हेलो दोस्तों, आप सभी का हमारे इस blog में स्वागत है | आज हमलोग इस blog post में एक और महत्वपूर्ण Topic के बारे में जानेंगे कि YouTube Channel Delete Kaise Kare? आप सभी जानते हैं कि YouTube इस समय दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जहाँ पर लाखों, करोड़ो वीडियो अपलोड की जाती है |
आज YouTube पर दुनिया की कई लोग वीडियो अपलोड करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं, अगर आपने भी YouTube पर Channel बनाया है और आप उसे Delete करना चाहते हैं, दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपने एक से ज्यादा यूट्यूब चैनल बनाया है और उसका इस्तेमाल न कर पाने की वजह से आप उसे डिलीट करना चाहते हैं | यूट्यूब चैनल डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं | YouTube Channel Delete Karne Ka Tarika बहुत ही आसान है | तो आइए नीचे जानते हैं कि YouTube Channel Ko Delete Kaise Kare
YouTube Channel Ko Delete Kaise Kare
Step 1: Go To YouTube Website
सबसे पहले आप यूट्यब के वेबसाइट पर जाकर यूट्यूब को ओपन कीजिये | उसके बाद राइट साइड में “Sign In” के बटन पर क्लिक करके जीमेल आईडी के साथ लॉग इन करे |
Step 2: Tap On Profile Icon
लॉग इन करने के बाद राइट साइड में अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायेगें उसमें आपको “Settings” पर क्लिक करना है |
Step 3: Click On Advanced Settings
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में “Settings” वाले ऑप्शन में सबसे नीचे “Advanced Settings ” का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है |
Step 4: Tap On Delete Channel
Advanced Settings पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा | जिसमे सबसे नीचे आखिरी लाइन में आपको “Delete Channel” का ऑप्शन्स दिख जायेगा उस पर आप क्लिक करे |
Step 5: Enter Your Password
Delete Channel पर क्लिक करने के बाद आपको google पासवर्ड को एंटर करके verify करने को कहेगा | यहाँ पर आप अपना पासवर्ड एंटर कीजिए |
Step 6: Select Option
- I Want To Hide My Channel
- I Want To Permanently Delete My Content
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट न करके हाईड करना चाहते है तो पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और अगर आप permanently डिलीट करना चाहते है तो दूसरे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
Step 7: Tap On Delete My Content
I Want To Permanently Delete My Content ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेगें आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे लिखा होगा की YouTube Channel Delete करने से आपके कौन-कौन से Contents Delete हो जायेंगे, उस लिस्ट पर क्लिक करके टिक करे और Delete My Content पर क्लिक करे |
Step 8: Enter Email ID And Click Delete My Content
Delete My Content पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-up Window ओपन होगी, जिसमे आपको अपना ईमेल आईडी डालना होता है | ईमेल आईडी डालने के बाद “Delete My Content” पर क्लिक कर दीजिए, अब आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो चुका है।
☛ Youtube Subscriber को hide कैसे करे?
☛ Instagram Reels Video Viral कैसे करें?
Mobile Se YouTube Channel Delete Kaise Kare
YouTube Channel Delete करने के लिए इन दिए गए Step को Follow करें|
- I Want To Hide My Channel
- I Want To Permanently Delete My Content
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट न करके हाईड करना चाहते है तो पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और अगर आप permanently डिलीट करना चाहते है तो दूसरे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
11. I Want To Permanently Delete My Content ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेगें आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगा | इसमें सभी लिस्ट पर क्लिक करके टिक कर लें और फिर Delete My Content पर क्लिक करे |
12. Delete My Content पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-up Window ओपन होगी, जिसमे आपको अपना ईमेल आईडी डालना होता है | ईमेल आईडी डालने के बाद “Delete My Content” पर क्लिक कर दीजिए, अब आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो चुका है |
Conclusion: YouTube Channel Delete Kare?
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट YouTube Par Channel Delete Kaise Kare? जरूर पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको YouTube Channel Ko Kaise Delete Karte Hai इसके बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |
How to delete a youtube channel in android phone in Hindi आपको कैसी लगी हमें comment box में जरूर बताएं एवं इस पोस्ट पर आपकी क्या विचार है? क्या इसमें मुझसे कोई Step छुट गयी है या फिर कोई error हो तो भी आप हमें comment box में बता सकते है, मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ |
आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!