आप सभी जानते है कि Twitter एक पॉपुलर social नेटवर्किंग साइट है | जिसकी मदद से हम और आप किसी भी व्यक्ति से तत्काल संपर्क बना सकते है | अगर आप भी अपना twitter account बना रखा है और अब आप जानना चाहते है कि Twitter Account Delete Kaise Kare?
ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के कई कारण हो सकते है जैसे कि आपने एक से ज्यादा ट्विटर अकाउंट बनाया है या फिर आप ट्विटर को यूज़ नहीं करना चाहते | इसलिए उसे डिलीट करने के लिए सोच रहे है तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से twitter par account delete kaise kare? इसके बारे में पूरी जानकारी देगें |
जैसा कि हमने ऊपर में बतलाया कि ट्विटर अकाउंट एक social नेटवर्किंग साइट है | जहाँ पर लोग अपने विचार को बड़े ही आसान भाषा यानि 140 कैरेक्टर्स या लेटर्स में मैसेज को लिखकर शेयर किया करते है |
Twitter Account Delete In Hindi
Twitter account को delete या फिर deactivate करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखनी चाहिए, ताकि account delete करने के बाद आपको किसी भी तरह का परेशानी न हो:
1. आपके द्वारा ट्विटर अकाउंट को एक बार Deactivate कर देने के बाद twitter आपके अकाउंट को 30 दिनों तक आपकी जानकारी अपने सर्वर पर रखता है और उसके बाद वह अपने सिस्टम से आपके अकाउंट को हटा देता है |
2. आप इन 30 दिनों के दौरान किसी भी समय login करके आप अपने अकाउंट को पुनः Reactivate कर सकते है |
3. यदि आपने एक नया अकाउंट बनाया है और उसमें भी सेम ईमेल या यूजरनेम का इस्तेमाल करना चाहते है तो उससे पहले आपको अपने twitter account के सेटिंग्स में जाकर ऐसे बदलना होगा | बस आपको इतना ध्यान रखना है की अकाउंट Deactivate करने से पहले आपको यह सब करना है |
How To Delete My Twitter Account Permanently in Hindi
अगर आप अपने ट्विटर अकाउंट को पैमानेंटली डिलीट करना चाहते है how to delete my twitter account permanently in hindi तो उसके लिए आपको निचे दिए गए step को follow करना है |
Step 1. Login in Twitter Account
सबसे पहले आप ट्विटर की वेबसाइट Twitter.com पर जाये फिर उसके बाद आप ट्विटर अकाउंट में “Log In” करे।
Step 2. Tab On More Option
Log In कर लेने ले बाद आपको ट्विटर के होम पेज पर अपने लेफ्ट साइड में home section में more का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे |
More वाले ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेगें तो आपके सामने ट्विटर कि twitter Account Settings आएगी | यहां पर आपको “Settings And Privacy” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
Step 4. Deactivate My Account
Setting and privacy पर क्लिक करने के बाद आपके सामने settings में पहला ऑप्शन्स “Your Account” का ऑप्शन ओपन होगा | यहाँ पर आपको इसमें सबसे निचे “Deactivate Your Account” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे |
Step 5. Click Deactivate
अब आपके Deactivate My Account पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको अपने ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे निचे “Deactivate” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 6. Confirm your password to deactivate
Deactivate ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा | यहाँ पर आप अपना पासवर्ड डालकर “Deactivate” पर क्लिक करे।
Deactivate पर क्लिक करते ही आपका “Twitter Account” ट्विटर पर से Permanent के लिए Delete हो जाएगा।
☛ Youtube Subscriber को hide कैसे करे?
☛ Instagram Reels Video Viral कैसे करें?
Mobile Me Se Twitter Account Delete Kaise Kare
जैसे जैसे समय बितता है वैसे वैसे सब कुछ बदल जाता है ट्विटर के इस नए अपडेट में अब आप मोबाइल में भी अपने twitter account को delete कर सकते है, तो आइये जानते कि how to delete twitter account on phone in hindi.
Step 1. Open Twitter On Mobile
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में twitter को ओपन कीजिए | ओपन करने के बाद ऊपर लेफ्ट साइट में 3 लाइन में (थ्री डॉट ) दिखेगा उस पर क्लिक करे |
Step 2. Click On Settings And Privacy
थ्री डॉट पर जैसे ही आप क्लिक करेगें तो आपके सामने ट्विटर कि twitter Settings आएगी | यहां पर आपको निचे “Settings And Privacy” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है |
Step 3. Click On Deactivate My Account
Settings And Privacy पर क्लिक करने के बाद ऊपर “account” पर क्लिक करके निचे “Deactivate Your Account” का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है |
Step 4. Click The Deactivate Button
Deactivate My Account पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको अपने ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे निचे रेड कलर में “Deactivate” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 5. Confirm your password to deactivate
Deactivate ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा | यहाँ पर आप अपना पासवर्ड डालकर “Deactivate” बटन पर क्लिक करे।
अब आपका “Twitter Account” ट्विटर पर से Permanent के लिए Delete हो जाएगा। अगर आप अपने अकाउंट को reactivate करना चाहते है तो आप इन 30 दिनों में कभी भी किसी भी समय login करके आप अपने अकाउंट को पुनः प्राप्त कर सकते है |
☛ Facebook Par Page Kaise Banaye?
☛ YouTube Channel ko Delete Kaise Kare?
Conclusion:
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Twitter Account Delete या Deactivate कैसे करें ? जरूर पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको Twitter Account Delete Karne Ka Tarika इसके बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |
how to delete twitter account on phone in Hindi कैसे हटाये step bye Step आपको कैसी लगी हमें comment box में जरूर बताएं एवं इस पोस्ट पर आपकी क्या विचार है? क्या इसमें मुझसे कोई Step छुट गयी है या फिर कोई error हो तो भी आप हमें comment box में बता सकते है, मैं पूरी कोशिश करूँगा की मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दें सकूँ |
आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!