इंटरनेट की जानकारी हिन्दी में! –

RTA Full Form in Hindi – आरटीए का फुल फॉर्म क्या है?

RTA Full Form : – RTA एक ऐसा शब्द होता है जिसके कई प्रकार के अलग अलग अर्थ होते है या यूँ कहे तो अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग तरीके से आप इसका इस्तमाल कर सकते है | आज के लेख में हम RTA क्या होता है?RTA Full Form in Hindi इन सब के बारे में चर्चा करने वाले है |

इस शब्द का प्रयोग कई प्रकार से होता है जैसे इसका उपयोग मेडिकल लाइन में किया जाता है, इसके अलावा इसका उपयोग रेलवे, फाइनेंस, नेटवर्किंग, शिक्षा और बीपीओ में भी किया जाता है | चलिए अब जान लेते हैं इसके बारे में कि इस शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of RTA in Hindi).

RTA Full Form (आरटीए फुल फॉर्म)

RTA का फुल फॉर्म Road Traffic Accident होता है, जिसको हिंदी में सड़क यातायात दुर्घटना के नाम से जाना जाता है। यह ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित है, जिसके अंतर्गत सड़क यातायात दुर्घटना से बचने व इसके निवारण के सम्बन्ध में जानकारियाँ साझा की जाती है, NHP (National Health Portal of India) के द्वारा National Road Safety Policy तैयार किया जाता है।

RTA – Road Traffic Accident

आरटीए – सड़क यातायात दुर्घटना

जिसके अंतर्गत वाहन सवार के लिए हेलमेट, गति सीमा, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग से रोकना आदि आते है, जिससे सड़क यातायात दुर्घटना को रोका जा सके।RTA किसको कहते है व इस शब्द का इस्तामल कब और किसलिए किया जा है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले हम इसके पुरे नाम के बारे में आपको बता देते है |

वहीं चिकिस्ता के क्षेत्र में इस शब्द का अर्थ “गुर्दे ट्यूबलर एसिडोसिस” ( Renal tubular acidosis ) होता है जो की ऐसी स्थिति के बारे में हमे बताता है जिसके अंतर्गत किडनी मित्र को आमंत्रित करने में विफल हो जाता है व इसके परिणामस्वरूप अम्लीयकृत आमंत्रित करने के तरीके को अपनाया  जाता हैं |

RTA का मतलब क्या है ?

RTA का फुलफॉर्म “Road Traffic Accident” और हिंदी में आरटीए का मतलब “सड़क यातायात दुर्घटना” है। एक दुर्घटना को एक यातायात दुर्घटना के रूप में परिभाषित किया जाता है यदि यह सड़क या उस स्थान पर होती है जहां जनता की पहुंच होती है।

RTA Full Form in Medical

Rta Full Form in Medical in Hindi –  RTA का फुल फॉर्म “Renal Tubular Acidosis” होता है। RTA एक चिकित्सा समस्या है जो शरीर में एसिड के संचय को प्रभावित करती है जो कि गुर्दे द्वारा मूत्र को ठीक से अम्लीकृत करने में असमर्थता के कारण होता है।

RTA Full Form in Railway

आरटीए का फुल फॉर्म होता है “Regional Transport Office” जिसका हिंदी में अर्थ होता है क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय | यह भारतीय सरकार के अंतर्गत आती है जो ड्राइवरों के डेटाबेस को बनाए रखती है. इसके अलावा विभिन्न राज्यों के वाहनों की डेटाबेस को भी संभालती है |

RTA Full Form In Roadways

RTA शब्द का इस्तमाल रोडवेज में भी किया जाता है रोडवेज में पूरा नाम “Road Traffic Accident” होता है यह उस स्थान के पर होने वाली सड़क दुर्घटना के बारे में बताता है जहा पर जनता का आवागमन होता है |

यह ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित है, इसके तहत सड़क यातायात दुर्घटना से बचने व इसके निवारण से सम्बंधित जानकारियाँ दी जाती है, NHP (National Health Portal of India) के द्वारा National Road Safety Policy तैयार किया जाता है |

इन्हें भी पढ़े –

AM और PM का मतलब क्या होता है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में!
CNG Full Form in Hindi – सीएनजी का फुल फॉर्म क्या है?

RTA से संबधित कुछ अन्य फुल फॉर्म –

हलाकि इस शब्द का प्रयोग मेडिकल, रेलवे, फाइनेंस, नेटवर्किंग, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट आदि विभाग में किया जाता है, जिसका फुल फॉर्म अलग – अलग है, जो हम आपको निचे बताने जा रहे है।

RTA के अन्य Full Form

Short FormFull-FormCategory
RTARoad Traffic AccidentPolice
RTARiberalta, Bolivia, Seismograph StationEarth Science
RTARound Trip AverageNetworking
RTAReferring Travel AgentBusiness Position
RTARotuma IslandAirport Code
RTAReal Time AuthorMedia
RTAResidential Tenancies AuthorityCommunity
RTAReturned To AustraliaUS Government
RTAReal-time AccumulatorSpace Science
RTARoot The AreaLaw
RTARiverside Transit AgencyOther
RTARoad Traffic AccidentsTransportation
RTAresponsible test activity, 4Government
RTARoads & Transport AuthorityTransportation
RTAReady To AssembleMilitary
RTARadially Tapered AntennaRadio Science
RTARotuma Island airportRegional Airport Code
RTAResident Technical AssistantJob Title
RTAReactivity Test AssemblyPhysics Related
RTAresidual threat assessmentGovernment
RTAReady To ApplyUniversity
RTAReal-time AnalysisMaths
RTAReligious And Theological AbstractsReligious
RTAreceiver/transmitter antennaGovernment
RTAReversing Tool for AssemblerComputer Assembly Language
RTARapid Thermal AnnealElectronics
RTARotuma Island, FijiRegional Airport Code
RTARoad To AvonleaTransportation
RTAResident Twinning AdvisorBusiness Position
RTARecreational Tennis AssociationSports
RTAReal Time AnalyzerComputer Hardware
RTARapid Transit AdministrationTransportation
RTARubidium Titanyl ArsenateChemistry
RTARegional Transportation AuthorityTransportation
RTARepatriated To AustraliaMilitary
RTAReal-time AnalyzerElectronics
RTARUTHIYAIIndian Railway Station
RTARegional Transit AuthorityPhysiology
RTARight Tossers AssociationSports
RTARegional Transit AdministrationLocal State

निष्कर्ष –

दोस्तों, आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना RTA Full Form, RTA Full Form in Hindi, RTA का फुल फॉर्म क्या है (What is the Full Form of RTA in Hindi) इसके अलावा हमलोगों ने यह भी जाना full form of rta (Meaning of RTA).

अब उम्मीद करता हूँ कि आपको इस Post से आरटीए (RTA) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी | अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें एवं साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में लिखकर हमें ज़रूर बताएं, धन्यवाद!

इसी प्रकार की और अधिक जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग Techify ideas पर रोजाना विजिट करते रहे, धन्यवाद!

Leave your vote

Share With Friends
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment

Log In

Or with username:

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.