यदि आप Vodafone की SIM इस्तेमाल करते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि Vodafone me Loan Kaise le? बहुत बार जब हम Internet इस्तेमाल कर रहे होते हैं और हमारा Data Pack खत्म हो जाता है, तब हमें नए Data Pack की आवश्यकता होती है। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि हमारे पास में पैसे नहीं होते और हमें Loan लेने की आवश्यकता हो जाती है।
इसीलिए कई बार हमें Data Pack Loan/Talk Time Loan लेना पड़ता है। आज हम जानेंगे कि Vodafone me loan lene ki process kya hai? तो चलिए शुरू करते हैं-
Table of Contents
Vodafone Me Data Loan Kaise Le
आज के समय में लगभग सभी लोग फ़ोन और ईंटरनेट का इस्तेमाल तो करते ही है या फिर कहा जाए की फ़ोन और इंटरनेट आज के समय में मनुष्य के जीवन का हिस्सा बन गया है। पहले के समय में घर में ज्यादा से ज्यादा एक फ़ोन हुआ करता था लेकिन समय के बदलते लोगो का जरूरते भी बदल गए है। आज के समय में लगभग हर एक मानव के पास अपना खुद का फ़ोन है। देश भी तेजी से digital के तरफ बढ़ रहा है और लगभग हर काम ऑनलाइन हो रहा है।
बोहोत बार ऐसा परिस्थति आ जाती है की आपका talktime या data pack ख़त्म हो जाता है और आप किसी कारण से दुकान या ऑनलाइन के माद्यम से रिचार्ज नहीं कर पाते हो। तो अगर आप Vodafone के उपभोगता हो और आप कभी ऐसे परिस्थितिओ में फस जाओ तो आपको बिलकुल भी फ़िक्र नहीं करना है क्युकी Vodafone कंपनी अपने उपभोग्ताओ के लिए Talktime और Data Pack लोन की सुविधा लायी है जिसके मदत से अगर आपका Data Pack या Talktime ख़त्म हो जाए तो आप Vodafone Credit Loan लेके अपना data pack ओर talktime रिचार्ज कर सकते हो।
Vodafone से Loan लेने के बहुत सारे फायदे भी होते हैं, जैसे कि –
- सस्ता Data Loan मिल जाता है।
- आसानी से Data Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
- कुछ Keyword दबा कर के Data Loan के लिए Applicable हो सकते हैं।
- Vodafone विभिन्न प्रकार के Data Loan उपलब्ध करवाता है।
- सबसे कम ₹5 का Vodafone Data Loan मिल सकता है।
- Talktime Loan और Data Pack Loan अलग-अलग मिल सकता है, और एक साथ भी मिल सकता है।
Vodafone में लोन कैसे ले?
अगर आपके पास Vodafone का Sim है और आपका talktime या data pack ख़त्म हो गया है तो अब आप Vodafone Credit Loan के मदत से अपना Talktime और Data Pack दोनों रिचार्ज कर सकते हो। Vodafone में talktime और data pack लोन आप दो तरीके से ले सकते है। USSD Code की मदत से ले सकते है और दूसरा Sms की मदत से ले सकते है। Vodafone में data और talktime लोन लेना बोहोत ही आसान है।
आज मैं आप सभी को क्रमशः सभी कुछ बताऊंगा कि Vodafone में लोन कैसे ले? Vodafone Me Loan Kaise Le? Vodafone में लोन लेने के लिए क्या-क्या पात्रता है? Vodafone में Talktime लोन कैसे ले? Vodafone में Data लोन कैसे ले? तो आइये सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ताकि आप एकदम सहज तरीके से Talktime और Data Pack लोन ले सके।
☛ 20+ लड़की से बात करने वाला ऐप्स – Ladki Se Baat Karne Wala Apps
Vodafone से Loan लेने की शर्तें –
Vodafone में लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मतलब नियम है जो कुछ इस प्रकार है।
- आपके Vodafone का Sim कम से कम 3 महीना पुराना होना चाहिए।
- आपका पहले से लोन नहीं लिए होने चाहिए।
- लोन का पैसा और फीस आपके अगले रिचार्ज में काट लिया जाएगा।
- Talktime लोन लेने के लिए आपके sim में 5 रूपए से ज्यादा बैलेंस नहीं होना चाहिए।
- Data Pack लोन लेने के लिए आपके Sim में 10 mb से ज्यादा data बैलेंस नहीं छ्पना चाहिए।
लोन लेने की प्रिक्रिया
Vodafone में Talktime लोन आप दो तरीके से ले सकते हो जो कुछ इस प्रकार है।
- USSD Code के द्वारा
- SMS के द्वारा
For Example – मान लीजिये की आपको Vodafone पर ₹10 का Talktime Loan लेना है जिसे हम Credit Loan भी कहते है | Vodafone में लोन लेने के लिए दो तरीके होते है | हमने आपको दोनो तरीके नीचे बतलाई है। जैसे जैसे हमने आपको बतलाया है आपको ठीक वैसे ही फॉलो करना है।
Vodafone में Credit Loan लेने के 2 तरीके होते हैं |
अगर आप Vodafone में Credit Loan लेना चाहते है तो तो इसके लिए 2 तरीके होते हैं, जो इस प्रकार है –
- पहला USSD Method
- और दूसरा SMS Method
1. USSD Method से Credit Loan
- USSD Method से Credit Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले,
- अपने Keypad पर *199*3*5# Number टाइप करके उसे Dial करना है।
- इसके बाद में आपके पास में छोटा Credit Loan का option आ जाएगा।
- जिसके बाद में आपको 1 Number Dial करके सबमिट करना है।
इसके कुछ समय बाद में आपको ₹10 का Credit Loan जिसे छोटा Credit कहते हैं मिल जाएगा। आपके अगले Recharge पर यह 13 रुपए काट लिए जाएंगे।
2. SMS Method से Credit Loan
- SMS Credit Loan या SMS Talktime Loan लेने के लिए आपको अपने SMS Type Section में जाना होगा वहां जाने के बाद मैं आपको ‘Credit’ लिखकर के 144 Number पर send कर देना है।
- इसके बाद मैं आपके खाते में ₹10 का बैलेंस आ जाएगा।
- यह Loan भी अगले रिचार्ज पर ₹13 के रूप में काट लिए जाएंगे।
Vodafone में Data Loan लेने के भी 2 तरीके होते हैं |
अगर आप Vodafone में Data Loan लेना चाहते है तो तो इसके लिए भी 2 तरीके होते हैं, जो इस प्रकार है –
- पहला USSD Method
- और दूसरा SMS Method
1. USSD Method से Data Loan
USSD Method से Data Loan लेने के लिए आपको
- अपने Keypad Section में जाकर के *130*4# Dial करना है।
- अब कॉल बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में आपको पसंदीदा Internet Credit का चुनाव करना है।
- तथा इसके कुछ समय बाद ही आपके खाते में पसंदीदा Data Pack आ जाएगा।
2. SMS Method से Data Loan
SMS Method से Data Loan लेने के लिए
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS Section में जाना है।
- उसके बाद में ‘ICredit’ लिखना है।
- और उसे तो 144 Number पर सेंड कर देना है कुछ समय बाद आपके खाते में Data Pack आ जाएगा।
कुछ सावधानीय :- यह सारी प्रक्रिया केवल और केवल Vodafone की SIM से ही करनी है। अन्य सिम के लिए लोन लेने की यह प्रक्रिया नहीं होगी।
☛ Download Latest HD Bollywood, Hollywood Movies, South Movies Full HD 1080P
निष्कर्ष – Vodafone Me Data Loan Kaise Le
तो आज हमने आप सभी को Vodafone में लोन कैसे ले (Vodafone Me Loan Kaise Le) के बारे में बताया है। हमने कोशिश की कि यहां आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिले जिससे आपको कोई परेशानी ना हो। लेकिन अगर आपको फिर भी Vodafone में लोन लेने में कोई भी दिककत हो तो आप हमसे पूछ सकते हो। हम आपकी सहायता करने की पूरी कौशिश करेंगे। धन्यवाद!!
FAQ’s –
Q1. Vodafone se Loan kaise le?
Ans. Vodafone से Credit Loan और Talk time Loan लिया जा सकता है और यह Loan लेने के लिए USSD तथा SMS Method का इस्तेमाल किया जा सकता है। USSD Method और SMS method से Vodafone से Loan लिया जा सकता है।
Q2. Vodafone से ₹5 का Loan कैसे लें?
Ans. Vodafone में ₹5 का Loan नहीं लिया जा सकता। इसके लिए आपको कम से कम ₹10 का Loan लेना होता है। तथा आपके अगले रिचार्ज पर 13 रुपए काटे जाते हैं।
Q3. Vodafone में ₹10 का Loan कैसे लें?
Ans. Vodafone में ₹10 का Loan लेने के लिए SMS Method और USSD में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vodafone में ₹10 का Loan लेने के लिए आपको *199*3*5# अपने Keypad के द्वारा type करना होता है।
उसमें छोटा Credit Loan Select करके 1 Dial करके सबमिट करना होता है।
बाद में आपको ₹10 का छोटा Loan मिल जाएगा।
SMS Talk time Loan लेने के लिए आपको SMS Section iCredit लिख कर के 144 Number पर भेज देना है।
इसके बाद में आपके SIM Number पर ₹10 का बैलेंस हो जाएगा।
Q4. Vodafone में Loan लेने के लिए कौन सा Number Dial करें?
Ans. यदि आप Vodafone की SIM में Number Dial करके Loan लेना चाहते हैं, तो आप *199*3*5# Dial करके Credit Loan ले सकते हैं, यानी कि Talk time Loan ले सकते है एवं स्टार *130*4# Dial करके Data Pack Loan ले सकते हैं।