VPN क्या है और इसे कैसे Use करें? क्या VPN यूज करना जरूरी है? Full Details

अगर आप एक internet user हैं तो आपने VPN का नाम जरूर सुना होगा अगर आपने नहीं सुना है तो हम आपको इस लेख में VPN (वीपीएन ) क्या है? VPN full form in hindi एवं इसको use करने पर क्या फायदे एवं नुकसान हो सकते है उसके बारे में भी पूरी जानकारी हम आपको इस post के माध्यम से देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को last तक जरूर पढ़ें |

वीपीएन एक ऐसी तेज प्रॉक्सी सेवा होती है जो आपके डेटा को एंक्रिप्ट करता है एवं साथ ही दूसरों से आपके IP-Address को छुपाता भी है | VPN की मदद से आप अपने आप को इंटरनेट की दुनिया में Safe एवं सुरक्षित रख सकते हैं | आज के इस लेख में वीपीएन से संबंधित जैसे – What is VPN in hindi, VPN full form in hindi, VPN meaning in hindi, एवं वीपीएन कैसे सेट करें जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हमलोग इस post में आसान और सरल भाषा में समझने वाले है |

आज के समय में हर कोई व्यक्ति internet का इस्तेमाल जरूर करते हैं ऐसे में internet पर अपने personal details को share करना बहुत ही खतरनाक होता है ऐसे में आप अपने internet network को safe and secure रखने में एवं अपने पर्सनल डाटा को Hackers से बचाने के लिए VPN सर्विस का इस्तेमाल करते हैं |

क्योंकि आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में हैकर्स काफी एक्टिव रहा करते हैं, ऐसे में आपके पर्सनल डाटा के चोरी होने खतरा ज्यादा रहता है ऐसे में आपको यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि VPN kya hota hai एवं वीपीएन सेटिंग कैसे करें | VPN यानि Virtual Private Network से संबंधित सभी जानकारियां हम आपको एक post के माध्यम से बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं VPN kaise kaam karta hai,VPN ka use kaise kare?

VPN Kya Hai (VPN क्या है?)

VPN kya hai?

VPN (Virtual Private Network) एक प्राइवेट नेटवर्क है जो आपके असुरक्षित नेटवर्क को Safe एंड Secure करने का काम करती है, वीपीएन की मदद से आप अपने वास्तविक Location और identity को दूसरों से छुपा सकते हैं |

वीपीएन नेटवर्क एक का यूज ज्यादातर बड़े-बड़े कंपनी की Website Organisations, सरकारी Agencies, Aducational institutions और Corporation वाले जैसे लोग करते हैं ताकि वो अपने महत्वपूर्ण Data को Unauthorized users से बचा कर रख सके इसलिए VPN का यूज किया जाता है क्योंकि यह पूरी तरह से Secure and Safe होता है यहाँ पर आपके डाटा को गुप्त रखा जाता है जिससे कोई भी हैकर्स आपके पर्सनल डाटा तक नहीं पहुंच पाते हैं और आपका डाटा सुरक्षित रहता है |

वीपीएन का Full Form क्या है?

वीपीएन (VPN) का full फॉर्म यानि पूरा नाम Virtual Private Network है |

VPN कैसे काम करता है

How VPN Works in Hindi- VPN को simple भाषा में समझने की कोशिश करें तो इसका सबसे अहम कार्य होता है कि users के connection को या फिर वह user इंटरनेट पर जो भी काम कर रहा है उसके डाटाबेस को सुरक्षित रखना एवं इसके अलावा VPN की मदद से हम किसी भी block websites को आसानी से access कर सकते हैं जो website उस देश में पहले से ही ban हो |

यानि मेरे कहने का मतलब है कि जिस website को बैन होने के कारण पहले हम नहीं देख सकते थे उस वेबसाइट को हम VPN की मदद से देख सकते हैं |

जब हम अपने computer या phone के browser में किसी भी वेबसाइट को search करने की कोशिश करते हैं जो कि पहले से ही वह website उस देश में block यानि ban है तब उस समय वह device VPN के साथ connect होकर एक Local Network की तरह काम करना शुरू कर देता है, जिस कारण से आप उस ban वेबसाइट को वीपीएन की मदद से अपने device में access कर पाते हैं |

जब भी कोई users एक देश में रहकर दूसरे देश के VPN से अपने device को connect करके उस block website के server पर VPN के जरिए request भेजता है तब वहाँ से उस website का सारा content और information उस user के device में दिखा देता है क्योंकि वह वेबसाइट उस देश में block नहीं है |

उदाहरण के साथ समझिए- India में Facebook का इस्तेमाल खूब किया जाता है, वहीं पड़ोसी देश China में फेसबुक को बैन किया गया है यानि वहाँ के लोग फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि वहां की internet प्रोवाइडर कंपनी फेसबुक को यूज करने की अनुमति नहीं देती है | ऐसे में अगर वहाँ के लोग facebook का इस्तेमाल करना चाहें तो वो चाइना में ही रहकर VPN की मदद से वो अपने डिवाइस को उस देश के server जहाँ पर फेसबुक बैन न हो जैसे – us, uk, india आदि के server से connect करके facebook का यूज़ कर सकते है |

App Kaise Banaye? मोबाइल से एंड्राइड ऐप कैसे बनाये?
Emoji Kya Hai? इमोजी को हिंदी में क्या कहते हैं?

ऐसे में facebook को यह पता लगेगा वो users चाइना में है क्योंकि उसे लगेगा कि users local network यानि US में है और ना ही उन्हें पता लग पाएगा जो चाइना में फेसबुक को restrictions किए है क्योंकि उन्हें लगेगा कि आपका वो link किसी normal server से बनाया गया है जो चाइना में ही मौजूद है |

VPN का इस्तेमाल करने के लिए internet या फिर प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे free version के तो कुछ paid version के software एवं application मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने computer एवं smartphone दोनों में install करके कर सकते हैं |

वीपीएन कैसे सेट करें?

अब तक हमलोगों ने जाना कि VPN क्या है, वीपीएन कैसे काम करता है, How VPN Works in Hindi, लेकिन अब हमलोग जानेंगे कि वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करें अपने Desktop Computer या Smartphone में |

अपने Computer में VPN को Set कैसे करें?

यदि आप VPN को अपने Computer में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Computer में Opera Developer Software को download करके उसको install करना होगा तो आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया- Best Windows VPN Software in hindi.

Step #1. Opera Software को download करके Install कर लेने के बाद आपको Opera Browse को Open करना है, अब इसमें आपको उपर की Side में, Menu का एक Option दिखेगा उस पर आपको Click करना है फिर Setting पर Click करना है |

Step #2. Setting वाले option पर click करने के बाद आपके सामने Privacy And Security का option दिखेगा, आपको उस पर Click करना है Click करने के बाद आपको VPN का Option नज़र आएगा, वहां पर आपको Enable VPN पर Tick करके उसे Enable कर लेना है |

Step #3. VPN option को Enable कर लेने के बाद आपके Opera Browser में VPN Activate हो जाएगा, अब आप इसमें सभी उस blocked Website को open करके देख या पढ़ सकते है |

Step #4. जब Opera Browser में आप URL को open करेंगे तो उस URLमें VPN लिखा हुआ दिखाई पड़ सकता है, आप जब चाहे उस पर click करके On/ Off कर सकते है एवं साथ में Location भी जब चाहें जहाँ चाहें बदल सकते हैं |

Computer के लिए Best Windows VPN Software in hindi

वैसे तो आपको Internet पर ढेर सारे VPN software मिल जाएगें, लेकिन मैंने आपको नीचे Best Windows VPN Softwares की एक लिस्ट दी हुई है जिन्हें आप अपने Windows 10 कंप्यूटर में install कर सकते हैं और अपने identity को दूसरों से छिपा सकते हैं |

ध्यान दीजिये यहाँ पर दी गई लिस्ट में VPN Service दोनों यानि Free और Paid हैं, इसलिए अगर आप एक normal user हैं तो आप Free वाला VPN Service का इस्तेमाल कर सकते हैं |

  • CyberGhost
  • Finch VPN
  • Hotspot Shield
  • OpenVPN
  • Windsribe
  • Surf Easy

SmartPhone या Mobile में VPN कैसे Set करे?

यदि आप अपने SmartPhone में VPN को Set यानि use करना चाहते है तो आप इसके लिए आपको अपने Mobile से Playstore (Android) या AppStore (iOS) से उस VPN App को download करके फिर उसे install करके आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

1. सबसे पहले आपको अपने Smartphone में किसी एक VPN App को download करना होगा , जैसे की Windscribe, एवं उसे अपने Mobile में download करके Install कर लें |

2. Install कर लेने के बाद अब आपको उस App को Open करना है, फिर उसमें अपने हिसाब से Location को Set करना है, ऐसा कर लेने के बाद अब आपको सामने दिख रहे Connect पर Click करना है |

3. Connect पर Click करते ही आपके SmartPhone में VPN network activate हो जायेगा |

SmartPhone के लिए Best Android VPN Apps कौन सा हैं?

यहाँ पर मैंने आपको नीचे कुछ Best Android VPN Apps की एक Lists दी हुई है, जिसमें से आप अपने जरुरत के हिसाब से किसी एक Android App को install करके यूज़ कर सकते हैं |

  • ExpressVPN
  • Windscribe
  • NordVPN
  • SaferVPN
  • Tiger VPN
  • Buffered VPN

VPN यूज़ करने के फायदे –

  • VPN को use करने का सबसे पहला फायदा है कि आप इस वीपीएन की मदद से किसी भी block website को open कर सकते हैं |
  • वीपीएन की मदद से आप अपने कंट्री की लोकेशन को चेंज कर सकते हैं यानि आप अपने ही देश में रहकर किसी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करके देख सकते हैं किसी दूसरे कंट्री के server से connect करके |
  • आप कई बार WiFi connection का इस्तेमाल करते होंगे ऐसे में आप VPN service की मदद से आप खुद की identity को छुपा सकते हैं और safely browse कर सकते हैं |
  • यदि आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आपको कोई website का इस्तेमाल करने से रोकता है तब आप VPN services का इस्तेमाल करके किसी भी block website या फिर किसी anonymously files को डाउनलोड कर सकते हैं |
  • जब भी हम किसी VPN service का यूज करते हैं तो सारा कनेक्शन इंक्रिप्ट हो जाता है इसलिए आप इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप हैकर से बच सकते हैं |

VPN यूज़ करने के नुकसान –

  • जितने भी सारे VPN होते हैं उनमें से ज्यादातर reliable VPN free नहीं होते हैं |
  • VPN use करने का सबसे बड़ा नुकसान यह भी है कि आप सभी VPN service providers पर trust नहीं कर सकते क्योंकि अपने profit के लिए वह आपके इम्पोर्टेन्ट डाटा को किसी दूसरे लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं |
  • अगर आप VPN का इस्तेमाल करके internet चला रहे हैं तो आपको इंटरनेट की speed slow मिलेगी |
  • अगर आप free वाले वीपीएन सर्विस का use कर रहे है तो आपके डाटा को hackers चुराकर और अपनी पहचान को छुपाने में कामयाब भी हो सकते हैं |

20+ लड़की से बात करने वाला ऐप्स – Ladki Se Baat Karne Wala Apps
Meme कैसे बनाये? – How to Make a Meme

Conclusion –

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह VPN क्या है और इसे कैसे Use करें? जरूर आपको पसंद आई होगी एवं इसके साथ ही आपको VPN क्या है मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे यूज़ करते है ? उसके  के बारे में भी सारी जानकारी आपको हमारे इस post के माध्यम से मिल गई होगी तो इस post को अपने दोस्तों में share जरूर कीजिए |

VPN क्या है VPN के फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी आपको कैसी लगी हमें comment box में भी जरूर बताएं एवं इस topic से related आपका कोई सवाल है तो भी हमें comment box में जरूर बताएं मैं आपको यकीन दिलाता हूँ की मैं आपकी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा |

आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!

आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं Blogging करने के साथ-साथ Youtuber भी हूँ | इस Blog में मैं Tech news, Blogging, SEO, Internet, Earn money, Job और Facebook जैसे अनेक Topic पर पोस्ट लिखता हूँ | blogger पर मेरा मेन मकसद है कि मैं आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दूँ ताकि आप Technology के क्षेत्र में पीछे ना रहें |

Leave a Comment