टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए | Typing Se Paise Kaise Kamaye

आपने कई तरीको से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा, लकिन आज हम जानेगे, की Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye जिस तरह से आज के समय में लोगो को बहार आना जाना कम हो चुका है और सभी Company अपने अपने काम घर बैठे करा रही है। ऐसे में आपके सामने कई Opportunity है।

अगर आपको Typing करनी आती है, तो आप घर बैठे Online Internet की मदद से पैसे कमा सकते है। आज कल सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Internet पर सर्च कर रहे है। अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे है, तो आपको भी Typing जरूर आती है, इसी लिए आपने Typing Job के बारे में Search किया है। तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योकिं आज आपको यहाँ पर Earn Money From Typing से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है।

अगर आपको भी अभी तक नहीं पता था, की Typing Karke Paise Kaise Kamaye जाते है, तो आज पता चल जाएगा। बहुत लोग Typing Jobs From Home से अच्छा पैसा कमा रहे है। Online Typing Job में आपको Content Writer की जॉब ज्यादा मिलती है। और यह एक अच्छा तरीका है। तो आइये जानते है, की Typing Job Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile और Computer की मदद से –

Typing करके पैसे कैसे कमाए

अगर आप सोच रहे है, की टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए सबसे पहले आपकी Typing Speed का होना बहुत जरुरी है। टाइपिंग करके सबसे ज्यादा पैसे Blogging के क्षेत्र में है। यहाँ पर आप अगर किसी के लिए 1000 शब्द का Article लिखते है, तो आपको सामने वाला कम से कम 300 Rupye देता है। इसके अलावा आर्टिकल के पैसे Language पर भी Depend करते है। अगर आप यही 1000 शब्दों का आर्टिकल English में लिखते है, तो आप यहाँ पर 500 रूपये या इससे अधिक भी कमा सकते है।

टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए | Typing Se Paise Kaise Kamaye

आपको बता दें की आर्टिकल का कोई भी Fix Price नहीं है। एक आर्टिकल लिखने की कीमत लगभग 100$ से 500$ या इससे अधिक भी हो सकती है। Content Writing क्या है, आप इसकी पूरी जानकारी लेकर अपना करियर भी इस क्षेत्र में बना सकते है। बड़े बड़े Bloggers को हमेशा Content Writer की आवश्यकता रहती है। आइये जानते है, की आप कैसे Typing Karke Paise Kaise Kamaye जा सकते है, और आपको Content Writer Job कैसे मिलेगी। आप Content Writing Job कैसे ढूंढे –

1. इमेजेज से डेटा टाइपिंग

ये डेटा टाइपिंग जॉब और कुछ नहीं बल्कि हाथ से लिखे गए डेटा को टाइप करना है जो कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर इमेज के फॉर्मेट में है। मूल रूप से, पुरानी किताबों को पीडीएफ के फॉर्मेट में टाइप किया जाना है, मुख्य रूप से आपको इस तरह के जॉब्स मिल रहे होंगे।

ऐसी कई वेबसाइटें हैं जो इस तरह के जॉब्स की पेशकश करती हैं, लेकिन आपको वेबसाइट के विवरण की जांच करने की जरूरत है और साथ ही आपको इसकी समीक्षा भी देखनी चाहिए। और इन वेबसाइटों पर रजिस्‍ट्रेशन करने से पहले, आपको भुगतान प्रक्रिया के बारे में जांच करनी चाहिए और आश्वस्त करना चाहिए कि क्या यह नकली है या अच्छी वेबसाइट है।

ये वेबसाइटें लिखे गए या टाइप किए गए पेजेज की संख्या के अनुसार पेमेंट करेंगी। ये जॉब्स आपको फ्रीलांसर साइट्स से भी मिल सकती हैं।

2. वॉयस क्लिप्स से डेटा टाइपिंग

ये डेटा टाइपिंग जॉब और कुछ नहीं बल्कि उस डेटा को टाइप करना है जिसे आप वॉयस क्लिप से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर टेक्स्ट में सुनते हैं। क्लाइंट और बॉस के बीच के संभाषण को रिकॉर्ड किया जा सकता है और उनके बीच बाद में चर्चा के लिए टाइप किया जाएगा।

इसी तरह, जो कुछ भी ऑडियो के फॉर्मेट में है और अगर उसे टाइप किया जाना चाहिए तो वह डेटा एंट्रीज द्वारा टाइप किया जाएगा। इस तरह के जॉब्स के लिए उन्हें प्रति घंटे का भुगतान किया जाएगा, यानी वॉयस क्लिप की लंबाई के आधार पर।

ऐसी कई वेबसाइटें हैं जो इस तरह की जॉब्स प्रदान करती हैं। बात यह है कि इन वेबसाइटों में अकाउंट बनाएं और प्रोजेक्ट प्राप्त करना शुरू करें और तैयार काम जमा करें।

इस काम के लिए आपके पास कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ वॉयस क्लिप में कटेंट सुनने के लिए एक ईयर फोन होना चाहिए।

3. कैप्चा टाइपिंग जॉब्स

आप इसे भारत में सबसे आसान ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स में से एक मान सकते हैं। Captcha का अर्थ है एक कोड जो किसी अकाउंट में साइन इन करते समय एक बॉक्स में लिखा जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आप इंसान हैं रोबोट नहीं।

ये साधारण टाइपिंग जॉब के अंतर्गत आते हैं और ये काम करने में बहुत आसान होते हैं। आपको जिन चीजों की आवश्यकता है वह है या तो एक कंप्यूटर या इंटरनेट कनेक्शन वाला एक फोन।

इस जॉब को करने से आपको प्रति 1000 कैप्चा पर $0.45 USD से $1.5 USD तक मिलेगा। यहां कुछ वेबसाइटें दी गई हैं जो वास्तविक हैं और कई वर्षों से चल रही हैं

  • Mega Typers
  • ProTypers
  • Kolotibablo
  • VirtualBee
  • CaptchaTypers

यह काम सरल और आसान होगा लेकिन अंत में आपको अन्य टाइपिंग जॉब्स की तुलना में बहुत कम पैसा मिलेगा। अगर आपके पास समय कम है और आप कुछ पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा काम होगा। इन सभी वेबसाइटों से आपके पैसे निकालने के लिए कुछ न्यूनतम भुगतान की सीमा होगी।

4. कंटेंट राइटिंग

यह भारत में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स में से एक है, यदि आप अंग्रेजी या किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा के साथ अच्छे हैं, तो आप ब्लॉग और वेबसाइटों के लिए पोस्ट कंटेंट लिखकर अच्छी रकम कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग का अर्थ है उस कंटेंट को लोगों या इंटरनेट द्वारा जनता के साथ शेयर करना जो आप पूरी तरह से जानते हैं। आप इसके बारे में जो कुछ भी जानते हैं, उसके बारे में विस्तार से लिखेंगे। ये ब्लॉग या उनकी अपनी वेबसाइटों पर लिखे जाएंगे। इसलिए, रिक्रूटर अब कंटेंट राइटर को किसी विषय के बारे में जानकारी इकट्ठा करके डेटा लिखने के लिए भर्ती करता है।

कंटेंट राइटर के पास डेटा को तेजी से टाइप करने जैसे कौशल होने चाहिए, और अंग्रेजी या टाइप की जाने वाली भाषा में भी अच्छी कमांड होनी चाहिए। जिन लोगों की टाइपिंग स्पीड अधिक होती है, वे इसका आनंद उठाएंगे क्योंकि यह अन्य जॉब्स की तुलना में सबसे अच्छा है।

कंटेंट राइटर को उनके द्वारा लिखे गए शब्द के अनुसार भुगतान किया जाएगा।

नीचे वे वेबसाइटें हैं जहां कंटेंट राइटर की भर्ती की जाती है-

  • Crowd content
  • Content writers

फ्रीलांसर वेबसाइटें भी कंटेंट राइटर की भर्ती करती हैं, उन्हें रिक्रूटर द्वारा लिखने के लिए विषय दिया जाएगा। वे कई फ्रीलांसर वेबसाइट हैं और आप केवल एक अकाउंट बना सकते हैं और कंटेंट लेखन के आधार पर प्रोजेक्‍ट की बोली लगा सकते हैं। प्रोजेक्ट मिलने के बाद आप दिए गए काम को कम समय में बेहतर तरीके से पूरा करें और सबमिट करें। शुरुआत में कुछ फ्रीलांसर वेबसाइटों के लिए आपको एक महीने के ट्रेयल के बाद पेमेंट मिलेगा।

यदि आप टाइप करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा तरीका है, आप डेटा टाइप कर सकते हैं कंटेंट डेटा जो आप जानते हैं और कंटेंट जो भर्तीकर्ता देता है, लेकिन यदि आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह लंबी प्रक्रिया होगी।

शुरुआत में आपको एक ब्लॉग बनाना है तो आपको एक डोमेन खरीदना चाहिए जो कि .com, .in, .blogger इत्यादि हो सकता है और फिर आपको अपने यूनिट कंटेंट बनाकर ब्लॉग या वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक लाना चाहिए। अब ट्रैफिक और एडसेंस के नियमों के हिसाब से आपको अपने ब्‍लॉग को Adsense के साथ लिंक करना होगा।

5. रिज्यूमे राइटिंग

यह भारत में मेरा पसंदीदा ऑनलाइन टाइपिंग जॉब है क्योंकि यह आपके घर और कंप्यूटर से कुछ फॉर्मेट में रिज्यूमे लिखकर बहुत स्वतंत्रता देता है। यदि आप पेशेवर रेज़्यूमे लेखक हैं या कम से कम आप एक अच्छा रेज़्यूमे बना सकते हैं जो रिक्रूटर को प्रभावित करेगा तो आप पार्ट टाइम रेज़्यूमे लेखकों के माध्यम से बहुत पैसा कमा सकते हैं। टाइपिंग जॉब्स से पैसे कमाने के सभी तरीकों में से यह जॉब कम समय में ज्यादा कमाई कर सकता है। यदि आप एक पेशेवर रेज़्यूमे लेखक नहीं हैं और आप एक पेशेवर रेज़्यूमे लेखक बनना चाहते हैं, तो यहां कुछ ऐसे हैं जिन्हें आप खोज सकते हैं –

  • नेशनल रिज्यूमे राइटर्स एसोसिएशन
  • करियर डायरेक्टर्स इंटरनेशनल
  • सर्टिफाइड प्रोफेशनल रिज्यूमे राइटर

ऑनलाइन रिज्यूमे राइटिंग जॉब फ्रीलांसर वेबसाइटों और रिज्यूमे राइटर वेबसाइटों में भी पाई जाती है। इन साइटों पर आपको फिर से शुरू करने के लिए किसी पेशेवर की आवश्यकता नहीं हो सकती है। आपको बस इन साइटों में एक अकाउंट बनाने और फिर अपनी प्रोफ़ाइल बनाने की आवश्यकता है ताकि भर्तीकर्ता आपकी प्रोफ़ाइल से प्रभावित हो। और फिर आपको दिए गए समय में काम पूरा करना होगा।

6. घोस्ट राइटिंग

टॉप रेटेड स्‍टोरी राइटर, पत्रकार, पुस्तक लेखक या पुस्तकों के लेखक होंगे, और ये लेखक अन्य कहानियों या कंटेंट के लिए घोस्ट राइटर्स की भर्ती करेंगे। चूंकि वे ऊब चुके हैं या एक अलग कहानी या सामग्री के साथ आने के लिए, वे घोस्ट राइटर्स को यह मौका देते हैं।

अगर आपके पास अच्छा कंटेंट है और आप उसे ऑनलाइन पब्लिश करना चाहते हैं लेकिन आप उस कंटेंट का क्रेडिट लेने को तैयार नहीं हैं तो यह पैसा कमाने का अच्छा मौका है। मूल रूप से, आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट का श्रेय आपको नहीं मिलेगा और आप आधिकारिक तौर पर उस कंटेंट के लेखक नहीं हैं।

रिक्रूटर आपके कौशल को देख सकता है और आपके कंटेंट के आधार पर आपको पैसे मिलेंगे। यदि आप भविष्य में एक कहानीकार बनना चाहते हैं और अपने स्वयं के लेखन कौशल के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह तुरंत शुरू करने के लिए अच्छा है क्योंकि आपको पता चल जाएगा कि आप लोगों तक कैसे पहुंच रहे हैं और साथ ही आप पैसे कमा सकते हैं।

यह जॉब ज्यादातर ऑफलाइन होगा, जैसे आपको अपनी रुचि के लोगों का नेटवर्क बनाना होगा जैसे कहानी लेखन आदि। आपको सबसे प्रसिद्ध लोगों के लिए सहायक लेखक के रूप में काम करने और अपने विचारों को उनके साथ शेयर करने और उन्हें प्रभावित करने की आवश्यकता है।

इस तरह आपको घोस्ट राइटर के रूप में अवसर मिलते रहेंगे। यदि मुख्य लेखक आपके द्वारा किए गए काम का श्रेय आपको देना चाहता है, तो वह आपके बारे में उसके सहायक के रूप में शेयर कर सकता हैं।

ऑनलाइन घोस्ट राइटर जॉब का मतलब ऑफलाइन के समान है लेकिन आप उन लोगों को कहानी या सामग्री लिख रहे होंगे जिन्हें आप नहीं जानते हैं क्योंकि आप वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे।

कई फ्रीलांसर साइटें घोस्ट राइटर की भर्ती करेंगी, उनमें से कुछ हैं –

  • Freelancer
  • Writology
  • HireWriters
  • BlogMutt
  • Toptal
  • Guru
  • Upwork

अंत में, बात यह है कि यदि आपको उस काम का श्रेय नहीं मिलता है जो आप करते हैं तो यह सबसे अच्छा ऑनलाइन टाइपिंग जॉब है। पेमेंट आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट और आपके अनुभव के आधार पर भी होगा।

7. ट्रांसक्रिप्शन जॉब्‍स

यदि आपके पास डेटा को तेजी से टाइप करने के साथ-साथ अच्छी तरह से सुनने का अच्छा कौशल है और आप जो डेटा सुनते हैं उसे टाइप करने में सक्षम हैं, तो घर से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा मौका है।

उदाहरण के लिए, आप किसी अन्य भाषा में एक फिल्म देख रहे हैं जिसे आप नहीं जानते हैं। फिर आप विकल्प मूवी को अंग्रेजी में कैप्शन के साथ रखेंगे। इसके लिए कुछ लोग जो फिल्म की बातचीत सुन रहे हैं और बातचीत टाइप कर रहे हैं।

ये उस तरह के जॉब्‍स हैं, जहां आप भाषण, कहानियां आदि सुन रहे होंगे और आप उन्हें टेक्‍स्‍ट में कन्‍वर्ट कर रहे होंगे। इसमें शामिल ट्रांसलेशन कार्य भी होंगे। इसका अर्थ है किसी अन्य भाषा में वॉयस क्लिप सुनना और उस सामग्री को अलग-अलग भाषा में टेक्स्ट में टाइप करना।

ये जॉब फ्रीलांसर वेबसाइटों में भी पाई जाती हैं, काम तुरंत शुरू करने के लिए आपको बस उन वेबसाइटों में एक अकाउंट चाहिए।

8. Data Entry Typingजॉब्‍स

Data Entry Earn Money Online – डाटा एंट्री से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ ऐसी International Freelancing Websites को ढूँढना पड़ेगा, जो India से भी फ्रीलांसर को Hire करती है। अब आप सोच रहें होंगे की आपको यह वेबसाइट कहाँ पर मिलेगी।

आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योकिं यहाँ पर आपको सभी Website और उनके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। अगर आप इन सभी वेबसाइट में से किसी एक वेबसाइट के साथ भी काम करते है, तो आने वाले समय में आप प्रतिदिन 2000 से भी ज्यादा रूपये कमा सकते है। आइये जानते है Online Data Entry से पैसे कमाने के लिए आपको किन वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।

Fiverr.Com

Fiverr दुनिया का सबसे बड़ा Freelancing Platform है। जहाँ पर अपना एक Account बनाकर वहां पर अपने काम से सम्बंधित एक पेज बना सकते है। इस Page में आप अगर Typing करते है, तो अपनी Tping के बारे में बता सकते है। Content Writer है, तो अपने Content के बारे में बता सकते है। इसमें आपको यह भी बताना होता है, की आप कितने दिन में Content लिखकर देते है, और क्या Price है। इस पर आप बहुत अच्छी Income कर सकते है। अगर टाइपिंग के अलावा आपमें कोई और Skill है, तो इससे भी आप घर बैठे Fiverr से पैसे कमा सकते है।

Upwork.Com

UpWork भी अन्य Freelancing Website की तरह एक Popular Platform है। अगर आप लिखने में माहिर है, तो आप Upwork पर काम करके घर बैठे कमा सकते है। यहाँ पर आपको अपनी प्रोफाइल बनाकर उसे अच्छी तरह से Setup करना होता है। और आपको यहाँ पर International Client भी मिलते है। आप यहां से Typing करके पैसे कमा सकते है। हालाकिं शुरुआत में आपको यहां पर खुद को Setup करने में थोड़ा समय लग सकता है। इसके लिए आप Upwork के ब्लॉग में जाकर पढ़ सकते है। आप किस तरह से Upwork पर अच्छी तरह से अपनी Profile Setup करें।

Freelancer.Com

Freelancer पर आप ऑनलाइन टाइपिंग और Data Entry की Job ढूंढ सकते है। हालाकिं यहाँ पर आपको जॉब ढूंढ़नी नहीं होती है। बस आपका अकाउंट अच्छी तरह से बना होना चाहिए, और उसमे आपके काम से सम्बंधित सभी सही जानकारी होनी चाहिए। आपको अपने आप यहाँ से Typing का काम मिलना शुरू हो जाता है। आपको बता दूँ की Freelancing वेबसाइट पर आपको शुरुआत में अपनी Rating पर ध्यान देना होगा। यहाँ पर जिस Profile की Rating अच्छी होती है, उसको ज्यादा काम मिलता है। अगर आपने भी अपनी रेटिंग बना ली तो आपको भी अच्छा काम मिलेगा। और आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

2Captcha.Com

2Captcha.com वेबसाइट पर आपको सिर्फ Captcha भरने होते है। यहाँ से आपको एक Captcha भरने के पैसे मिलते है। इसी तरह से अगर आप एक दिन में 2 हजार Captcha भरते है, तो आपको लगभग 2$ के आस पास मिल जाते है। यहाँ पर आप अपनी Gmail ID से Account बनाकर काम शुरू कर सकते है।

in.indeed.Com

Indeed एक International Job Prtal में से एक है। यहाँ पर आपको कई प्रकार की जॉब मिल जाएगी। लेकिन अगर आप घर बैठे टाइपिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जॉब ढूंढ रहे है, तब भी Indeed एक बहुत ही अच्छी जगह है। यहाँ से आपको बहुत सारी Data Entry की जॉब मिल जाती है। आपको अपना एक अच्छा सा Resume बनाना है

और Indeed पर कुछ Typing और Data Entry से सम्बंधित Job में Apply करना है, यहाँ से आपको एक सफ्ताह के अंदर अंदर जॉब मिल जाएगी। और आप घर बैठे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको यहाँ पर के बात का ख्याल रखना की आपको किसी को भी Job के लिए पैसे नहीं देने है। वरना आपके साथ धोका भी हो सकता है। क्योकिं कभी भी एक Trusted Company जॉब लगाने के पैसे नहीं मांगती है।

ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए लेख के बारे में –

यह लेख ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए इसके बारे में था। जिसमे हमने आपको बताया है, की आप किस तरह से बिना एक भी पैसा लगाए ऑनलाइन टाइपिंग करके अच्छा इनकम कैसे कर सकते है (Earn Money Online Without Investment by Typing) साथ ही आपको कुछ Online Typing Job कैसे ढूंढे इसके बारे में भी बताया है।

अगर फिर भी इस लेख में किसी तरह की कोई कमी रह गयी है, तो इसके लिए आप हमें कॉन्टेक्ट करके या फिर कमेंट करके बता सकते है। हम आपके प्रश्न का जवाब जरूर देंगे। यह लेख अपने सभी ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करें जो ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कामना चाहते है। पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment