हेलो दोस्तों, आप सभी का हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है | आज हम लोग इस ब्लॉग पोस्ट में जानने वाले हैं कि आप Youtube Subscriber को Hide कैसे करें? या फिर यूं कहें कि Subscriber कैसे छुपाए?
आपने अभी-अभी एक नया Youtube Chanel बनाया है और सेटिंग एवं वीडियो अपलोड करने के बाद आपके मन में पहला सवाल आया होगा कि youtube channel के सब्सक्राइब को hide कैसे किया जाता है | चैनल पर से अपने youtube सब्सक्राइबर्स को hide करना बहुत ही आसान है तो आइए जानते हैं नीचे स्टेप बाय स्टेप करके एवं साथ में यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि subscribers को hide करने से हमें क्या फायदे एवं नुकसान है how to hide subscriptions on youtube in hindi
YouTube Channel Ke Subscribers Ko Hide Kaise Kare
शुरू शुरू में आपके youtube channel पर 0 subscribers या फिर ज्यादा से ज्यादा 10, 20 ही सब्सक्राइबर ही होते हैं | जब कोई व्यक्ति आपके यूट्यूब वीडियो को देखता है उससे पहले आपके youtube channel में कितने subscribers है उसे देखता है और कम सब्सक्राइबर्स होने के बाद भी अगर उसे आपका वीडियो अच्छा लगा होगा भी तो वह आपके youtube channel को subscribe नहीं करता क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है आपके चैनल पर कम सब्सक्राइबर्स होना |
कम सब्सक्राइबर होने के कारण वह आपके चैनल को subscribe करने में परहेज करता है, उस स्थिति में बहुत ही जरूरी हो जाता है कि आप अपने यूट्यूब के सब्सक्राइबर को हाइड कैसे करें, how to hide subscribers on youtube in hindi
YouTube Subscribers को Hide करने के फायदे
यूट्यूब सब्सक्राइबर्स को हाइड हमें क्यों करना चाहिए मान लीजिए आपके वीडियो को कोई viewers प्ले करके देखता है तो उससे पहले उसका पहला ध्यान आपके सब्सक्राइबर्स पर जाता है |
मगर आपने सब्सक्राइबर्स को हाइड करके रखा है तो viewers आपके सब्सक्राइबर्स को देख नहीं पाएगा और उसका ध्यान यहाँ से हटकर आपके वीडियो पर जाएगा और अगर आपका वीडियो अच्छा होगा तो उस वीडियो को पूरा फुल watch करेगा |
YouTube Subscribers को Hide करने के नुकसान
अगर आपके चैनल पर अच्छा-खासा सब्सक्राइबर से है और अभी तक आपने subscribers को hide करके रखा है तो यह आपके लिए बहुत ही बड़ा नुकसानदायक साबित हो सकता है |
क्योंकि कोई भी कंपनी किसी चैनल को Sponsor करती है उस चैनल के subscribers और views को देखकर | उस स्थिति में आप sponsorship को लेने में वंचित रह सकते हैं जो आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा |
YouTube सब्सक्राइबर को Hide कैसे करें |
फायदे और नुकसान जानने के बाद अब नीचे step by step करके जानते है कि YouTube Channel Me Subscribers Ko Hide Kaise Kare
Step 1.
सबसे पहले आप Chrome या Firefox Browser को अपने डेस्कटॉप में ओपन कीजिए |
Step 2.
उसके बाद आपको गूगल के सर्च बॉक्स में Youtube.com लिखकर सर्च करना है | सर्च करने के बाद आपको Youtube में अपने अकाउंट से लॉग इन करके Right साइड में icon पर क्लिक करके “Youtube studio” को ओपन करना है |
Step 3.
Youtube Studio पर क्लिक करते ही आप यूट्यूब स्टूडियो के होम पेज पर आ जाएंगे, यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड में “Setting” का icon दिखेगा उस सेटिंग वाले आइकन पर क्लिक कीजिए |
Step 4.
जब आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया Pop Up Open होगा | उसमें आपको “Channel”पर क्लिक करना है फिर “Advanced Setting” पर क्लिक करना है | ( नीचे आप फोटो में देख सकते हैं )
Step 5.
उसके बाद आपको नीचे Scroll करना है और यहाँ पर आपको “Subscriber Count” का ऑप्शन दिखेगा | यहाँ पर पहले से ही tick किया होगा आप इसे untick करके Save कर लीजिए | (ऊपर आप फोटो में देख सकते हैं )
☛ YouTube Channel Ko Delete Kaise Kare?
☛ Instagram Reels Video Viral कैसे करें?
इतना करते ही आपके Youtube Channel से subscribers hide हो जाएगा। अब आपके अलावा आपके Channel के Subscribers को कोई देख नहीं पाएगा।
Conclusion
तो इस पोस्ट में हमलोगो ने जाना की Youtube Subscriber को Hide कैसे करें? साथ में यह भी जाना की subscribers को hide करने से हमें क्या फायदे है और क्या नुकसान है | अगर आपका कोई Friend है और वो भी अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को हाईड करना चाहते है तो आप ये स्टेप्स अपने Friend को बता सकते है और उनकी मदद कर सकते है।
इससे सम्बन्धित आप कुछ पूछना चाहते हैं या फिर आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट में ज़रुर बताए। आगे भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे Techify ideas पर, धन्यवाद!