और ओटीपी का अर्थ क्या है? ओटीपी नंबर क्या है और OTP Kya Hai in Hindi जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
OTP Kya Hai – ओटीपी क्या है?
OTP Ka Matlab “One Time Password” एक security code है जो 6-digits का होता है जिसका इस्तेमाल हम online transactions करते वक़्त करते हैं। जब हम Internet Banking की सहायता से किसी e-commerce website से कुछ सामान खरीदते हैं तब हम अपने ATM card से उसका payment करते हैं फिर payment करते वक़्त अपने banking details भरने के बाद आखिर में एक security code आपके bank में registered mobile नंबर पर एक sms के रूप में आता है, जिसे हम “ओटीपी” कहते है।
तब आप सोचते होंगे ना कि ये OTP Ka Number क्या है, तो उस sms में एक code होता है जिसे भरने के बाद ही हमारा payment सफल होता है | यह ओटीपी कुछ निर्धारित समय तक के लिए ही वैलिड होता है अगर आप उस निर्धारित समय के दौरान अगर आपने उस ओटीपी को यूज़ नहीं किया तो वह बेकार हो जाता है और जिसके बिना आप online कहीं भी transactions नहीं कर पाएंगे |
OTP Ka Full Form
ओटीपी का फुल फॉर्म – “One Time Password” होता है। OTP Full Form को हिंदी में “एक बार इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड” कहते है। जैसे ही हम इस ओटीपी को इस्तेमाल कर लेते है इसके बाद यह ओटीपी हमारे लिए अमान्य हो जाता है और फिर यह ओटीपी किसी दुसरे पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है |
इसके अलावा OTP (One Time Password ) को One time Pin एवं dynamic password के नाम से भी जाना जाता है |
☛ MD Full Form In Hindi – एमडी का फुल फॉर्म क्या होता है?
☛ NOC Full Form in Hindi – NOC का फुल फॉर्म क्या होता है?
OTP का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है?
OTP एक password होता है जो normal password यानि की जो password user अपना account बनाते वक़्त create करते हैं उनसे यह बिलकुल अलग और safe & secure होता है | इस OTP की मदद से हम सभी account जैसे Google account, net banking account, bank account इत्यादि को सुरक्षित रख पाते हैं |
आप तौर पर हम किसी website में अपना account बनाते हैं तो हम उस account का username और password ऐसा रखते है जो हम आसानी से याद रख सकें लेकिन इसमें भी हमें hackers से खतरा बना रहता है क्यूंकि वो आसानी से हमारे password को hack कर हमारे details को चुरा सकते हैं |
तब इस समय हमारे account को safe रखने के लिए OTP का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी हो जाता है | इस OTP की खासियत ये है की इससे जो code generate होता है उसका इस्तेमाल केवल एक ही बार किया जा सकता है और वो सिर्फ कुछ समय के लिए ही valid रहता है अगर उस समय के अन्दर हमने code का इस्तेमाल नहीं किया तो फिर वो code हमारे किसी काम का नहीं रहता |
यानि की हम जितनी बार भी online transactions करेंगे वह उतनी बार ये code अलग अलग generate होते रहेगें जिससे हमारा account पूरी तरह से secure एवं safe रहता है | अगर आपके किसी भी account का username और password किसी अन्य व्यक्ति को पता भी हो तब भी वो आपके account का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा क्यूंकि उसके लिए OTP की जरुरत होगी जो सिर्फ आपके registered mobile नंबर पर या फिर आपके email id पर आती है |
ओटीपी (OTP) का यूज कहां -कहां होता है?
आज के समय में हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय आपको ओटीपी की जरूरत होती है ताकि आप अपने account को safe रख सकें | ओटीपी का प्रयोग निम्न प्रमुख स्थानों पर होता है |
- बैंकिंग ट्रांजैक्शन के दौरान
- ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान
- ऑनलाइन किसी भी सर्विस का लाभ उठाते समय
- सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाते समय
ओटीपी (OTP) कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
ज्यादातर लोग सिर्फ एक ही OTP के बारे में जानते है। आईये जानते है OTP के प्रकार OTP Ki Jankari Hindi Main:-
- SMS: ज्यादातर वेबसाइट SMS OTP का प्रयोग करते है क्योंकि SMS के माध्यम से आने वाला ओटीपी सबसे लोकप्रिय और आसान है।
- Voice Calling: Voice Calling का अर्थ है आपके मोबाइल पर कॉल करके ओटीपी बताया जाएगा। आप इस विकल्प का प्रयोग Facebook या WhatsApp एकाउंट बनाते समय कर सकते है।
- Email: ओटीपी जानने का एक ज़रिया Email भी है। इसमें OTP आपके ईमेल पर भेजी जाती है तथा आप अपने Email ID को खोलकर ओटीपी प्राप्त कर सकते है।
OTP के फायदें – (Advantages of OTP in Hindi)
Online कि इस दुनिया में ओटीपी ट्रांजैक्शंस को सेक्युरीली पूरा करने में OTP बहुत मददगार साबित होता है, ओटीपी के कुछ प्रमुख फायदे निम्न है तो आइये जानते हैं की OTP के फायेदे क्या क्या होते हैं
- किसी भी यूजर के लिए OTP एक सुरक्षा कवच की तरह होती है | ऐसा इसलिए क्यूंकि किसी user का पासवर्ड चोरी होने के बाद भी उसका अकाउंट सुरक्षित रहता हैं, क्यूंकि बिना OTP को enter किये कोई अन्य व्यक्ति उस account को एक्सेस नहीं कर सकता हैं |
- जब हम ऑनलाईन पैसे का लेन-देन करते हैं तो बैंक खाताधारक से अनुमति लेने के लिए OTP भेजता हैं ताकि असल खाताधारक की पहचान हो सकें और आप ठगी के शिकार होने से बच सके |
- OTP से Original यूजर की पहचान सैकण्डों में साबित हो जाती हैं जिससे आप ऑनलाइन फ्रॉड होने से बच पाते है |
- ओटीपी केवल आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर और ईमेल आईडी पर ही डिलीवर होता है |
- कई बार आप बाहर अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड स्वाइप करते हैं तो कई धोखेबाज उसे कॉपी कर ले सकते हैं ,लेकिन ओटीपी के कारण वे किसी भी तरह का कोई ट्रांज़ैक्शन नहीं कर पाएंगे |
- ओटीपी सेवा पूरी तरह से FREE होता है, इसके लिए यूजर को कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना पडता हैं |
☛ AM और PM का मतलब क्या होता है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में !
☛ CNG Full Form in Hindi – सीएनजी का फुल फॉर्म क्या है?
Conclusion –
आपके ऑनलाइन लेंनदेंन को सुविधाजनक बनाने के लिए एवं साइबर अपराध से बचने के लिए ओटीपी उपयुक्त समाधान है। इसलिए हमारी कोशिश थी ओटीपी (OTP Ka Matlab) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ आप तक पहुँचाने की ताकि आप अपने आप को फ्रॉड होने से बचा सके।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख One Time Password या OTP क्या है ? What is The Meaning of OTP जरुर पसंद आई होगी | मेरी इस पोस्ट में यही कोशिश थी की मैं अपने readers को OTP in hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सकूँ जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत न हो |
आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें एवं आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में लिख सकते हैं |
आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!